JVVNL Complaint Number Jaipur: एक कॉल पर होगी बिजली सेवाओं की शिकायत दर्ज, जानें नंबर

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Jvvnl Complaint Number Jaipur ) अगर आप राजस्थान जयपुर के के रहने वाले हैं और आपने (JVVNL) जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड क्या आपने बिजली का कनेक्शन लिया है और आपको बिजली संबंधित कोई समस्या या शिकायत है तो हम आपको बता दें कि JVVNL के द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है ताकि बिजली उपभोक्ता अपनी समस्या और शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सके इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको JVVNL Customer Care Toll Free Number से जुड़ी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे आपसे अनुरोध है कि आर्टिकल को पूरा पढ़े चली जानते हैं:-

जयपुर डिस्कॉम शिकायत और हेल्पलाइन नंबर (JVVNL Customer Care Number)

बिजली संबंधित समस्या का शिकायत दर्ज करने के लिए JVVNL, राजस्थान टोल फ्री ग्राहक हेल्पलाइन नंबर 24×7 अर्थात किसी भी समय कर सकते हैं राजस्थान राज्य के JVVNL का हेल्पलाइन नंबर निम्न रूप से प्रदान की गई है जिसके द्वारा आप लोग अपना शिकायत को दर्ज कर सकते हैं:-

JVVNL बिजली शिकायत नंबर191218001806507, 180018061270141, 2203000
JVVNL आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (Emergency Hepline Number)0141-4730700

यह भी पढ़ें:- बिजली चोरी की शिकायत कहां करें

jaipur Bijli Vibhag Complaint Number

यदि आपने जयपुर बिजली विभाग से बिजली का कनेक्शन लिया है और आपको बिजली से जुड़ी कोई भी शिकायत या आपत्ति दर्ज करवानी है तो  आपको Jaipur Bijli Vibhag Complaint Number पर आप फोन कर सकते हैं, ताकि आपकी शिकायत या समस्या का निवारण हो सके इसका कंप्लेंट नंबर कुछ इस प्रकार है:- 1912 18001806507, 18001806127 0141-2203000 |

Jvvnl Contact Number

यदि आपने JVVNL बिजली विभाग से बिजली का कनेक्शन लिया है और आपको बिजली संबंधित कोई भी समस्या या शिकायत है तो हम आपको बता दें कि इसके लिए JVVNL के द्वारा कस्टमर केयर नंबर जारी किया गया है ताकि कोई बिजली उपभोक्ता इस नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निवारण करवा सके  कस्टमर केयर नंबर क्या है उसका विवरण नीचे दे रहे हैं:-

यह भी पढ़ें:- बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे

Jvvnl Complaint Number Jaipur Whatsapp Number

JVVNL बिजली विभाग से बिजली का कनेक्शन लिया है और आपको बिजली संबंधित कोई भी समस्या या शिकायत है तो हम आपको बता दें कि इसके लिए JVVNL के द्वारा  व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है ताकि कोई बिजली उपभोक्ता इस नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निवारण करवा सके | व्हाट्सएप नंबर क्या है? इसका विवरण नीचे दे रहे हैं-9414059075

Jvvnl Complaint Number Jaipur [ 24 Hours ]

हम आपको बता दे कि यदि आपने जयपुर विद्युत वितरण विभाग से बिजली का कनेक्शन लिया है और आपको बिजली कनेक्शन से जुड़ा कोई भी शिकायत या समस्या है तो आप अपना कंप्लेंट ऑनलाइन आसानी से यहां पर दर्ज करवा सकते हैं शिकायत दर्ज करवाने के लिए आपको Jvvnl Complaint Number का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं:-

जेवीवीएनएल बिजली शिकायत हेल्पलाइन नंबर191218001806507180018061270141-2203000

यह भी पढ़ें:-बिजली बिल ज्यादा आने पर शिकायत कहां करें?

