UHBVN Bijli Bill Check:- जैसा कि आप लोग जानते हैं, आज की तारीख में प्रत्येक बिजली कंपनी ने अपने कस्टमर के लिए बिजली विभाग से संबंधित ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है | ताकि कस्टमर घर बैठे बिजली संबंधित जितनी भी सुविधा और सर्विस है उसका लाभ उठा सकें | ऐसे में अगर आपने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम से बिजली का कनेक्शन लिया है और आप बिजली बिल चेक करना चाहते हैं और साथ में भुगतान भी लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है इसके बारे में आपके पास कोई भी जानकारी नहीं है तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे आर्टिकल पर आखिर तक बने रहें चलिए शुरू करते हैं :-
UHBVN Bijli Bill Check Kaise Kare 2024 – Overview
आर्टिकल का प्रकार | बिजली बिल |
आर्टिकल का नाम | UHBVN Bijli Bill Check |
साल | 2024 |
कौन चेक कर सकता है | हरियाणा के नागरिक |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | Click Here |
Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam (UHBVN)
Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam हरियाणा में बिजली सप्लाई करने वाली एक कंपनी है I जो हरियाणा के विभिन्न जिलों में बिजली पहुंचाने का काम करती हैI ऐसे में अगर आपने यहां से बिजली का कनेक्शन लिया है तो बिजली बिल चेक करना और साथ में भुगतान करना काफी आसान है इसके लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा |
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम बिजली संबंधित एक कंपनी है जो हरियाणा के विभिन्न शहरों में बिजली पहुंचाने का काम करती है ऐसे बिजली कंपनी से बिजली का कनेक्शन लिया है तो हम आपको बता दें कि इस कंपनी ने अपने कस्टमर को बिजली बिल चेक और भुगतान करने का सर्विस ऑनलाइन तरीके से प्रदान किया है यानी आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं और साथ में भुगतान भी I
Also Read: घरेलू बिजली बिल कैसे डाउनलोड करें
हरियाणा बिजली बिल चेक ऑनलाइन कैसे करें? UHBVN Bijli Ka Bill Kaise Check Kare
उत्तर हरियाणा बिजली बिल चेक करना चाहते हैं उसकी प्रक्रिया के बारे में अगर आपको कोई भी जानकारी नहीं है तो उसका विवरण आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं –
- सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट https://www.uhbvn.org.in/पर विजिट करना होगा
- अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको View bills के ऑप्शन का चयन करना है I
- अब आपके सामने एक सर्च बॉक्स खुलेगा जहां आपको अपना अकाउंट नंबर डालना होगा
- इसके बाद आपको नीचे की तरफ में एक वेरिफिकेशन कोड दिखाई पड़ेगा जिसका आपको विवरण सही ढंग से देना है फिर आप Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे I
- अब आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा I
Also read: दक्षिण हरियाणा बिजली बिल कैसे चेक करें?
हरियाणा किराने वाले नागरिक यदि हरियाणा बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि हरियाणा में दो कंपनियों के द्वारा बिजली वितरण का काम किया जाता है उत्तर हरियाणा (UHBVN) बिजली वितरण और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण कंपनी ऐसे में आप अगर उत्तर हरियाणा बिजली बिल (UHBVN bijli ka bill kaise check kare) उसकी प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको उसका पूरा विवरण नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं आईए जानते हैं-
क्विक स्टेप्स: उत्तर हरियाणा (UHBVN) बिजली बिल कैसे चेक करे?
● official website पर विजिट करना होगा |
● होम पेज पर पहुंच जाएंगे |
● View bills के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |
● अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड का विवरण देंगे |
● सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे
● इसके बाद बिजली विवरण आपके सामने आ जाएगा |
UHBVN Bijli Bill Payment
- सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट https://www.uhbvn.org.in/ पर विजिट करना होगा
- अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको pay your bills के ऑप्शन का चयन करना है I
- अब आपके सामने एक सर्च बॉक्स खुलेगा जहां आपको अपना अकाउंट नंबर डालना होगा
- इसके बाद आपको नीचे की तरफ में एक वेरिफिकेशन कोड दिखाई पड़ेगा जिसका आपको विवरण सही ढंग से देना है इसके अलावा आपको आधार नंबर भी यहां पर डालना होगा
- फिर आप Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे I
- अब आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा I जहां पर आप का बिजली अमाउंट कितना है लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा
- इसके बाद नीचे की तरफ पेमेंट करने का कई विकल्प दिखाई पड़ेगा उनमें से किसी एक का भी आप चयन करें और आप अपना बिजली बिल का भुगतान कर दे
- जिसके बाद आप बिजली बिल का जो पेमेंट कर रहे हैं उसका रसीद डाउनलोड कर ले I
उत्तर हरियाणा बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर/टोल फ्री नंबर
अगर आपको उत्तर हरियाणा बिजली बिल चेक करने में कोई भी समस्या या दिक्कत आ रही है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर/Toll Free Number पर फोन कर कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-
Toll-Free: | 1912 Or 1800-180-1550 |
EMail: & Whatsapp: | EMail: 1912@uhbvn.org.in | Whatsapp: 981596191 |
हम आपको बता दें कि अगर आपको टोल फ्री नंबर पर फोन करने में कोई भी दिक्कत आ रही है तो आप ईमेल आईडी या व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से भी अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं ताकि आपकी समस्या का जल्द से जल्द निवारण उत्तर हरियाणा बिजली विभाग के द्वारा किया जा सके |
FAQ’s UHBVN Bijli Bill Check 2024
हरियाणा राज्य में कितने बिजली विभाग हैं?
Ans राज्य में प्रमुख दो बिजली विभाग UHBVN और DHBVN है। जो राज्य में बिजली आपूर्ति का कार्य करती है।
Q. UHBVN का फुल फॉर्म क्या होता है?
UHBVN का Full Form- Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam होता है।
Q. बिजली बिल जमा कितने तरीके से किया जा सकता है?
हरियाणा राज्य बिजली बिल 2 तरीके से आप जमा कर सकते हैं पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन ऑफलाइन के लिए आपको अपने नजदीकी विद्युत केंद्र में जाना होगा और ऑनलाइन के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करेंगे I