1 यूनिट बिजली की कीमत 2024 | Statewise Unit Price Dekhen | बिजली यूनिट कितने रुपये है यहां से चेक करे?

1 यूनिट बिजली की कीमत 2024: जैसा कि आप जानते हैं कि भारत के सभी राज्यों में अगर आपने बिजली का कनेक्शन लिया है तो वहां पर आपको यूनिट के अनुसार अपने बिजली का बिल भुगतान करना होता है और प्रत्येक राज्य में यूनिट के कीमतें अलग-अलग होती है ऐसे में अगर आप भी जाना चाहते हैं कि भारत के सभी राज्यों में एक यूनिट बिजली की कीमत क्या है अगर आप नहीं जानते हैं तो आज की पोस्ट में हम आपको  1 यूनिट बिजली की कीमत 2024 | Statewise unit price* के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए अनुरोध है कि आर्टिकल को पूरा पढ़ें-

राज्यों के अनुसार 1 यूनिट बिजली की कीमत कितनी है? Statewise Unit Price Dekhe

राज्यों के अनुसार एक यूनिट बिजली की कीमत अलग-अलग होती है  ऐसे में अगर आप अपने राज्य में एक यूनिट बिजली की कीमत क्या है उसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने राज्य के विद्युत विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर visit करना होगा इसके अलावा नजदीकी विद्युत केंद्र में भी जाकर आप इस बात की जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आपके राज्य में एक यूनिट बिजली की क्या कीमत है?

1 यूनिट बिजली की कीमत in UP 2024 | 1 Unit Bijli Ki Price 2024

उत्तर प्रदेश में एक यूनिट बिजली की कीमत का विवरण हम आपको नीचे टेबल के माध्यम से बताएंगे –

ग्रामीण क्षेत्र मेंप्रति यूनिट कीमतशहर अंचलप्रत्येक यूनिट कीमत
0-1003.35 Rs0-1505.5
101-1503.85 Rs–         
151-3005 Rs151-3006 Rs
301-5005.5 Rs301-5006.5 Rs
6006 Rs>5007 Rs

Also Read: राजस्थान बिजली कनेक्शन लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें 2024

1 यूनिट बिजली की कीमत in Delhi 2024

यूनिटकीमत
0- 2003 Rs
201- 4004.50
401-:8006.50
801 – 12007
1200- अधिक8

1 यूनिट बिजली की कीमत Maharashtra 2024 | Bijli Bill 1 Unit Kimat

0- 1003.44
101- 3007.34
300- 50010.36
500 से अधिक11.82

Also Read: बिजली मीटर की रीडिंग कैसे देखें?

1 यूनिट बिजली की कीमत Gujarat 2024

गुजरात में चार बिजली कंपनियां गुजरात में बिजली सप्लाई का काम करती हैं ऐसे में गुजरात के अंदर एक यूनिट बिजली की क्या कीमत है उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

Gujarat Urban Electricity Rate | Bijli Bill 1 Unit Kimat 2024

0- 503.05
50- 1003.50
100- 2504.15
250 से अधिक5.2

Also Read: सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना 2024

Gujarat Rural Electricity Rate

0- 502.65
50- 1003.10
100- 2503.75
250 से अधिक4.9

1 यूनिट बिजली की कीमत Rajasthan 2024 | Bijli Bill 1 Unit Kimat

●  BPL Astha : 50 यूनिट तक.3.50

●  Small Dom : 50 यूनिट तक 3.85

●  Gen. Dom.1 to 4 : 50 यूनिट तक

●   51 से 150 यूनिट.6.50

● 151 से 300 यूनिट 7.35

●  300 से 500 यूनिट 7.65

●  500 यूनिट से  अधिक 7.95

बिजली यूनिट कितने रुपये है, कैसे चेक करे? Bijli Unit Kitne Rupay Hai Check Kaise Karein

  • सबसे पहले अपने विद्युत वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करें
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे आप आपको बिजली बिल के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • एक नया पेज आपके सामने आएगा यहां पर सर्विस विकल्प में बिल कैलकुलेटर विकल्प  उस पर क्लिक करेंगे
  • फिर मीटर फेज एवं कितने यूनिट खर्च होता है उसे एंटर करें।
  • सभी का विवरण देने के बाद आपको बिल अमाउंट के बटन को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद स्क्रीन में आपका बिल विवरण खुल जाएगी।
  • यहाँ आप देख सकते है कि वर्तमान में बिजली का बिल कितने यूनिट का है

Also Read: राजस्थान में सौर सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें

FAQ‘s: 1 यूनिट बिजली की कीमत 2024

Q.भारत के कौन से राज्य में बिजली सबसे सस्ती है?

भारत में सिक्किम राज्य में बिजली के रेट सबसे कम है। सिक्किम के बाद दिल्ली, उतराखंड राज्यों में भी एक यूनिट बिजली की कीमत कम है।

Q. इंडिया के किस राज्य में सबसे महंगी बिजली है?

महाराष्ट्र राज्य में बिजली सबसे महंगी है। महाराष्ट्र में एक यूनिट के लिए बिजली उपभोक्ताओं को 8.80 रुपए देने पड़ते है। महाराष्ट्र के बाद वेस्ट बंगाल में एक यूनिट 8 रुपए की है।

एक बिजली यूनिट कितने वाट/किलोवाट की होती है?

एक बिजली यूनिट में 1000 वाट होते है। एक किलोवाट में 1000 वाट होते है। जिसका मतलब एक यूनिट = एक किलोवाट।

Q. यूनिट कैसे निकाला जाता है?

जहां 1 यूनिट = 1 kWh (इसे 1 = B.T.U = बोर्ड ऑफ ट्रेड यूनिट के नाम से भी जाना जाता है)। उदाहरण के लिए, यदि आपने एक 1000 वाट के बल्ब को 1 घंटे के लिए जलाया, तो इसका मतलब है कि आपने एक घंटे के लिए 1000 वाट बिजली का उपयोग किया है (1 घंटे के लिए 1000 वाट = 1kWh = 1 यूनिट)।

Leave a Comment