MP Bijli Bill check 2024 : कैसे चेक करें एमपी बिजली बिल? जानें प्रोसेस

MP Bijli Bill check:- मध्यप्रदेश में रहने वाले निवासियों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने का पोर्टल लांच किया हैI जिसके माध्यम से मध्यप्रदेश का कोई भी नागरिक घर बैठे अपना बिजली बिल चेक कर सकता है I इसके अलावा चाहे तो वह अपना बिजली बिल पेमेंट भी कर सकता हैI जैसा कि आप जानते हैं कि आज की तारीख में जितने भी बिजली कंपनियां हैं उन सभी ने अपने कस्टमर के लिए ऑनलाइन बिजली का पोर्टल लांच किया है I ताकि बिजली संबंधित जितने भी सर्विस है उसका लाभ कस्टमर अपने मोबाइल के माध्यम से उठा सके अब आपके मन मे सवाल आएगा कि मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करेंगे?  मध्य प्रदेश बिजली बिल पेमेंट कैसे करेंगे? अगर आप उनके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं –

MP Biji Bills Check 2024 – Overview

आर्टिकल का प्रकारबिजली बिल
आर्टिकल का नाममध्य प्रदेश बिजली बिल
कौन चेक कर सकता हैमध्य प्रदेश के नागरिक
प्रक्रिया क्या होगीऑनलाइन
उद्देश्यबिजली बिल से जुडी सुविधा ऑनलाइन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटclick here

MP Bijli Bill Kaise Check Kare

एमपी बिजली बिल चेक करने के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं –

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश से बिजली विभाग की  official website पर विजिट करेंगे
  • अब आप उस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर बिजली संबंधित आपको सर्विस दिखाई पड़ेगी उस पर आपको क्लिक करना है
MP Bill Payment
  • अब आपके सामने है कस्टमर कार्नर का एक विकल्प आएगा उसमें आपको View & Pay Your LT & HT, Consumer Service Bills विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। 
  • अब आपके सामने कई प्रकार के बिजली बिल चेक करने के ऑप्शन आएंगे आपको उसमें से View & Pay Your LT Bills विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • अब आपको यहां पर IVRS नंबर का विवरण देना होगा I
  • फिर payment gateway ऑप्शन select करना होगा उसके बाद आपको इसके बाद कॅप्टचा कोड वेरीफाई करके Click to Proceed बटन क्लिक करेंगे I
  • जिसके बाद आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा I

MP Bijli Bill Payment

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश से बिजली विभाग की  official website पर विजिट करेंगे
  • अब आप उस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर बिजली संबंधित आपको सर्विस दिखाई पड़ेगी उस पर आपको क्लिक करना है
  • अब आपके सामने है कस्टमर कार्नर का एक विकल्प आएगा उसमें आपको View & Pay Your LT & HT, Consumer Service Bills विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। 
  • अब आपके सामने कई प्रकार के बिजली बिल चेक करने के ऑप्शन आएंगे आपको उसमें से View & Pay Your LT Bills विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • इसके बाद आपको यहां पर यहां पर IVRS नंबर का विवरण देना होगा I
  • फिर payment gateway ऑप्शन select करना होगा I उसके बाद आपको इसके बाद कॅप्टचा कोड वेरीफाई करके Click to Proceed बटन क्लिक करेंगे I
  • इसके बाद आपके सामने एक मैसेज आ जाएगा कि आपका पेमेंट सफलतापूर्वक हो गया है और आपका पेमेंट रिसिप्ट डाउनलोड कर लीजिए I

FAQ’s MP Bijli Bill Check

Q. एमपी में बिजली सप्लाई किन कपनियों द्वारा की जाती है?

Ans. जानकारी के लिए बता दें मध्य प्रदेश राज्य में क्षेत्र के आधार पर विद्युत कंपनी का निर्माण किया गया है। एमपी विद्युत् कंपनियों को तीन भागो में बाँटा गया है

  • . (मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड) MPPKVVCL,
  • (मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड) MPMKVVCL ,
  • . (मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड) MPPKVVCL.

Q.मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Ans. MPMKVVCL (मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड) की आधिकारिक वेबसाइट https://portal.mpcz.in/web/ है।

Q.बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए किस नंबर की जरूरत पड़ती है ?

Ans. मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक करने के लिए IVRS नंबर की जरूरत पड़ती है I

Leave a Comment