Top 10 Water Motor Brands 2024:  खरीदना चाहते हैं वॉटर मोटर? जानिए टॉप टेन वॉटर मोटर ब्रांड कौन-कौन से हैं

Top 10 Water Motor Brands 2024:- भारत के प्रत्येक घरों की वाटर मोटर पंप की जरूरत बन गई है शहर क्षेत्र में बिना वाटर मोटर पंप के पानी की जरूरत को पूरा नहीं कर सकते क्योंकि शहर के क्षेत्र में अधिकतर घर ऊंची ऊंची बिल्डिंग होती है जिसके कारण उसे ऊंची बिल्डिंग के घरों में पानी पहुंचाने के लिए वाटर मोटर पंप की जरूरत पड़ती है तभी जाकर हम लोग अपने दैनिक जीवन में पानी का इस्तेमाल कर सकेंगे इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के सिंचाई के लिए एक जगह से दूसरी जगह तक पानी को ले जाने के लिए वाटर पंप की जरूरत होती है

अर्थात वर्तमान समय में आप लोग कौन सा वाटर मोटर पंप खरीदे यह एक बहुत बड़ा सवाल होता है क्योंकि मार्केट बहुत सारी कंपनी वाटर मोटर पंप की उपलब्ध होती है लेकिन कौन सा कंपनी का वाटर मोटर पंप अच्छा होगा और ज्यादा दिनों तक चलेगा इसकी जानकारी अगर आप लोगों के पास नहीं है तो आप को हमारे साथ आर्टिकल को अंत तक पढ़े मैं आप लोगों को Top Ten Water Motor Brands के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करूंगा

Water Motor Pump कैसे खरीदे?

वाटर मोटर पंप के द्वारा आप आसानी पूर्वक जल को एक जगह से दूसरे जगह ले जा सकते हैं लेकिन जब हम लोग बाजार वाटर मोटर पंप खरीदने जाते हैं तो हम लोगों को समझ में नहीं आता है की कौन सा वाटर मोटर पंप खरीदें तो लिए मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में यह बताता हूं कि जब आप लोग वाटर मोटर पंप खरीदने जाएंगे मार्केट में तो कुछ बातों का ध्यान रखें जो निम्नलिखित है:-

1.Technology (टेक्नोलॉजी)

Technology:-वाटर मोटर पंप  खरीदने से पहले आप लोग इन बातों पर ध्यान रखना काफी जरूरी है की आपके यहां  पानी का अस्तर   कितने  फिट पर है  और आप लोगों को पानी कितने फ्लोर तक लेकर जाना है इन तत्वों का आधार पर आपको यह निर्णय लेना होगा कि आप कितने एचपी का मोटर लेंगे

2. Water Motor Pump Price (वाटर मोटर पंप कीमत)

जब आप लोग जब वाटर मोटर पंप खरीदने के लिए मार्केट जाते हैं तो आप लोगों को वाटर मोटर पंप का कीमत की जानकारी होना काफी आवश्यक है मार्केट में 5000 से लेकर 20000 रुपए तक का वाटर मोटर पंप उपलब्ध है इसमें से आपको अपने बजट के हिसाब से वाटर मोटर पंप का चुनाव करना होगा

3.Technical Specification (टेक्निकल स्पेसिफिकेशन)

आप लोग जब वाटर मोटर पंप खरीदने के लिए मार्केट जाते हैं तो उसे मोटर का एचपी कितना है उसका  पानी का रफ्तार और उसका क्षमता कितनी है साथी साथ उसे वाटर मोटर पंप पर ISI का मार्क है कि नहीं यह देखना है

4. Warranty (वारंटी)

आप लोगों को मोटर वाटर पंप खरीदने से पहले इसकी वारंटी की जानकारी लेना काफी आवश्यक है ऐसे तो प्रत्येक कंपनियां 1 साल की वारंटी देती है बात खराब होने पर आपको पैसा देकर उसकी रिपेयरिंग करवाना होगा |

यह हैं भारत के सबसे पॉपुलर सोलर पैनल जानिए क्या खास हैं इसमें?

