PhonePe से ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें | PhonePe से बिजली बिल कैसे भरें

बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने उपभोग की गई बिजली का भुगतान करना होता है। आमतौर पर बिजली का भुगतान विधुत वितरण कंपनी के sub-station, vidyut grade पर जाकर करना होता था। धीरे धीरे digitization को देखते हुए सभी विधुत वितरण कंपनियों ने Online माध्यम से Bijli Bill Payment स्वीकार करना शुरू कर दिया है। आप भी phonepe-se-bijli-ka-bill-kaise-bhare घर बैठे बिजली बिल जमा करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा हैं। बिजली उपभोक्ता अब घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान (Online Bilji Bill Payment) कर सकेंगे जिसमें  Official Website, UPI, Mobile App, Paytm, Google Pay के माध्यम से भुगतान स्वीकार किया जाएगा।

आइए जानते हैं, ऑनलाइन phonepe-se-bijli-ka-bill-kaise-bhare? बिजली बिल को UPI एप्लीकेशन से कैसे जमा कर सकते हैं? घर बैठे बिजली बिल का भुगतान कैसे करें? क्या ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करना सुरक्षित है? बिजली बिल को ऑनलाइन PhonePe जमा करने से संबंधित संपूर्ण विवरण लेख में दिया जा रहा है। इसलिए अंत तक लेख में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

PhonePe-se-bijli-ka-bill-kaise-bhare

बिजली उपभोक्ताओं की गई बिजली का भुगतान पहले ऑफलाइन माध्यम से किया करते थे। जिसमें नजदीकी E-Mitra, विद्युत वितरण कंपनी के sub-station तथा विधुत ग्रेड (electricity grade) पर किए जाते थे। जैसे-जैसे Payment प्रक्रिया ऑनलाइन होती जा रही है। वैसे बिजली बिल को भी अब ऑनलाइन जमा करना बहुत आसान हो गया है। Domestic electricity bill उपभोक्ता, industrial electricity bill तथा commercial electricity bill को भी ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाना शुरु हो चुका है। Online माध्यम से बिजली बिल जमा करने के लिए विधुत वितरण कंपनियों द्वारा Official Website तथा Mobile Application और UPI App द्वारा Payment स्वीकार किया जाने लगा है। विधुत कंपनी के Official Portal पर Visit करके आसानी से बिजली बिल को जमा किया जा सकता है।

बिजली बिल का भुगतान करने के अन्य ऑनलाइन तरीके | Other Online Ways to Pay Electricity Bill

विद्युत उपभोक्ता उपभोग की गई बिजली का भुगतान अब ऑनलाइन माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान करने के लिए निम्न तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है:-

  • ऑफिशल वेबसाइट | Official Website
  • मोबाइल एप्लीकेशन | Mobile Application  
  • यूपीआई एप्लीकेशन | UPI Application (PhonePe) 
  • बिलडेस्क ऑनलाइन पेमेंट सर्विस | BillDesk Online Payment Service
  • इन सभी माध्यम से बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।

PhonePe से बिजली बिल का भुगतान कैसे करें | How to Pay Electricity Bill with PhonePe

PhonePe एक mobile UPI application है। जो कि सभी प्रकार के पेमेंट  भुगतान करने तथा Payment Recive करने में उपभोक्ता की सहायता के लिए तलब किया गया है। PhonePe के माध्यम से आप बिजली बिल का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। चाहे वह Domestic बिजली बिल हो, Industrial बिजली बिल हो, व्यवसायिक बिजली बिल हो, PhonePe से बिजली बिल का भुगतान करने से पहले आप नीचे जी की प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

  • अपना अकाउंट क्रिएट करें।
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट पर क्लिक करें।
Bijli Bill Payment From PhonePe
  • अपने विद्युत वितरण क्षेत्र तथा कंपनी का चुनाव करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, खाता नंबर KN नंबर दर्ज करें।
  • यहां पर दिए गए विवरण के अनुसार बिजली उपभोक्ता का नाम दिखाई देगा।
  • कितना अमाउंट आपको बिल भुगतान करना है। यह आपको दिखाई देगा।
  • बिल पेमेंट पर क्लिक करें।
  • बिल अमाउंट दर्ज करें।
  • अपना UPI पासवर्ड दर्ज करें।
  • आपका बिजली बिल सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा।

ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने की प्रक्रिया | Online electricity bill payment process

विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा ऑनलाइन बिजली बिल को जमा करने संबंधी  सेवाओं को शुरू करते हुए ऑफिशल वेबसाइट मोबाइल एप्लीकेशन तथा billdesk.com सर्विस का उपयोग करने हेतु उपभोक्ताओं का आह्वान किया जाता है। ऑफिशल वेबसाइट के अलावा billdesk.com वेबसाइट पर भी बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।

ऑफिशल वेबसाइट से बिजली बिल का भुगतान कैसे करें | How to pay electricity bill from official website

विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लांच की गई Official Website उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने का विकल्प दिया जाता है। इसे विकल्प का उपयोग करके उपभोक्ता नियमित रूप से अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। ऑफिशल वेबसाइट पर बिजली बिल जमा करने से पहले आपको यह जानना होगा कि आप किस क्षेत्र के बिजली विद्युत वितरण कंपनी से जुड़े हुए हैं, तथा कौन सी कंपनी द्वारा आपको बिजली बिल का भुगतान किया जाता है। जैसे राजस्थान में 5 जिलों में बिजली विद्युत वितरण कंपनी या क्रियान्वित है जैसे कि

  • जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ( JVVNL)
  • जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVL)
  • अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड(AVVNL)
  • कोटा विद्युत वितरण सर्विस

इन सभी कंपनियों के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके आप बिजली बिल को जमा कर सकते हैं।

FAQ’s phonepe-se-bijli-ka-bill-kaise-bhare

Q. ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कैसे करें?

Ans. ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट मोबाइल एप्लीकेशन billdesk.com, UPI एप्लीकेशन के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है।

Q. PhonePe से बिजली बिल का भुगतान कैसे करें?

Ans.  PhonePe के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करना बहुत ही आसान है। यदि आप PhonePe का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो पहले इसे इंस्टॉल कर ले।  इंस्टॉल करने के पश्चात रजिस्ट्रेशन करते समय अपने अकाउंट नंबर को लिंक कर ले। बिजली बिल का भुगतान करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी बिल पर क्लिक करें। विद्युत वितरण कंपनी का चयन करें। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, KN नंबर दर्ज करें, सबमिट करने के पश्चात आपके सामने बिजली बिल उपभोक्ता का नाम दिखाई देगा। तथा जमा करने की राशि भी दिखाई देगी और यहां पर आप बिल भुगतान की अंतिम तिथि भी देख सकते हैं। संपूर्ण विवरण सबमिट करने के पश्चात यूपीआई पासवर्ड दर्ज करें। आपका बिजली पेमेंट जमा होते ही आपको तुरंत SMS प्राप्त होगा।

Q. बिलडेस्क से बिजली बिल कैसे जमा करें?

Ans. बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन करने से संबंधित सबसे सुरक्षित तरीका billdesk.com पर मौजूद है। billdesk.com पर सभी प्रकार के पेमेंट किए जा सकते हैं। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान भी किया जा सकता है।

Q. ऑफिशल वेबसाइट पर बिजली बिल कैसे जमा होता है?

Ans. बिजली बिल का भुगतान ऑफिशल वेबसाइट पर करने से पहले आपको अपने क्षेत्रीय बिजली सप्लाई कंपनी के बारे में पता करना होगा। यदि आप पहले से जानते हैं तो इसकी वेबसाइट पर विजिट करें और  बिल पेमेंट सेवाओं को चुने।  अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें अमाउंट दर्ज करें और सबमिट कर दें और OTP सत्यापन के बाद आप का बिजली बिल जमा कर दिया जाएगा।

Leave a Comment