सोलर वाटर पंप प्राइस लिस्ट 2024 | Solar Water Pump Rate List

Solar Water Pump Price List: भारत सरकार द्वारा किसानों को अपने खेतों की सिंचाई करने में आसानी हो इसलिए सोलर वाटर पंप सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं . ताकि किसान भाई सोलर वाटर पंप के द्वारा अपने खेतों की सिंचाई अच्छी तरह से कर सकें I सोलर वाटर पंप (Solar Water Pump) नई टेक्नोलॉजी के वाटर पंप हैं I जो सौर ऊर्जा से संचालित होते हैं I सोलर वाटर पंप को सोलर पंपिंग सिस्टम, सोलर सबमर्सिबल पंप और सोलर पंप के नाम से भी जाना जाता है।

सबसे अहम बात की सोलर वाटर पंप की कीमत काफी किफायती होती है, क्योंकि उन्हें ग्रीड बिजली की आवश्यकता नहीं होती है, साथ ही ये कार्बन फुटप्रिंट भी कम करते हैं। इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में Solar water Pump Price 2024 से संबंधित चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे जैसे- सोलर वाटर पंप क्या हैं? (Solar Water Pump kya Hai ) सोलर वाटर पंप कितने प्रकार के होते हैं? सोलर पंप कैसे काम करता है? सोलर वाटर पंप रेट लिस्ट, सोलर वाटर पंप पर सब्सिडी सोलर पंप के फायदे और नुकसान अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहें-

Also Read: हाइब्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है?

Solar Water Pump Price List – Overview

आर्टिकल का प्रकारसोलर पैनल
आर्टिकल सोलर वाटर पंप कीमत
साल2024
 सोलर वाटर पंप के फायदेबिजली के खर्च को कम कर सकते हैं
कीमत कितनी होगीऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें
कहां से खरीदेंगेऑनलाइन ऑफलाइन दोनों जगहों

सोलर वाटर पंप क्या हैं? Solar Water Pump Kya Hai

सोलर वाटर पंप सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला एक वाटर पंप है I इसके द्वारा किसान अपने खेतों की सिंचाई आसानी से कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात है कि सोलर वाटर पंप पर्यावरण के अनुकूल होते हैं I इसके द्वारा प्रदूषण ना मात्रा की होती है I यही वजह है कि सरकार के द्वारा किसानों को सोलर वाटर पंप खरीदने के लिए सब्सिडी दी जा रही है ताकि किसान भाई सोलर वाटर पंप के द्वारा अपने खेतों की सिंचाई अच्छी तरह से कर सके I आज के तारीख में सोलर वाटर पंप का इस्तेमाल खेतों की सिंचाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में जैसे- फव्वारे, स्विमिंग पूल, वाटर सप्लाई पंप, मोनो-ब्लॉक होम पंप इत्यादि के लिए भी प्रयोग किया जाता है।

Also Read: प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना

सोलर वाटर पंप कितने प्रकार के होते हैं | Type of Solar Water Pump

सोलर वाटर पंप दो प्रकार के होते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

सोलर सबमर्सिबल पंप

इसका इस्तेमाल ऐसी जगह पर किया जाता है जहां पर पानी काफी गहराई में होता है ऐसे में वहां से पानी को निकालने के लिए सोलर सबमर्सिबल पंप का इस्तेमाल किया जाता है I  इसका उपयोग 15 मीटर से अधिक की गहराई से पानी निकालने के लिए किया जाता है I  इसके लिए सबसे पहले पाइप को पंप के अंदर डाल दिया जाता है और उसके बाद पानी आसानी से बाहर आप निकाल सकते हैं  सोलर सबमर्सिबल वाटर पंप भारत में सबसे पसंदीदा पंप हैं क्योंकि यहाँ अधिकांश क्षेत्रों में पानी की गहराई बहुत अधिक है।

