Hero Electric AE-47: फुल चार्ज पर 160 Km की ड्राइविंग रेंज, 85 Kmph की टॉप स्पीड, आसानी से करें ऑनलाइन बुकिंग

Hero Electric AE-47 :- इलेक्ट्रिक बाइक्स की विषय में बात करें तो इसकी मांग बीते कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है। जैसे कि पता है पेट्रोल की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है के बढ़ते दाम के  कारण ग्राहक कि रुचि इलेक्ट्रिक बाइक के तरफ झुकाव हो रहा है।अगर आप लोग बार-बार पेट्रोल भरवाने इस समस्या  से छुटकार पाना चाहते हैं तो आप लोगों को एक सुझाव दूंगा की आप लोग भी अपने लिए इलेक्ट्रिक बाइक  खरीद सकते हैं। क्योंकि इस बाइक को पेट्रोल की जरूरत नहीं होगी इसलिए आप इसको घर पर ही इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को चार्ज कर सकते हैं।

अगर आप लोग भी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के लिए  सोच रहे हैं तो मैं आप लोगों को Hero Electric AE-47 लेने का सुझाव दूंगा। क्योंकि इस बाइक में काफी सारे फीचर्स नए-नए तरीके के उपलब्ध है जिससे इस बाइक को चलाने में आपको काफी आरामदायक महसूस होगा यह बाइक जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध हो सकती है। यह बाइक अबतक उपलब्ध हो चुकी होती लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी लॉन्च डेट को टाला हुआ है।

Hero Electric AE Specification-Overview

बैटरी 48V, 3.5KW/h
बैटरी प्रकार पोर्टेबल लिथियम-आयन हटाने योग्य
चार्जिंग समय4 घंटे (फास्ट चार्जर)
मोटर4KW हब मोटर
टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा
0-60 किमी/घंटा9 सेकंड
रेंज (ईसीओ मोड) 160 किलोमीटर
रेंज (पॉवे मोड) 85 किमी
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी हाँ
यूएसबी चार्जिंगहाँ
रिवर्स असिस्टहाँ
ब्रेक (सामने, पीछे) डिस्क ब्रेक
हेडलाइट कम, ऊंची एलईडी हेडलाइट
कीमत लगभग 1,25,000 (INR) – 1,50,000 

Hero Electric AE- Scooter – Quick Details

हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन AE-47 Scooter की काफी सारे फीचर्स उपलब्ध होंगे Hero Electric ae 47 Scooter  कंपनी का दवा है कि इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज कर देने से आप 160 किलोमीटर तक का सफर तय कर पाएंगे  एवं इसकी  टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है बाइक को जीरो से लेकर 60 किलोमीटर रफ्तार पकड़ने में केवल 9 सेकंड का समय ले सकता है

इस बाइक में जो बैटरी लगी होगी  वह  3.5 किलोवाट की लिथियम बैटरी लगी होगी। जिसको चार्ज करने में है लगभग 4 घंटा का समय लग सकता है

इस बाइक में पहले पहिया एवं पिछला पहिया दोनों में डिस्क ब्रेक उपलब्ध होते हैं इसके साथ ही साथ इसमें ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, क्रूज कंट्रोल, मोबाइल चार्जर, आदि की सुविधा उपलब्ध होगी उनके सभी फीचर्स के बारे में विस्तार को जानकारी नीचे आप लोगों को मैं दूंगा इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें-

Hero Electric AE-47 बैटरी और पावर | Hero Electric AE-47 Battery & Powder

Hero Electric ae 47 Battery & Powder:- बैटरी और पावर की बात कर तो इसकी जो बैटरी होती है यूनिवर्सल 3.5kWh इल्लिमिन-आयन बैटरी पैक होता है जिसको एक बार चार्ज कर देने से 165 किलोमीटर तक सफर तय कर पाएंगे एवं इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर तक होती है |

