JDVVNL Customer care toll free number :अब नहीं लगाने पड़ेंगे जेडीवीवीएनएल के चक्कर, घर बैठे मिनटों में दर्ज कराएं अपनी शिकायत

JDVVNL Helpline Number:- जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेडीवीवीएनएल) JDVVNL Customer Care Toll Free Number: अगर आप राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं | और आपने (JDVVNL) जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड क्या आपने बिजली का कनेक्शन लिया है और आपको बिजली संबंधित कोई समस्या या शिकायत है तो हम आपको बता दें कि JDVVNL के द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है ताकि बिजली उपभोक्ता अपनी समस्या और शिकायत  ऑनलाइन दर्ज करवा सके  इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको JDVVNL Customer Care Toll Free Number से जुड़ी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे आपसे अनुरोध है कि आर्टिकल पर बने रहे:-

(JDVVNL) जेडीवीवीएनएल शिकायत और हेल्पलाइन नंबर | JDVVNL Customer Care Number

यदि आपने JVVNL बिजली विभाग से बिजली का कनेक्शन लिया है और आपको बिजली संबंधित कोई भी समस्या या शिकायत है तो हम आपको बता दें कि इसके लिए JDVVNL के द्वारा कस्टमर केयर नंबर जारी किया गया है, ताकि कोई बिजली उपभोक्ता इस नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निवारण करवा सके कस्टमर केयर नंबर क्या है? उसका विवरण नीचे दे रहे हैं :-

Toll Free Number : 1912 and 1800-180-6045
WhatsApp Number: +919413359064

बिजली विभाग में शिकायत कैसे करें 

जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) कस्टमर केयर नंबर

JDVVNL Custmer Care Number: जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा अपने बिजली का कनेक्शन लिया है तो हम आपको बता दें कि जेडीवीवीएनएल (JDVVNL) विभाग के द्वारा कस्टमर केयर नंबर जारी किया गया है, ताकि यदि आपको बिजली संबंधित कोई भी समस्या आ रही है या आपको कोई शिकायत दर्ज करवाना है, तो आप इसके कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर सकते हैं कस्टमर केयर का नंबर क्या है? इसका विवरण नीचे दे रहे हैं:- टोल फ्री नंबर 1800-180-6565 पर बिजली संबंधी शिकायत करें?

कस्टमर केयर का नंबर –1912 And 1800-180-6045
WhatsApp Number:-+919413359064

राजस्थान में बिजली की शिकायत कहाँ और कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया

जोधपुर विद्युत विभाग शिकायत नंबर Whatsapp | JDVVNL Electricity WhatsApp Number

Bijli Vibhag Complaint Number: जैसा कि आप लोग जानते हैं आज के समय सभी लोग व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में अपने जोधपुर विद्युत विभाग के द्वारा बिजली का कनेक्शन लिया है और आपको बिजली संबंधित कोई समस्या या शिकायत व्हाट्सएप के माध्यम से दर्ज करवाना है तो आप आसानी से करवा सकते हैं क्योंकि JDVVNL के द्वारा व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है जिसका विवरण नीचे दे रहा है-

WhatsApp Number:-+919413359064

राजस्थान में JDVVNL का विद्युत वितरण और सेवा मंडल (Bijli Vibhag Complaint Number Rajasthan

बिजली विभाग कंप्लेंट नंबर राजस्थान:- राजस्थान में जेडीवीवीएनएल के द्वारा विद्युत वितरण और सेवा मंडल की शाखा जोधपुर के विभिन्न जगह पर बनाई गई है ताकि जिन लोगों ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम से बिजली का कनेक्शन लिया है उन्हें बिजली संबंधित कोई भी आवश्यक जानकारी या उनका कोई समस्या आ रही है तो आप तत्काल नजदीकी जोधपुर विद्युत वितरण की शाखा में visit करके अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं |

बिजली विभाग का नंबर कैसे पता करें? जानें (टोल फ्री नंबर 1800-180-6565 पर बिजली संबंधी शिकायत करें)

JDVVNL क्षेत्रीय सर्किलों के आधिकारिक संपर्क नंबर: Bijli Vibhag Official Number

JDVVNL Contact Number: यदि आप जेडीवीवीएनएल क्षेत्रीय सर्किलों से संबंधित अधिकारी संपर्क नंबर प्राप्त करना चाहते हैं तो  आपको इसके ऑफिशल पोर्टल पर विकसित करना होगा यहां पर आपको जेडीवीवीएनएल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रीय सर्कल के आधिकारिक संपर्क नंबर मिल जाएंगे |

जोधपुर विद्युत विभाग बिजली शिकायत | Online Complaint Kaise Kare

जेडीवीवीएनएल (JDVVNL) का प्रत्येक ग्राहक आधिकारिक पोर्टल पर बिजली सेवाओं संबंधित कोई भी शिकायत ऑनलाइन  दर्ज करा सकता है। शिकायत की स्थिति को ट्रैक करने के लिए शिकायत संख्या को आप नोट करके लिख लेंगे इसके माध्यम से शिकायत की स्थिति को आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

जोधपुर विद्युत विभाग टोल फ्री नंबर | JDVVNL Customer Support Number

जोधपुर विद्युत विभाग से संबंधित कोई भी समस्या या शिकायत है या अपने यहां से बिजली का कनेक्शन ले लिया है और उसके संबंध में कोई भी समस्या का निवारण करना चाहते हैं तो आप इसके टोल फ्री नंबर पर फोन कर कर अपनी समस्या का निवारण करवा सकते हैं उसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं- 1912 and 1800-180-6045

इन्हें भी पढ़ें:-

1.Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करे
2.Paytm से बिजली बिल ऑनलाइन कैसे जमा करें
3.मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें
4.Smart Bijli Meter Recharge कैसे करें
5.घरेलू बिजली बिल कैसे भरें

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल JDVVNL Customer Care Toll Free Number आपको पसंद आया होगा ऐसे में आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल है तो, आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं, उसका उत्तर हम आपको जरूर देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में..!!

FAQ’s: JDVVNL Customer Care Toll Free Number

Q. जोधपुर का बिजली शिकायत नंबर क्या है?

Ans. जोधपुर विद्युत वितरण निगम सीमित शिकायत नंबर इस प्रकार हैं: टोल फ्री नंबर (24/7): 1912 और 1800-180-6045। व्हाट्सएप नंबर: +919413359064।

Q. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के बारे में शिकायत कैसे करें?

जोधपुर डिस्कॉम ने बिजली संबंधी शिकायतों के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए नंबर 9414059075 नंबर को आप अपने मोबाइल में सेव कर लेंगे और इसके माध्यम से आप व्हाट्सएप कर जोधपुर विद्युत वितरण निगम के बारे में कोई भी शिकायत आप दर्ज करवा सकते हैं |

Q. जोधपुर डिस्कॉम के एमडी कौन है?

वहीं जोधपुर डिस्कॉम की जिम्मेदारी एमडी के तौर पर अविनाश सिंघवी व टेक्निकल डायरेक्टर की केपी वर्मा को दी है। सिंघवी जोधपुर डिस्कॉम से रिटायर्ड चीफ इंजीनियर है।

Leave a Comment