How to Change Name in Electricity Bill After Death : मृत्यु के बाद कैसे बदलें बिजली बिल में नाम, इस लेख में जाने आसान तरीका

मृत्यु के बाद बिजली बिल में नाम कैसे बदलें: How to change name in electricity bill after death : मृत्यु के बाद बिजली बिल में नाम कैसे बदलें) जैसा कि आप जानते हैं कि हम सभी के घर में बिजली का कनेक्शन एक  विशेष व्यक्ति के नाम पर होता है ऐसे में अगर उस व्यक्ति की घर में मृत्यु हो जाए तो आपको बिजली बिल में उस व्यक्ति का नाम हटाकर नए व्यक्ति का नाम सम्मिलित करना होता है ऐसे में मृत्यु के बाद बिजली बिल में नाम कैसे बदलेंगे उसकी प्रक्रिया के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको  How to change name in electricity bill after death  से संबंधित चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसलिए आप हमारा लेख आखिर तक पढ़े:-

How to Change Name in Electricity Bill After Death  

आर्टिकल का प्रकारबिजली बिल
आर्टिकल का नाममृत्यु के बाद बिजली बिल में नाम कैसे बदले
साल2024
कौन बदल सकता हैजिन्होंने बिजली का कनेक्शन लिया है
प्रक्रियाऑनलाइन

Also Read: बिहार बिजली कनेक्शन का स्टेटस कैसे चेक करें?

बिजली बिल में नाम कैसे बदलें in Rajasthan

आप राजस्थान के रहने वाले हैं और बिजली बिल में नाम बदलना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसके लिए  आपको एनर्जी की बिजली विभाग में जाना होगा वहां पर आपको बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त होगा उसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आपसे मां की जाएगी उसका विवरण देंगे और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच कर कर बिजली विभाग में जमा कर देंगे जिसके बाद आपके बिजली बिल में उस व्यक्ति का नाम बदल दिया जाएगा जिसकी मृत्यु हो गई है और नए व्यक्ति के नाम पर नया बिजली बिल जारी किया जाएगा |

राजस्थान बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

●    कंज्यूमर नंबर

●    बिजली बिल  ओरिजिनल

●   संपत्ति का मालिकाना हक उसका प्रमाण पत्र

●   पासवर्ड साइज का फोटोग्राफ

●   आधार कार्ड

●   निवास प्रमाण पत्र अटेस्टेड किया हो

●   रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

Also Read: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने के टैक्स बेनिफिट्स, आज ही उठाएं इस योजना का लाभ

मृत्यु के बाद बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

●   उपभोक्ता संख्या।

●  इलेक्ट्रिसिटी बिल ओरिजिनल

●  संपत्ति का मालिकाना हक का प्रमाण पत्र।

●   पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ।

●   आधार कार्ड।

●   अटेस्टेड निवास प्रमाण पत्र पहचान पत्र की एक कॉपी।

●   स्टाम्प पेपर पर क्षतिपूर्ति बांड।

●   दूसरे आवश्यक डॉक्यूमेंट जो आपसे मांगे जा सकते हैं |

Also Read: बिजली बिल ज्यादा आने पर शिकायत कहां करें?

मृत्यु के बाद बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन कैसे करें ?

●   सबसे पहले आपको नजदीकी विद्युत विभाग के कार्यालय में जाना होगा।

●   यहां पर आपको नाम बदलने का एक आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा जहां पर आपको जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे

●   इसके बाद आपको आवेदन पत्र के साथ कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट अटैच करना होगा

●   जिसके बाद आपको यहां पर आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा भुगतान आप  यहां पर यूपीआई एप्स या ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

●   इसके बाद आप अपना आवेदन पत्र यहां पर जमा कर देंगे।

●   अब बिजली अधिकारियों के द्वारा आपके द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन किया  जाएगा

●  अब बिजली विभाग के द्वारा एक लाइनमैन आपके पते पर भेजा जाएगा वेरिफिकेशन करने के लिए।

●  इसके बाद लाइनमैन आपको मीटर के सेटिंग के बारे में  पूछेगा उसका विवरण देना

●  इस प्रकार आप आसानी से मीटर में मृत्यु नाम बदल सकते हैं।

Also Read: यूपी झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2024

बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन ( Letter Format in PDF)

सेवा में,

मुख्य अभियंता,

बिजली विभाग (बिजली कंपनी का नाम लिखें),

दिल्ली

 विषय: बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र

माननीय महोदय/महोदया,

मेरा नाम राजीव कुमार सिंह  है। मैं सिवान बिहार का स्थाई निवासी हूँ। मैं आपके बिजली कंपनी का एक उपभोक्ता हूं और मेरा उपभोक्ता नंबर  12345 है (अपना उपभोक्ता नंबर लिखें)। मैं अपने बिजली बिल में नाम बदलना चाहता हूं मेरा बिजली बिल मेरे पिताजी के नाम पर था लेकिन उनकी मृत्यु हो गई है( यहां पर आप बिजली बिल में नाम बदलने का कारण लिखेंगे)   ऐसे में मैं अपने बिजली बिल में नाम बदलना चाहता हूँ। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि बिजली बिल पर मेरा नाम बदलने की कृपा करें। आवेदन पत्र के साथ में सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अटैच कर  आपको भेज रहा हूं इसलिए अतः शीघ्र मेरा बिजली बिल में नाम चेंज कर दे |

धन्यवाद

भवदीय

राजीव कुमार सिंह (अपना नाम लिखें)

उपभोक्ता संख्या 12345

दिनांक DD/MM/YY (जिस दिन आवेदन लिखेंगे उस दिन की तारीख यहां पर देंगे) 

बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन PDF Download

Download Now:

बिजली बिल में नाम कैसे बदलें Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के रहने वाले आप निवासी हैं और बिजली बिल में नाम बताना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल हंसाने इसके लिए आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हैं ऑनलाइन के लिए आपको उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जहां से आपने बिजली का कनेक्शन लिया है यहां पर आपको नाम बदलने का लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक कर  जो भी आवश्यक जानकारी है उसका विवरण देंगे और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे ताकि आपके बिजली बिल में नाम बदलने की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके इसके अलावा आप चाहे तो नजदीकी बिजली विभाग में जा सकते हैं जहां से अपने बिजली का कनेक्शन लिया था |  वहां पर भी आपको बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन करना होगा और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट और जानकारी का विवरण देना होगा |  इसके बाद आप अपना आवेदन यहां पर जमा कर देंगे 10 से 15 दिनों के भीतर आप का बिजली बिल में नाम बदल दिया जाएगा और जो नई बिजली बिल जारी होगी उस व्यक्ति के नाम पर जारी होगा है जिस व्यक्ति का आपने नाम बिजली बिल में बदलने के लिए दिया है |

Also Read: ओला इलेक्ट्रिकल स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें

उत्तर प्रदेश बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

●    कंज्यूमर नंबर

●   बिजली बिल  ओरिजिनल

●   संपत्ति का मालिकाना हक उसका प्रमाण पत्र

●   पासवर्ड साइज का फोटोग्राफ

●   आधार कार्ड

●  निवास प्रमाण पत्र अटेस्टेड किया हो

●  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

Leave a Comment