5.How to Buy

अगर आप लोगों को मोटर वाटर पंप खरीदना है तो आप अपने नजदीकी मार्केट से ले सकते हैं अन्यथा अगर ऑनलाइन से शॉपिंग करते हैं तो आप फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से ऑनलाइन खरीद सकते हैं

Top 10 Water Motor Brands in India

1 .Crompton

Crompton Water Pump
Crompton:

Crompton:कंपनी की स्थापना सन 1878 में हुई थी क्रॉम्पटन   मोटर वाटर  ब्रांड घरेलू एवं कृषि संबंधित कार्यों के लिए बिल्कुल सही है कृषि से संबंधित कार्य कैसे सिंचाई के लिए एक जगह से दूसरे जगह पानी का वितरण करने के लिए यह ब्रांड प्रमुख है क्रॉम्पटन  कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों में से एक प्रतिष्ठ इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है  इस कंपनी के वाटर मोटर पंप उपयोग  करने से बिजली की खपत कम होती है

किसी टैंक को भरने में Crompton वॉटर पंप के द्वारा1 घंटे का समय लगता है। इस कंपनी के वाटर पंप को अल्मुनियम के द्वारा बनाया जाता है जिसके लिए इसमें लंबे समय तक जंग नहीं लगता है इसकी कीमत मार्केट में लगभग 3855/- रुपया है

2.Havells:

Havells Water Pump
Havells:

Havells:– बहुत ही प्रचलित कंपनी है अगर आप लोगों को ज्यादा मजबूती वाला वाटर मोटर पंप चाहिए तो आप लोग इस कंपनी के बारे में विचार कर सकते हैं इस कंपनी के वाटर पंप के द्वारा आप दूर-दूर तक पानी का वितरण कर सकते हैं अपने घरेलू कार्य जैसे गाड़ियों को साइकिलों को धोने का कार्य अपने बगीचों में पानी देने का कार्य इसके द्वारा आसानी पूर्वक कर सकते हैं

इसकी खासियत की बात करें तो यह पूरी तरह से अल्युमिनियम बॉडी से बना होता है जिसके कारण इसमें जंग लगने  का भय नहीं होता है और इसकी साइज़ से बात करें तो यह साल में थोड़ी बड़ी होती है इस कंपनी के द्वारा 2 साल की वारंटी दी जाती है इसको इस्तेमाल करने पर बिजली की खपत कम होती है  इसकी मार्केट प्राइस के बारे में बात करें तो इसका कीमत लगभग 4022 रुपया है |

नेट-मीटरिंग क्या है?

3. Kirloskar

Kirloskar Water Pump

Kirloskar: कंपनी की स्थापना सन 1888 में हुआ था  इस कंपनी के मोटर वाटर पंप को आप लोग अपने घरेलू कार्य में और औद्योगिक कार्य में भी कर सकते हैं अगर आप लोगों को एक अच्छा वाटर मोटर पंप की तलाश है तो  आप लोग इस कंपनी के बारे में सोच सकते हैं यह कंपनी विश्व के 70 देश में अपना कारोबार करती है

4.CRI

CRI Water Pump

CRI: इस कंपनी की स्थापना सन 1970 में हुआ था  यह कंपनी Agricultural, Industrial, Comercial, Domestic, Residential जैसे मोटर बनती है

इसके अलावा CRI वाटर मोटर पंप से  संबंधित  सारी चीज बनती है जैसे तार ,केबल,Starter, मोटर क्लेम|

इस कंपनी ने अपने मोटर पर 1 साल की वारंटी ग्राहकों को देती है ऐसे तो इसके मोटर जल्दी खराब नहीं होते हैं और कई सालों तक लगातार चलते रहते हैं

भारत में इस कंपनी का सर्विस सेंटर और डीलर की कुल संख्या 1500 से ज्यादा है

5.Lakshmi

Lakshmi: इस कंपनी की स्थापना 1996 में हुआ था यह मोटर  और वाटर पंप बनाने वाली एक  प्रचलित कंपनी है। इस कंपनी के मोटर हाई-ग्रेड-एल्युमिनियम से बना  होता है जिसका उपयोग आप लोग आसानी पूर्वक अपने घरेलू उद्देश्य के लिए कर सकते हैं जैसे फार्म हाउस, बड़े-बड़े बिल्डिंग, एवं होटल आदि

इसकी क्षमता की बात करें तो यह 45 फीट ऊंचा तक पानी को चढ़ा सकता है और 15 फीट गहराई से पानी को खींच सकता है इस कंपनी के वाटर पंप को खरीदेंगे तो आपको 1 साल की वारंटी दी जाएगी

 भारत में 3 KW सोलर की कीमत भारत में कितनी है?

