नॉर्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें | North Bihar Bijli Bill Kaise Download Karein (NBPDCL) 

North bihar bijli bill Check : अगर आपने नॉर्थ बिहार बिजली विभाग से बिजली का कनेक्शन लिया है और आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन घर बैठे चेक करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि नॉर्थ बिहार बिजली विभाग के द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट लांच किया गया है |  जिसको विजिट कर कोई भी व्यक्ति अपना बिजली बिल चेक कर सकता है |  इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक 2023 कैसे करेंगे उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे आपसे अनुरोध है कि आर्टिकल को पूरा पढ़े आइए जानते हैं:-

Narth Bihar bijli bill check kaise kare Overview

आर्टिकल का प्रकारबिजली बिल
आर्टिकल का नामनॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक
बिजली बिल कौन चेक कर सकता हैबिहार के नागरिक
चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन
साल2023
वेबसाइटclick here

Also Read: सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना 2023

नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे | North Bihar Bijli Bill Check

नॉर्थ बिहार बिजली बिल अगर आप चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट NBPDCL पर विजिट करना होगा यहां पर आपको बिजली बिल चेक करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक कर कर आप आसानी से अपना बिजली बिल घर बैठे चेक कर सकते हैं |

नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे ऑनलाइन ? (NBPDCL)

●  सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करना होगा।

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर उपभोक्ता संख्या दर्ज करेंगे।

●  जिसके बाद नीचे की तरफ आपका बिजली बिल दिखाई पड़ेगा जिसमें  उपभोक्ता का नाम, बिल माह के साथ बिल अमाउंट दिखाई देगा। इसमें आप चेक कर सकते है कि इस माह आपका कितना बिजली बिल आया है।

●  इस तरीके से आप नॉर्थ बिहार का बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Also Read: बिहार बिजली कनेक्शन का स्टेटस कैसे चेक करें?

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड About (NBPDCL)

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिहार के नोट में जितने भी जिले हैं वहां पर बिजली सप्लाई करने का काम करती है इसकी स्थापना इसका गठन 1 नवंबर 2012 को विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 14 के तहत किया गया था। कंपनी के द्वारा बिहार के 21 जिलों में बिजली सप्लाई करने का काम किया जाता है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

●  Araria

● Bagha

●  Bairgania,

●  Barauli,

●  Barauni,

●  Barsoi,

●   Begusarai,

●  Bettiah,

●   Chhapra,

●   Darbhanga

●  Forbesganj

●   Gogari,

●   Gopalganj

●   Hajipur

●   Katihar,

●  Khagaria,

●   Mahnar Bazar,

●   Motihari

●   Narkatiaganj

●   Purnia,

●   Ramnagar

Also Read:

Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) के द्वारा नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे ? (NBPDCL)

●   सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Bihar Bijli Bill Pay (BBBP) एप्प डाउनलोड करे

●   अब आप इसे ओपन करेंगे जहां पर आपको  Instant Bill Payment का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे

●   इसके बाद आपको कंजूमर आईडी यहां पर दर्ज करनी है

●   जिसके बाद आप Pay Details विकल्प को चुने

●  अब आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा

●  इस तरीके से आप आसानी से Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) के द्वारा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

Also Read:

FAQs: North Bihar Bijli Bill Kaise Check Karein

Q. मैं बिहार में अपना बिजली बिल कैसे चेक कर सकता हूं?

Ans. बिहार में अपना बिजली बिल चेक करने के लिए बिजली कंपनी की वेबसाइट में जाइये। इसके बाद मेनू में बिजली बिल चेक विकल्प को चुनें। फिर अपना मीटर नंबर का उपभोक्ता संख्या एंटर करके सबमिट कीजिये। इस तरह बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है।

Q. मैं NBPDCL रसीद कैसे डाउनलोड कर सकता हूं ?

Ans. NBPDCL रसीद डाउनलोड करने के लिए बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन की वेबसाइट में जाना है। इसके बाद अपना CA नंबर एंटर करें। फिर बिल पेमेंट करें। पेमेंट करने बाद स्क्रीन पर रसीद डाउनलोड का विकल्प आएगा। इसके द्वारा आप रसीद डाउनलोड कर सकते है।

Q. अपना कंस्यूमर आईडी या CA नंबर कैसे प्राप्त करें ?

Ans. कंस्यूमर नंबर या CA नंबर आपके पुराने बिजली बिल में मिलेगा। अगर आपके पास पुराना बिल नहीं है तो आप नजदीकी विद्युत केंद्र में जाकर अपना कंजूमर नंबर प्राप्त कर सकते हैं |

Leave a Comment