Bijli Bill Jyada Aane Par Kya Kare: जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में हम सभी लोग अपने घर में बिजली का इस्तेमाल करते हैं और महीने में बिजली का बिल भी भुगतान करते हैं’ लेकिन कई बार तकनीकी खराबी के कारण आपका बिजली बिल ज्यादा आता है | इसके अलावा भी कई प्रकार के कारण है | जिससे हमारा बिजली का बिल ही अधिक आता है | यही वजह है कि बिजली का बिल भुगतान करने में आपको कई प्रकार के प्रकार के परेशानी का सामना करना पड़ता है | ऐसे में अगर आपका भी बिजली बिल ज्यादा आ रहा है तो आप उसे कम कैसे कर सकते हैं उसकी क्या प्रक्रिया होगी? अगर आप उसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में Bijli Bill Jyada Aane Par Kya Kare संबंधित चीजों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे इसलिए हमारा लेख आखिर तक पढ़े-
बिजली बिल ज्यादा आने का कारण | Bijli Bill Jyada Aane Ka Reasion
बिजली बिल अधिक आने के दो प्रमुख कारण है | जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-
बिजली मीटर में खराबी | Bijli Meeter Kharabi
आपके बिजली मीटर में अगर खराबी है तो आप का बिजली बिल महीने में अधिक आएगा | इसलिए अगर आपका भी बिजली बिल लगातार अधिक आ रहा है तो आप तुरंत अपने मीटर की जांच करवाएं ‘क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि तकनीकी खराबी से आपका बिजली मीटर खराब रहता है | ऐसे में जब आपके बिजली मीटर रीडिंग बिजली व गलत तरीके से बिजली विभाग के पास पहुंचती है जिसके कारण आपका बिल भी अधिक आता है | इसलिए आप अपनी बिजली मीटर की चेकिंग करवाकर मालूम करें कि बिजली मीटर खराब है या नहीं |
Also Read: यूपी झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2023
उपयोग किये जा रहे उपकरण द्वारा ज्यादा बिजली खपत
हम सभी लोग अपने घर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में अगर आप का बिजली बिल अधिक आ रहा है तो इसकी सबसे प्रमुख वजह हो सकती है | आप जो भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी बिजली की खपत अधिक है | इसलिए आप अपने घर में जो भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रयोग में ला रहे हैं उन सब की बिजली की खपत की जांच करवाएं सबसे महत्वपूर्ण बात है कि आप सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल काफी सावधानी पूर्वक करें अगर जरूरत ना हो तो उन्हें बंद करके रखें ताकि आप बिजली की खपत को कम कर सकें |
Also Read: बिजली बिल में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
बिजली बिल कम कैसे करे | Bijli Bill Kam Kaise Kare
● अधिक स्टार रेटिंग वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल करें।
● Ac को कम तापमान में चला है और जरूरत पड़े तो उसे बंद करके भी रखें।
● घरेलू बिजली उपकरण का प्रयोग कम करें।
● पंखा और लाइट का दुरुपयोग ना करें।
● LED बल्ब का इस्तेमाल करें।
● फ्रिज का इस्तेमाल अच्छी तरह से करें।
● कंप्यूटर और टीवी का दुरुपयोग ना करें।
● सोलर पैनल का उपयोग करें।
Also Read: बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें
बिजली बिल की शिकायत कहां करें?
बिजली का बिल अगर आपका अधिकार है तो इसकी शिकायत नजदीकी विद्युत केंद्र में कर सकते हैं जहां से आपने बिजली का कनेक्शन लिया है इसके अलावा सरकार के तरफ से टोल फ्री नंबर1912 जारी किया गया है। जिस पर फोन कर आप इस बात की शिकायत कर सकते हैं कि आपका बिजली का बिल लगातार अधिक आ रहा है ताकि बिजली विभाग के अधिकारी आकर आपके घर में लगे मीटर की जांच कर सके और बता सके कि आपका बिजली बिल अधिक आने के क्या कारण है? इसके अलावा आप ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भी बिजली बिल की शिकायत कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं।
● सबसे पहले official websiteविजिट करना होगा।
● पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
● इसके बाद आप को यहां पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें का एक ऑप्शन मिलेगा। जिसमें आपको ऑनलाइन कंप्लेंट पर क्लिक करना होगा।
● इस तरीके से आप ऑफिशल वेबसाइट???? के माध्यम से भी अपना शिकायत यहां पर दर्ज करवा सकते हैं
बिजली बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें?
सेवा मे,
श्रीमान सहायक अभियंता
(विद्युत विभाग का नाम लिखें)
(शहर तथा जिला, राज्य का नाम लिखे)
विषय: बिजली बिल अधिक आने का शिकायत पत्र।
महोदय,
सेवा में सविनय निवेदन है की मेरा नाम सुरेश कुमार पांडे है, और मैं पश्चिम बंगाल का निवासी हूँ। इस शिकायत पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ की मेरा बिजली का बिल इस बार अधिक आ गया है। इसका प्रमुख कारण है कि मीटर में तकनीकी खराबी होने के कारण मेरे घर में लगा हुआ बिजली का मीटर वर्तमान में 500 मिनट बता रहा है। लेकिन आपने जो बिल जारी किया है उसमें आपने 650 यूनिट लिखे हैं। जिसके कारण मेरा बिजली का बिल अधिक है
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे बिजली बिल में जल्द से जल्द सुधार करने की कृपा करें। ताकि मैं बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए मैं अपने बिजली बिल का भुगतान यथाशीघ्र कर सकूं |
आपका विश्वासी
नाम:- सुरेश कुमार पांडे( यहां पर आप अपना नाम डालेंगे)
मीटर नंबर:- ( अपना मीटर का नंबर लिखे)
पता:- ( पूरा पता लिखे )
मोबाईल नंबर:- ( अपना मोबाईल नंबर लिखे)
हस्ताक्षर:- ( शिकायतकर्ता अपना हस्ताक्षर करे)
दिनांक:- ( शिकायत लिखने की तारीख)
Bijli Bill Complaint Application PDF Download
How to Complaint Online For Excessive Electricity Bill
बिजली का बिल अधिक आया है और आप ऑनलाइन तरीके से उसकी शिकायत करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया हमने आपको आर्टिकल में बताया है कि आप शिकायत पत्र लिखकर बिजली विभाग में जमा कर सकते हैं | इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर पर भी फोन कर अपनी शिकायत यहां पर दर्ज करवा सकते हैं इसलिए हम कह सकते हैं कि बिजली बिल अधिक आने पर आप कई तरीकों से अपना शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।