सोलर सरफेस पंप | Solar Surface Pump

इस प्रकार के वाटर पंप का इस्तेमाल 15 मीटर और उससे  कम गहराई क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए किया जाता है I सोलर एक्सपर्ट के द्वारा लोगों को सोलर सरफेस पंप इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है I किसके पीछे की वजह यह  काफी शक्तिशाली सोलर पंप होता है इसके द्वारा आप पानी को आसानी से कम समय में गहराई से निकाल सकते हैं  I इस प्रकार के पंप आपको कई जगहों जैसे की पर नालों, स्टोरेज टैंकों, उथले कुओं और तालाबों से पानी खींचते हुए मिलेंगे।

सोलर पंप कैसे काम करता है? How to work Solar Pump

सोलर पंप का काम सोलर पैनल से शुरू होता है सोलर पैनल सोलर पैनल छोटे-छोटे सिलिकॉन सेल के एक समूह से बने होते हैं जो सूर्य की रोशनी के द्वारा उत्पन्न ऊर्जा को उसे डीसी बिजली में कन्वर्ट करते हैं . जिसके बाद ही सोलर पंप काम करते हैं I सोलर पंप सीधे एमपीपीटी सोलर पंप कंट्रोलर के माध्यम से सोलर पैनल से जुड़ता है। इसलिए सूरज की रोशनी पड़ने के साथ सोलर वाटर पंप काम करना शुरू कर देते हैं I इसके अलावा अगर आप AC सोलर वाटर पंप का प्रयोग कर रहे हैं तो सोलर पैनल द्वारा उत्पन्न बिजली सोलर इनवर्टर से होकर जाती है इसलिए आपको सोलर पंप के साथ सोलर इनवर्टर भी इंस्टॉल करना होगा तभी जाकर आप Ac सोलर पंप को संचालित कर पाएंगे I

सोलर वाटर पंप रेट लिस्ट | Solar water Pump Rate List

सोलर वाटर पंप की कीमत उसके टाइप टेक्नोलॉजी और कैपेसिटी जैसे कई चीजों पर निर्भर करती है इसलिए हम आपको नीचे डीसी और एसी सोलर वाटर पंप की प्राइस लिस्ट का पूरा विवरण देंगे आइए जानते हैं-

डीसी सोलर पंप प्राइस DC Solar Water Pump Price List

डीसी सोलर पंप मॉडलसेल्लिंग प्राइस
1 HP सोलर पंपRS 67200
2 HP सोलर पंप सेट116,000
3 HP सोलर पंप सेट156000
5HP सोलर पंप सेट2,32,000
7.5 HP सोलर पंप सेट3,80,000
10 HP सोलर पंप सेट4,68,000

एसी सोलर पंप प्राइस Ac Solar Water Pump Price List

एसी सोलर पंप मॉडलपंप हेडसेलिंग प्राइस
1HP सोलर पंप (1200w)20 मीटर114,589
1HP सोलर पंप (1200w)35 मीटररु. 1,15,487
1HP सोलर पंप (1200w)70 मीटर122,223 Rs
2HP सोलर पंप (2000w)20 मीटर155,373
2HP सोलर पंप (2000w)30 मीटर1,60,394
2HP सोलर पंप (2000w)60 मीटर. 1,61,778
3HP सोलर पंप (3000w20 मीटर210,474
3HP सोलर पंप (3000w30 मीटर210,989
3HP सोलर पंप (3000w)50 मीटर  211,040
3HP सोलर पंप (3000w)70 मीटररु. 2,15,154
3HP सोलर पंप (3000w)100 मीटररु. 2,15 411
5HP सोलर पंप (5000w)20 मीटर3,00180
5HP सोलर पंप (5000w)30 मीटर301,793
5HP सोलर पंप (5000w)50 मीटर3,03491
5HP सोलर पंप (5000w)70 मीटर3,90,819
5HP सोलर पंप (5000w)100 मीटर3,12,319
7.5HP सोलर पंप (6750w)50 मीटर3,90,819
7.5HP सोलर पंप (6750w)70 मीटर3,91,283
7.5HP सोलर पंप (6750w)100 मीटररु. 4,00,882

