Domestic Bijli connection rules in Hindi 2024:शहरों में तीन दिन और गांव में 15 दिन में मिलेगा घरेलू बिजली कनेक्शन? जानें कैसे

Domestic Bijli connection rules in Hindi : बिजली हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इसके बिना जीवन कल्पना नहीं की जा सकती हैं। ऐसे में यदि आप कोई नया घर बना रहे हैं तो आपको डोमेस्टिक बिजली कनेक्शन लेना होगा तभी जाकर आप अपने घर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का संचालन कर पाएंगे  भारत के सभी राज्यों में डोमेस्टिक बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई हैं।  ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से Domestic Bijli connection ले सके।  डोमेस्टिक बिजली कनेक्शन लेने के लिए कुछ विशेष प्रकार के नियम निर्धारित किए गए हैं। जिसके अनुसार ही आपको डोमेस्टिक बिजली कनेक्शन मिल पाएगा  राज्यों के अनुसार Domestic Bijli connection rules in Hindi अलग-अलग होते हैं। यदि आप डोमेस्टिक बिजली कनेक्शन नियम  क्या होते हैं? उसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज के लेख में Domestic Bijli connection rules in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपको प्रदान करेंगे चलिए जानते हैं-

Domestic Bijli Connection Rules 2024

Name of PostGharelu Bijli Connection Rules
राज्यभारत के सभी राज्य के लिए
डिपार्टमेंटबिजली विभाग 
उद्देश्यबिजली कनेक्शन का नया नियम पता करने के लिए
लाभार्थीघरेलू उपयोग के लिए बिजली कनेक्शन लेने वाले
आवेदन प्रक्रियाOnline और Offline
कनैक्शन टाइपSingle Phase और Three Phase
साल2024

घरेलू बिजली कनेक्शन क्या है? 

घर में सामान्य रूप से इस्तेमाल होने वाले उपकरण जैसे – बल्ब, कुलर, पंखा, एसी, फ्रिज, टीवी, का इस्तेमाल करने के लिए बिजली विभाग की तरफ से जो बिजली कनेक्शन दिया जाता है उसे घरेलू बिजली कनेक्शन कहते है। घरेलू बिजली कनेक्शन एक सस्ता बिजली कनेक्शन होता है, जिसे बड़ी आसानी से आप प्राप्त कर सकते है। घरेलू बिजली कनेक्शन पर आप किसी भी तरह का व्यवसाय नहीं कर सकते है, इसका इस्तेमाल आप केवल अपने रोजमर्रा के जीवन यापन के लिए कर सकते है। 

वैसे तो घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए केवल 1 फेज की जरूरत होती है मगर आवश्यकता अनुसार आप 3 फेज का कनेक्शन भी ले सकते है। इसके अलावा आप किसी तरह का व्यवसाय चलाने के लिए वेवयास्यक बिजली कनेक्शन और किसी भी तरह के प्रोडक्ट को बनाने के लिए औद्योगिक बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते है। 

घरेलू बिजली कनेक्शन के नियम 2024 | New Bijli Connection Rules

वैसे तो घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए कोई कठोर नियम नहीं बनाए गए है। मगर New Bijli Connection निर्धारित नियम और दिशा निर्देश अनुसार ही दिया जाता है, इस वजह से आपको घरेलू बिजली कनेक्शन के नियम की संक्षिप्त जानकारी होनी चाहिए। 

  • आज डिजिटल मीटर या स्मार्ट मीटर का युग आ चुका है, इस वजह से नया बिजली कनेक्शन इस तरह के मीटर के साथ ही मिलेगा। 
  • नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को निर्धारित राज्य का मूल निवासी होना होगा। 
  • जिस प्रॉपर्टी पर आप बिजली कनेक्शन प्राप्त करना चाहते है, आपके पास उसका मालिकाना हक या किराए के उचित दस्तावेज होने चाहिए। 
  • घर में दि जाने वाली बिजली का इस्तेमाल आप किसी भी तरह से व्यवसाय के लिए नहीं कर सकते है।
  • निर्धारित समय पर बिजली बिल का भुगतान ना करने पर आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
  • उपभोक्ता नया बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। साथ ही बिजली बिल को भी ऑनलाइन या ऑफलाइन भर सकते है।

घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए क्या चाहिए

अगर आप घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए जिस की सूची संक्षिप्त रूप से नीचे प्रस्तुत की गई है – 

  • आवेदन फॉर्म।
  • निवास प्रमाण पत्र। 
  • जिस जगह कनेक्शन लगवाना चाहते है, उसका मालिकाना हक या किराए के उचित दस्तावेज।
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें | Apply for New Bijli Connection