Jaipur Bijli Vibhag Complaint Number

जयपुर बिजली विभाग के पास आप अपना शिकायत या कोई आपत्ति दर्ज करवाना चाहते हैं तो हम आपको बता दे कि इसके लिए जयपुर बिजली विभाग में कंप्लेंट नंबर जारी किया है जिस पर आपको फोन करना होगा तभी जाकर आपका कंप्लेंट यहां पर दर्ज हो पाएगा कंप्लेंट नंबर का विवरण नीचे दे रहे है:- 1912

जयपुर बिजली विभाग शिकायत नंबर (Complaint Number)

जयपुर बिजली विभाग के पास अपना कोई भी शिकायत अगर आप दर्ज करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि जयपुर बिजली विभाग में शिकायत नंबर जारी किया है इसका कोई भी बिजली उपभोक्ता जिसने जयपुर से बिजली का कनेक्शन लिया है वह फोन कर  अपनी समस्या का निवारण कर सकता है जयपुर बिजली विभाग शिकायत नंबर कुछ इस प्रकार है-18001806507

जयपुर विद्युत विभाग बिजली शिकायत काॅल सेन्टर नंबर

जयपुर विद्युत विभाग बिजली विभाग के द्वारा  कॉल सेंटर नंबर जारी किया गया है जिस पर फोन कर कर आप अपने शिकायत को यहां पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं  बिजली विभाग शिकायत कॉल सेंटर नंबर का विवरण नीचे 18001806507

यह भी पढ़ें:- बिजली विभाग में शिकायत कैसे करें

जयपुर डिस्कॉम का विद्युत वितरण और सेवा मंडल (मंडल):

राजस्थान में JVVNL के द्वारा विद्युत वितरण और सेवा मंडल की शाखा  जयपुर के विभिन्न जगह पर बनाई गई है ताकि जिन लोगों ने  जयपुर विद्युत वितरण निगम से बिजली का कनेक्शन लिया है उन्हें बिजली संबंधित कोई भी आवश्यक जानकारी या उनका कोई समस्या आ रही है तो आप तत्काल नजदीकी जयपुर विद्युत वितरण की शाखा में visit करके अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं

जयपुर डिस्कॉम क्षेत्रीय सर्किलों के आधिकारिक संपर्क नंबर:

जयपुर बिजली विभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रीय सर्कल के आधिकारिक संपर्क नंबर के बारे में अगर आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो  आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं यहां पर आपको जयपुर बिजली विभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रीय सर्कल के आधिकारिक संपर्क नंबर आपको मिल जाएंगे |

जयपुर विद्युत विभाग बिजली शिकायत Online kise kare

JVVNL का प्रत्येक ग्राहक आधिकारिक पोर्टल पर बिजली सेवाओं संबंधित कोई भी शिकायत ऑनलाइन  दर्ज करा सकता है।  शिकायत की स्थिति को ट्रैक करने के लिए शिकायत  संख्या को आप नोट करके लिख लेंगे इसके माध्यम से शिकायत की स्थिति को आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

और भी जानने के लिए यहां क्लिक करें

 निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल jvvnl complaint number jaipur [ 24 hours ] | कस्टमर केयर नंबर, शिकायत और हेल्पलाइन नंबर आपको पसंद आया होगा ऐसे में आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल है तो कमेंट सेक्शन में आकर पूछे हम उसका उत्तर जरूर देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में..!!

FAQ’s: JVVNL Complaint Number Jaipur 24*7 | कस्टमर केयर शिकायत और हेल्पलाइन नंबर

Q. जयपुर का बिजली शिकायत नंबर क्या है?

Ans. जयपुर विद्युत वितरण निगम सीमित शिकायत नंबर इस प्रकार हैं: टोल फ्री नंबर (24/7): 1912 और 1800-180-6027 । व्हाट्सएप नंबर: 9414059075 नंबर जारी किया है |

Q. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के बारे में शिकायत कैसे करें?

Ans. जोधपुर डिस्कॉम ने बिजली संबंधी शिकायतों के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए नंबर 9414059027 नंबर को आप अपने मोबाइल में सेव कर लेंगे और इसके माध्यम से आप व्हाट्सएप कर जोधपुर विद्युत वितरण निगम के बारे में कोई भी शिकायत आप दर्ज करवा सकते हैं |

Leave a Comment