Hero Electric AE-47 रेंज और स्पीड | Hero Electric AE-47 Range Speed

Hero Electric ae 47 Range Speed रेंज और स्पीड  की बात कर तो इसके बैटरी को एक बार फुल चार्ज कर देने के बाद आप आप 165 किलोमीटर तक सफर तय कर पाएंगे एवं इसकी टॉप स्पीड के बात करें तो प्रति घंटा 85 किलोमीटर तक सफर तय कर पाएंगे जो दैनिक जीवन के लिए सर्वश्रेष्ठ है

Hero Electric AE-47 ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम | Hero Electric ae 47 Breaking System

Hero Electric ae 47 Breaking System: ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके पहले पहिया रेडियल माउंटेड कैलिपर के साथ 290 मिमी एवं पिछला पहिया कॉम्बी-ब्रेकिंग के साथ 215 मिमी का जो ब्रेक होता है  वह डिस्क  ब्रेक होता है  और इसके सस्पेंशन सिस्टम आगे की तरफ उल्टा सामने काटा एवं पीछे का तरफ मोनोशॉक होता है |

Hero Electric AE- फीचर्स | Hero Electric AE-47

Hero Electric AE-फीचर्स कंपनी के द्वारा कई सारे  दिए गए हैं इनमें से कुछ फीचर्स इस प्रकार के है:-

●  इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस एक्सेस, जैसे फीचर्स उपलब्ध होते हैं |

●  अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए मोबाइल चार्जर और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स उपलब्ध होते हैं |

●  इस बाइक में मोबाइल कनेक्टिविटी की फीचर्स उपलब्ध होते हैं जो ड्राइवर को जीपीएस जैसे कार्यों तक पहुंचने की सुविधा  प्रदान करती है |

●  जीपीआरएस, रीयल-टाइम ट्रैकिंग और जियो-फेंसिंग फीचर्स उपलब्ध होते हैं |

●  कॉम्बी-ब्रेकिंग के साथ पहले पहिया डिस्क ब्रेक, पीछे की तरफ मोनोशॉक, क्रूज़ कंट्रोल, जैसे फीचर आपको इस बाइक में देखने को मिलेंगे |

हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 ईंधन और प्रदर्शन- Overview

हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 
ईंधनबिजली
उच्चतम गति85 किमी/घंटा
श्रेणी165 किमी/चार्ज

हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 चार्जिंग | Hero Electric AE-47

हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 चार्जिंग की बात कर तो इसमें जो बैटरी दिया गया है वह 48V/3.5 kWh का बैटरी पैक दिया है. इसमें 4,000 वॉट की मोटर होगी जो इसमें उपलब्ध होती है. इसकी टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा होती है. इको मोड में यह सिंगल चार्ज पर इको मोड में 160 किमी की रेंज दे सकता है |

Related Article:-

1. हीरो इलेक्ट्रिक एई-8 | जानें कीमत, ऑनलाइन बुकिंग माइलेज, टॉप स्पीड, प्राइस, स्पेक्स, फीचर, मॉडल
2.Hero Electric Photon Scooter की प्राइस, माइलेज, कलर, टॉप स्पीड,फीचर्स, रिव्यु तथा डिटेल्स
3.Hero Electric का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर?
4.इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस, फीचर्स, स्पीड, माइलेज, रिव्यु तथा डिटेल्स
5.भारत में 1 लाख से कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने कीमत,फीचर्स टॉप मॉडल्स की जानकारी
6.एथर 450 Electric Scooter Price
7.ईवी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी
8.हीरो इलेक्ट्रिक NYX स्कूटर

हीरो इलेक्ट्रिक AE-47 टॉप स्पीड | Top Speed Hero Electric AE-47

हीरो इलेक्ट्रिक AE-47 टॉप स्पीड की बात कर तो इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है  अर्थात इस बाइक के द्वारा 1 घंटे में 50 किलोमीटर सफर तय कर पाएंगे

हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 माइलेज

हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 माइलेज की   बात करें तो इसके बैटरी को अगर फुल चार्ज कर देंगे तो 160 किलोमीटर आप सफर तय कर पाएंगे एवं प्रति घंटा 85 किलोमीटर इसकी टॉप स्पीड है  अर्थात आप इस बाइक से 1 घंटे में 50 किलोमीटर तक सफर तय कर पाएंगे

हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 एक्स-शोरूम/ऑन रोड कीमत | Hero Electric ae 47 Price

Hero Electric ae 47 Price :-हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 एक्स-शोरूम/ऑन रोड कीमत के बारे में बात करें तो यह बाइक आपको लगभग 1.25-1.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम मिलेगी। जब तक  यह बाइक लॉन्च नहीं हो जाती तब तक इस बाइक का मार्केट प्राइस कंफर्म नहीं होता है |

Also Read: हीरो इलेक्ट्रिक एई-8 (कीमत, ऑनलाइन बुकिंग माइलेज, टॉप स्पीड, प्राइस, स्पेक्स, फीचर, मॉडल

हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 स्कूटर ऑनलाइन बुकिंग | Hero Electric ae-47 e-Bike Booking

Hero electric ae-47 e-Bike :- हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 स्कूटर ऑनलाइन बुकिंग  कैसे करते हैं यह आप लोगों को पता नहीं है तो इसकी प्रक्रिया को मैं आप लोगों को नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूं जिसको आप लोग फॉलो करें:-

1- सबसे पहले आप लोगों को Hero electric AE-47 आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं विजिट करना होगा |

2- उसके बाद इसके होम पेज से अपने मनपसंद हीरो इलेक्ट्रिक बाइक को पसंद करें उसके बाद उसके कलर को चुने

3- उसके बाद आप लोग अपने अपना राज्य, शहर और फिर  अपने नजदीकी हीरो इलेक्ट्रिक डीलर का चुनाव करें।

4- इसके बाद आप लोग अपना विवरण भरे जैसे अपना नाम ,मोबाइल नंबर, एवं अपना एड्रेस

5- AE-47 की बुकिंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग राशि का भुगतान करें और  और भुगतान के माध्यम को चुने उसके बाद ऑनलाइन भुगतान के लिए आगे बढ़ें।

इन प्रक्रियाओं के द्वारा आसानी पूर्वक ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं |

हीरो इलेक्ट्रिक एई-47

AE-47 अप टू डेट  साइकिल पार्ट्स से निर्मित  है।  दोनों पहियों के सिरों पर डिस्क ब्रेक, साथ ही एक मोनो-शॉक भी उपलब्ध होती  है। AE-47 मैं कई सारे सुविधा उपलब्ध होते हैं, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फुल-एलईडी रोशनी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। कार यूएसबी चार्जर, असिस्ट,वॉक और रिवर्स ,जियोफेंसिंग ,क्रूज़ कंट्रोल, जीपीएस और सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आती है।

For More Information Collect Click Here

FAQ’s: Hero Electric ae 47 Scooter Price, Online Booking

Q. हीरो इलेक्ट्रिक AE-47 की कीमत क्या होगी?

A .हीरो इलेक्ट्रिक AE-47 की कीमत मार्केट में ₹1.25 लाख – ₹1.50 लाख  हो सकती है

Q.हीरो इलेक्ट्रिक AE-47 की रेंज क्या है?

A.AE-47 के दो मोड होते हैं – पावर मोड में, सिंगल चार्ज पर रेंज 85 किमी होने का दावा किया गया है, जबकि इको मोड में, सिंगल चार्ज पर अनुमानित रेंज 160 किमी है।

Q. हीरो इलेक्ट्रिक AE-47 ई-बाइक की टॉप स्पीड कितनी है?

A.हीरो की इलेक्ट्रिक AE-47 की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर  प्रति घंटा है अर्थात 1 घंटे में 85 किलोमीटर तक सफर कर पाएंगे

Leave a Comment