अगर आप New Bijli Connection Rules 2022 को समझ पाए है, और उनका दिशा निर्देश अनुसार पालन कर सकते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करते हुए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करें। 

  • नया बिजली कनेक्शन के लिए आपको सबसे पहले अपने बिजली विभाग के कार्यलय या ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको New Bijli Connection Form Download करना है, या अपने बिजली विभाग से प्राप्त करना है।
  • इसके बाद आपको अपना बिजली कनेक्शन फॉर्म ध्यान से भर कर जमा कर देना है।
  • बिजली कनेक्शन फॉर्म जमा करते वक्त बिजली विभाग के तरफ से छोटी सी शुरू ली जाएगी।
  • न्यू बिजली कनेक्शन के फॉर्म को जमा करने के बाद 7 दिन के अंदर आपके दिए गए पते पर बिजली विभाग के लोग आकर नया घरेलू बिजली कनेक्शन लगा देंगे।

घरेलू बिजली कनेक्शन के नियम 2024 | New Bijli Connection Rules 

घरेलू बिजली कनेक्शन के नियम क्या है उसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको नीचे आसान भाषा में उपलब्ध करवा रहे हैं आईए जानते हैं- 

  • आज के वक्त में घरेलू बिजली कनेक्शन अगर आप ले रहे हैं तो आपको डिजिटल मीटर दिया जाएगा उसके मुताबिक ही आपको बिजली बिल का भुगतान करना होगा। 
  • नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक हैं।
  • जिस भी  प्रॉपर्टी या जमीन पर आप बिजली कनेक्शन ले रहे हैं उस जमीन का Owner ship  ह आपके पास होना चाहिए।
  • घरेलू बिजली कनेक्शन का उपयोग आप बिजनेस के लिए नहीं कर सकते हैं
  • निर्धारित समय पर बिजली बिल का भुगतान ना करने पर आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
  • उपभोक्ता नया बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। साथ ही बिजली बिल को भी ऑनलाइन या ऑफलाइन भर सकते है।

Domestic Bijli Connection Rules FAQ’s

Q. घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए कितना शुल्क देना पड़ता है?

घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए अलग अलग राज्य और बिजली विभाग के द्वारा अलग-अलग शुल्क लिया जाता है। अपने बिजली विभाग के घरेलू बिजली कनेक्शन की शुल्क जानकारी आप बिजली विभाग के आधिकारिक वेबसाइट या बिजली विभाग कार्यालय से पता कर सकते है। 

Q. घरेलू बिजली कनेक्शन कितने प्रकार की होती है?

घरेलू बिजली कनेक्शन दो प्रकार की होती है। पहला सिंगल फेज बिजली कनेक्शन जिसमें 230 वोल्ट तक की बिजली सप्लाई होती है। दूसरा थ्री फेज बिजली कनेक्शन, जिसमें 400 वोल्ट तक की बिजली सप्लाई होती है।

Q. घरेलू बिजली कनेक्शन में कितने वोल्ट का कनेक्शन दिया जाता है?

आमतौर पर सिंगल फेज घरेलू बिजली कनेक्शन में 230 वोल्ट का कनेक्शन होता है मगर कुछ घरों में थ्री फेज बिजली कनेक्शन के आधार पर 400 यूनिट तक बिजली कनेक्शन भी दिया जाता है। 

Q. घरेलू बिजली कनेक्शन में कितने वाट का उपकरण चला सकते है?

घरेलू बिजली कनेक्शन में अधिकतम 2000 वाट तक का उपकरण चला सकते है। जिसमें टीवी, फ्रिज, एसी, गीजर, और मोटर आता है। 

Q. घरेलू बिजली कनेक्शन कितने दिन में हो जाता है?

Ans बिजली कनेक्शन ढाई घंटे से लेकर 3 दिन के अंदर जल्द जारी कर दिए जाएंगे। 

Q. बिजली कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं?

Ans.आवासीय उद्देश्य के लिए घरेलू विद्युत कनेक्शन दो मुख्य प्रकार के होते हैं। एकल चरण विद्युत कनेक्शन। तीन चरण विद्युत कनेक्शन।

Q. सिंगल फेज कितना लोड ले सकता है?

Ans.एकल-चरण – 3.7 किलोवाट या 7.4 किलोवाट लोड ले सकता हैं। 

Q. 1 फेस में कितने वोल्ट होते हैं?

Ans.आपके अनुसार सिंगल फेज में 220 वोल्ट होता है तो थ्री फेज में 220×3 अर्थात 660 वोल्ट होता हैं। 

Leave a Comment