New Bijli Connection Status Bihar 2024: कैसे चेक करें बिहार बिजली कनेक्शन का स्टेटस ? | New |@nbpdcl.co.in

New Bijli Connection Status Bihar 2024: बिहार सरकार के द्वारा संचालित हर घर बिजली योजना के माध्यम से राज्य के प्रत्येक गांव में बिजली पहुंचने का कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा हैं।  ऐसे में अगर आपने भी न्यू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया है तो  आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन New Bijli Connection Status  चेक कर सकते हैं।  इसके लिए सर्वप्रथम आपको बिहार विद्युत विभाग के जारी किया गया ऑफिशल पोर्टल  SBPDCLऔर   NBPDCL पर आपको जाना होगा।   पहले के समय बिजली कनेक्शन और स्टेटस चेक करने के लिए आपको सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे जिससे आपका काफी समय बर्बाद होता था। इन सब समस्याओं को देखते हुए  बिहार विद्युत विभाग ने New Bijli connection Status | Apply New bijli connection bihar  यह सर्विस ऑनलाइन उपलब्ध करवाई हैt ताकि राज्य का कोई भी  बिजली उपभोक्ता बिजली संबंधित आवश्यक सेवा का लाभ ऑनलाइन तरीके से उठा सके। ऐसे में यदि आप भी न्यू बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार (  New Bijli Connection Status Bihar 2024) चेक करना चाहते हैं’ परंतु प्रक्रिया के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो आज के लेख में  New Bijli Connection Status Bihar से संबंधित जानकारी आपसे शेयर करेंगे आर्टिकल पर बने रहिएगा  चलिए जानते हैं-

Bijli Connection Status Bihar:

आर्टिकल का प्रकारबिजली कनेक्शन
आर्टिकल का नामBijli Connection Status Bihar
साल2023
कौन चेक कर सकता हैबिहार के रहने वाले लोग
प्रक्रियाऑनलाइन

Also Read: कानपुर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?

NBPDCL बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार कैसे चेक करे

●  सबसे पहले आपको NBPDCL official website पर विजिट करें

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको For Latest Tender” के सेक्शन में “For Suvidha Consumer Activities, Click here  का विकल्प दिखाई देगा. उस पर आपको क्लिक करना है

●  अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको दो प्रकार के ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे

●   अपने नए विधुत सम्बंधित आवेदन की स्थिति जानें (LT)

●   अपने नए विधुत सम्बंधित आवेदन की स्थिति जानें (HT) उनमें से एक का चयन करेंगे

●  अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको अपना रिक्वेस्ट नंबर डालना होगा रिक्वेस्ट नंबर का मतलब होता है कि जब आपने नया बिजली भी लेने के लिए आवेदन किया था तो आपको वहां पर एक एप्लीकेशन नंबर पर आप होगा उसका ही डिटेल यहां पर आपको डालना है

●   अब आप को view status के ऑप्शन क्लिक करना होगा

●  जिसके बाद आपके सामने बिजली बिल कनेक्शन स्टेटस पूरा विवरण आ जाएगा

●  इस तरीके से ही आप NBPDCL बिजली कनेक्शन स्टेटस घर बैठे चेक कर सकते हैं

Also read: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने के टैक्स बेनिफिट्स, आज ही उठाएं इस योजना का लाभ

SBPDCL बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार कैसे चेक करे

●   पहले आपको SBPDCL के official website  पर विजिट करें

●   अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●   यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा यानी जब आपने बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया था तो आपको लास्ट में एक का रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हुआ था उसका ही विवरण यहां पर देना है

●  अब आप को सम्मिट बटन पर क्लिक करना है

●  जिसके बाद SBPDCL बिजली कनेक्शन स्टेटस का पूरा विवरण आपके सामने आ जाएगा

Also read: बिजली बिल ज्यादा आने पर शिकायत कहां करें?

NBPDCL Contact details

NBPDCL विभाग से अगर आप कोई भी शिकायत या अपनी कोई भी बात करना चाहते हैं तो उसके कांटेक्ट डिटेल के बारे में हम आपको नीचे विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं जिसके माध्यम से आप उन्हें आसानी से संपर्क कर सकते हैं

Helpline Number (Toll-Free):1912, 0612 2504745
Address:Third Floor, Vidyut Bhawan, Bailey Road, Patna- 800001
Email ID:nbpdclgmhr@gmail.com

Also read: यूपी झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2023

SBPDCL Contact Details

SBPDCL Contact डिटेल के बारे में हम आपको नीचे विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से साउथ बिहार विद्युत विभाग से संपर्क कर सकते हैं अगर आपको कोई समस्या या शिकायत हो तो:-

Toll Free Helpline Number:1912
Managing Director Phone No:0612-2504045
Email:gmhrsbpdclvill@gmail.com
Admin, GM, HR:7763813831
Address:Second Floor, Vidyut Bhawan Bailey Road, Patna

Bijli Connection Status Bihar महतवपूर्ण लिंक 2024 

Apply OnlineNBPDCL | SBPDCL
Check Status Direct LinkCheck Now
Bihar Bijli Bill Pay Mobile AppClick Here
Suvidha Mobile AppVisit now
GuidelinesNBPDCL | SBPDCL

FAQ’s 

Q.बिहार में नया बिजली कनेक्शन स्टेटस कैसे करें?

Ans. यदि आपने नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया है तो आप आसानी से बिजली कनेक्शन कैसे चेक कर सकते हैं सबसे पहले आपको कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है वहां पर आपको होम पेज में for Suvidha Consumer Activities के विकल्प पर क्लिक करे उसके बाद आपको आवेदन चेक करें कि ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर आप अपना रिक्वेस्ट नंबर यहां डालेंगे और सबसे आखिर में  View Status पर क्लिक कर बिहार में नया बिजली कनेक्शन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Q. मैं अपने बिजली आवेदन की स्थिति की जाँच कैसे करू?

Ans.अपने बिजली का आवेदन चेक करने के लिए उस बिजली कंपनी के अधिकारिक पर जाए और  आवेदन स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे फिर आप अपना रिक्वेस्ट नंबर डालेंगे या आप नजदीकी विद्युत केंद्र में जाकर भी बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Q. बिहार नई बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक करने की टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans. नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार चेक करने की टोल फ्री नंबर 1912 है. इस नंबर पर कॉल कर अपने बिजली कनेक्शन से जुड़े जानकारी  प्राप्त कर सकते हैं। 

Leave a Comment