Also Read: Top 5 Voltas 1.5 Ton Split Inverter AC 2024

सोलर वाटर पंप पर सब्सिडी | Solar Water Pump Subsidy

हाल के वर्षों में सरकार की तरफ से सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकार की योजना का संचालन किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग सोलर एनर्जी का इस्तेमाल कर सकें I यही वजह है कि लोगों को सोलर एनर्जी के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है  I 

अगर आप भी Solar Water Pump Buying करना चाहते हैं और आपको इसके ऊपर सब्सिडी चाहिए तो हम आपको बता दें कि सरकार की तरफ से वाटर पंप खरीदने पर 90% का सब्सिडी दिया जाएगा I इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा तभी जाकर आपको सब्सिडी प्राप्त होगी I

सोलर पंप के फायदे और नुकसान Solar Pump Profit And Loss

लाभ (Profit):

  • 90% तक की सरकारी सब्सिडी
  • रखरखाव का खर्चा कम आता है
  • खर्चीली इंधन की जरूरत नहीं पड़ती है
  • सरकारी ग्रिड के बिना ही काम करता है
  • बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा
  • ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छा है जहां पर बिजली उपलब्ध नहीं है
  • वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है
  • इनस्टॉल और ऑपरेट करने में आसान
  • 25 से 30 साल तक की वर्किंग लाइफ

नुकसान (Loss):

  • एक बार में अधिक पैसे निवेश करने पड़ते हैं
  • खराब मौसम में इसे चला पाना असंभव होता है

सोलर वाटर पंप कम्पनी के नाम (Solar Water Pump Company Name)

Solar Water Pump Company Names List :-

1.Shakti Pumps
2.Lubi Solar
3.Falcon Pumps
4.Aquatex Solar Pumps
5.Waaree Solar Pump

FAQ’s Solar Water Pump Price List

Q. सोलर पंप कितने टाइप में उपलब्ध हैं?

Ans. सोलर पंप दो टाइप में उपलब्ध हैं:

  • सोलर सबमर्सिबल पंप (एसी और डीसी पंप)
  • सोलर सरफेस पंप (एसी और डीसी पंप

Q. सोलर पंप की अन्य टेक्नोलॉजीज कौन सी हैं?

Ans. सोलर पंप की तीन टेक्नोलॉजीज हैं:

  • सोलर पंप VFD ड्राइव
  • हाइब्रिड सोलर पंप (सोलर पावर + ग्रिड बिजली + बैटरी)
  • ऑन ग्रिड सोलर पंप (नेट मीटरिंग

Q. 1HP वॉटर पंप ऑपरेट के लिए कितने सोलर पैनल लगेंगे?

Ans. 1HP सोलर वॉटर पंप चलाने के लिए आपको कुल 1000 वॉट के सोलर पैनल लगाने की जरूरत है!

Q. कौन सा सोलर पंप सबसे अच्छा है?

Ans. सभी प्रकार के सोलर पंप बेस्ट हैं। सोलर सरफेस पंप का उपयोग किया जाता है जहाँ पानी की गहराई 15 मीटर से कम होती है और जहाँ पानी 15 मीटर से गहरा होता है वहाँ सोलर सबमर्सिबल वाटर पंप का उपयोग किया जाता है। VFD सोलर ड्राइव आपके मौजूदा पानी पंपों के लिए उपयोग किया जाता है। 

Q. सोलर पंप पर सरकारी सब्सिडी उपलब्ध है?

Ans. हां, किसानों के लिए 90% तक सोलर पैनल पर सब्सिडी उपलब्ध है । अधिक जानकारी के लिए आप अपने स्टेट सोलर विभाग से संपर्क कर सकते हैं

Leave a Comment