DHBVN Bijli Bill Check: इस प्रोसेस के जरिए आप कर सकते है दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक, जाने कैसे

दक्षिण हरियाणा बिजली बिल कैसे चेक करें? DHBVN Bijli Bill Check:- आज के वक्त में जितनी भी बिजली कंपनियां है उन सभी ने अपने राज्य में रहने वाले नागरिकों के लिए बिजली विभाग से संबंधित ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है I ताकि उस के माध्यम से State के नागरिक घर बैठे बिजली संबंधित जितनी भी सर्विस है उसका लाभ उठा पाए ऐसे में अगर आप हरियाणा में रहते हैं और आपने दक्षिण हरियाणा बिजली विद्युत कंपनी से बिजली का कनेक्शन लिया है और आप अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बिजली विभाग जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर बैठे अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं और चाहे तो उसका भुगतान भी आप ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं I

अब आप लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर में दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक कैसे करेंगे? DHBVN Bijli Bill Payment करने की प्रक्रिया क्या होगी? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

DHBVN Bijli Bill Check 2023 – Overview

आर्टिकल का प्रकारबिजली बिल
आर्टिकल का नामDHBVN Bijli Bill Check
साल2023
कौन चेक कर सकता हैहरियाणा के नागरिक
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटclick here

डीएचबीवीएन बिजली बिल चेक

डीएचबीवीएन बिजली बिल अगर आप चेक करना चाहते हैं तो आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा वहां पर आपको बिजली बिल चेक करने का ऑप्शन दिखाइए पड़ेगा I उस पर क्लिक कर  आपसे जो भी आवश्यक जानकारी मांगी जाएगी उसका विवरण देंगे I फिर आपके सामने बिजली बिल का पूरा संक्षिप्त विवरण आ जाएगा I इस तरीके से आप आसानी से डीएचबीवीएन बिजली बिल चेक कर सकते हैं I

डीएचबीवीएन के बारे में

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम हरियाणा सरकार के स्वामित्व वाली एक भारतीय राज्य स्वामित्व वाली बिजली वितरण उपयोगिता कंपनी है। इसके दो ऑपरेशन ज़ोन हैं, अर्थात् हिसार और दिल्ली, दोनों ज़ोन में अलग-अलग ऑपरेशन सर्कल हैं जो बिजली आपूर्ति वितरण नेटवर्क की एक अच्छी श्रृंखला को कवर करते हैं। हरियाणा पावर सप्लाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीएससी) हरियाणा में सबसे बड़ा बिजली पैदा करने वाला निगम है। इसका गठन 1 जुलाई 1999 को हुआ था। हिसार और दिल्ली के साथ, इसके दो ऑपरेशन जोन हैं- हिसार और दिल्ली। वर्ष 2000 में हरियाणा सरकार द्वारा विश्वसनीय, गुणवत्ता प्रदान करने के उद्देश्य से बिजली पारेषण और वितरण विभाग का गठन किया गया था। ग्राहकों को उचित मूल्य पर निर्बाध, सुरक्षित और स्वच्छ बिजली।

हरियाणा बिजली बिल कैसे चेक करें?

हरियाणा बिजली बिल चेक ऑनलाइन कैसे करें | DHBVN Bijli ka Bill Kaise Check Kare

यदि आपने दक्षिण हरियाणा विद्युत वितरण कंपनी के माध्यम से बिजली का कनेक्शन लिया है तो आप अपने बिजली बिल को ऑनलाइन कैसे चेक करेंगे उसकी प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया काफी आसान और सहज है इसलिए आज के आर्टिकल में DHBVN Bijli ka bill Kaise Check Kare  संबंधित जानकारी आपके साथ साझा करेंगे आईए जानते हैं-

●  सबसे पहले आपको DHBVN के official website पर आपको Visit करना होगा |

●  अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको Pay your Bills का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उसे पर आपको क्लिक करना है

●  इसके बाद आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे यहां पर आपको अपना अकाउंट नंबर /Mobile Number का विवरण देना है और फिर

●  Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

●  इसके बाद आपके सामने दक्षिण हरियाणा बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा |

इस प्रकार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण  कंपनी का बिजली बिल घर बैठे चेक कर सकते हैं और इसके अलावा भी आप नजदीकी बिजली कार्यालय में जाकर DHBVN बिल चेक कर सकते है |

क्विक स्टेप्स: उत्तर हरियाणा (DHBVN) बिजली बिल कैसे चेक करे?