6.Sameer

Sameer:- मोटर वाटर पंप भारत के अच्छे और अच्छे गुण वाले मोटर वाटर पंप के लिस्ट में उसका नाम आता है  इस कंपनी का मोटर का बनावटी मेटल का द्वारा होता है इस कंपनी का मोटर में आपको उच्च कोटि के तकनीक देखने को मिलेंगे इस कंपनी का मोटर जब ज्यादा गर्म हो जाता है तो यह अपने आप ऑटोमेटेकली बंद हो जाता है

इस कंपनी के मोटर को जब चालू करेंगे तो यह ज्यादा आवाज नहीं करती है इसका उपयोग आप लोग घरेलू कार्यों में एवं रेस्टोरेंट में कर सकते हैं इस कंपनी के मोटर वाटर पंप को खरीदने पर आपको 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी मिलेगी

7.V-Guard

V-Guard: यह कंपनी  की स्थापना  सन 1977 में हुई थी भारत में अग्रणी घरेलू उपकरण कंपनियों में  V-Guard अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है  यह कंपनी सस्ते दामों में अच्छे तकनीकी, विश्वसनीय और सुरक्षित वाटर मोटरों पंप  को बनाने के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने आपने कई मोटर को सुपर एनामेल्ड कॉपर-वाइंडिंग के साथ मार्केट में लॉन्च किए हैं।

8. Shakti Pumps

Shakti Pumps:-यह भी भारत की  बहुत ही पुरानी एवं एक लोकप्रिय कंपनी है। इस कंपनी की शुरुआत 1982 में हुई थी।   यह कंपनी अपने मोटर को उचित मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाले मोटर मार्केट में उपलब्ध करवाया है इस कंपनी के मोटर्स हमार देश के साथ-साथ कुछ अन्य देश जैसे आस्ट्रेलिया और तुर्की जैसे देशों में भी अपने मोटर को  सप्लाई करते हैं

9. Lubi

Lubi:-इस कंपनी स्थापना सन 1965 में हुई थी यह कंपनी सस्ते दामों में अच्छे क्वालिटी के मोटर पंप मार्केट में उपलब्ध कराए हैं इसलिए इसके उत्पादों का मांग ग्रामीण इलाकों में काफी ज्यादा है

10. Oswal Pumps

Oswal Pumps:-इस कंपनी की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। इस कंपनी ने  बहुत ही कम समय में एक से बढ़ कर एक सबमर्सिबल पंप, प्रेशर मोनोब्लॉक,वायर और केबल, इलेक्ट्रिक मोटर,सीवेज पंप,आदि को लॉन्च किए हैं।  यह कंपनी अपने मोटर वाटर पंप को उचित दाम में अच्छे तकनीक से लेस  मोटर लॉन्च किया है |

भारत की सोलर पैनल कंपनियों के नाम

FAQ’s : Top 10 Water Motor Brands 2024

Q.1. सबसे शक्तिशाली पानी की मोटर कौन सी है?

Ans. क्षमता (Powerful) पेंटेयर फेयरबैंक्स निझुइस HP1-4000.340 की क्षमता 60 m3/सेकंड (60,000 लीटर/सेकंड) है। प्रति सेकंड इतना पानी पीने के लिए यह 5,364 हॉर्स पावर प्रदान करता है।

Q.2 वाटर पंप कौन सा कंपनी का अच्छा होता है?

Ans. भारत में पाने की मोटर की टॉप कंपनियों में किर्लोस्कर (Kirloskar) एक जाना माना ब्रांड है जो विभिन्न कैपसिटी और फीचर के साथ वाटर पंप बनाता है।

Q.3 पानी वाली मोटर का कीमत कितना है?

Ans.

प्रोडक्ट से तुलना करें :-

SR.यह प्रोडक्ट Kirloskar 1 HP घरेलू वाटर मोटर…Crompton एक्वागोल्ड 100-33 आवा…
रेटिंग5 में से 3.4 स्टार 94 समीक्षाएँ5 में से 3.7 स्टार 74 समीक्षाएँ
कीमत₹7,649.00₹6,507.00
विक्रेताETrade OnlineShree Shyam Sales….
पैसा वसूल2.13.6

Q. 4 भारत में नंबर 1 वाटर पंप कौन सा है?

Ans. Kirloskar 0.5 HP Self Priming Water Pump

निष्कर्ष

हमारे इस आर्टिकल में Top10 Motor Water Pump  Brands  के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी हमारे से आर्टिकल में प्रधान की गई है

मैं आशा करता हूं कि आप हमारी इस  Top Ten Motor Water Pump  Brands के बारे में जो लिखा हूं तो आप लोगों को हमारी आर्टिकल काफी पसंद आया होगा ऐसे में अगर आप लोगों के मन में हमारे से आर्टिकल समेत कोई प्रश्न है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं और मैं आप लोगों को आपके प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगा |

Leave a Comment