●   official website  पर विजिट करना होगा |

●  होम पेज पर पहुंच जाएंगे |

●   Pay Bills के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

●  यहां पर अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर का विवरण देंगे |

●  फिर आपको Proceed के ऑप्शन पर क्लिक  करना है |

●  इसके बाद बिजली विवरण  आपके सामने आ जाएगा |

दक्षिण हरियाणा बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर / टोल फ्री नंबर

अगर आपको दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक करने में कोई भी समस्या या दिक्कत आ रही है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते है –

Helpline1800-180-4334
Toll Free No.1912
Email: portalsupportdh@dhbvn.org.in
Whatsapp:8813999708

हम आपको बता दें कि अगर आपको टोल फ्री नंबर पर फोन करने में कोई भी दिक्कत आ रही है तो आप ईमेल आईडी या व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से भी अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं ताकि आपकी समस्या का जल्द से जल्द निवारण उत्तर हरियाणा बिजली विभाग के द्वारा किया जा सके |

DHBVN Bijli Bill Payment

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा |
  • अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको Pay your bills के ऑप्शन का चयन करना है I
  • अब आपके सामने एक सर्च बॉक्स खुलेगा जहां आपको अपना अकाउंट नंबर डालना होगा इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का विवरण देंगे I
  • इसके बाद आपको नीचे की तरफ में एक वेरिफिकेशन कोड दिखाई पड़ेगा जिसका आपको विवरण सही ढंग से देना है फिर आप Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे I
  • अब आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा I जहां पर आप का बिजली अमाउंट कितना है लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा
  • इसके बाद नीचे की तरफ पेमेंट करने का कई विकल्प दिखाई पड़ेगा उनमें से किसी एक का भी आप चयन करें और आप अपना बिजली बिल का भुगतान कर दे
  • जिसके बाद आप बिजली बिल का जो पेमेंट कर रहे हैं उसका रसीद डाउनलोड कर ले I

दक्षिण हरियाणा बिजली बिल कैसे जमा करें | Dakshin Haryana Bijli Bill Sumit

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
  • अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे
  • जिसके बाद आपके सामने आपको स्क्रीन पर Pay your Bills के ऑप्शन का चयन करना है I
  • अब आपके सामने एक सर्च बॉक्स खुलेगा जहां आपको अपना अकाउंट नंबर डालना होगा इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का विवरण देंगे I
  • इसके बाद आपको नीचे की तरफ में एक वेरिफिकेशन कोड दिखाई पड़ेगा जिसका आपको विवरण सही ढंग से देना है फिर आप Proceed  के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे I
  • अब आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा I

FAQ’s DHBVN Bijli Bill Check

Q. हरियाणा में बिजली का बिल कैसे चेक करें?

Ans. हरियाणा बिजली बिल चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसर वेबसाइट पर विजिट करना होगा उसके बाद आपको वहां पर सर्विस में बिजली बिल चेक करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा इस पर आपको क्लिक करना है और आप अपना अकाउंट नंबर वहां पर सम्मिट करेंगे जिसके बाद बिजली बिल का पूरा विवरण आपके सामने आ जाएगा |

Q. हरियाणा में बिजली बिल का भुगतान कैसे करें?

Ans. हरियाणा में बिजली बिल का भुगतान करने के लिए dhbvn.org.in वेबसाइट में जाकर अपना बिल अकाउंट नंबर भरें। जिसके बाद नीचे की तरफ में आपके बिजली बिल का पूरा अमाउंट आ जाएगा और साथ में पेमेंट आप किस तरीके से कर सकते हैं उसके विकल्प भी आपको दिखाई पड़ेंगे उनमें से किसी एक का चयन कर आप अपना पेमेंट आसानी से यहां पर कर सकते हैं I

Q.मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले Haryana ?

Ans. मीटर नंबर से बिल कैसे निकालेंगे इसके लिए आपको हरियाणा सरकार के विद्युत विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको pay bills का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उसका आपको चयन करना है इसके बाद कोई अकाउंट नंबर यहां पर डालना है और उसे फिर फाइट करना है फिर आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा I

Leave a Comment