भारत की सोलर पैनल कंपनियों के नाम | Solar Panel Companies in India

Solar Panels Company Name in India:- भारत में बड़ी तेजी से सौर ऊर्जा की खपत बढ़ रही है। सूर्य ऊर्जा और पवन ऊर्जा का इस्तेमाल करके बिजली बनाने की प्रक्रिया भारत में कुछ सालों में बहुत तीव्र हो गई है। यही कारण है कि भारत विश्व में सबसे अधिक सोलर पैनल का इस्तेमाल करने वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है। बिजली आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत मानी जा रही है। हम बिना बिजली के जीवन की कल्पना नहीं कर सकते और आज से कुछ साल पहले बिजली बनाने के लिए बहुत अहम साधन हमारे पास मौजूद थे।

मगर वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक गतिविधियों से बिजली बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है जिनमें से एक सोलर पैनल का इस्तेमाल करके सूर्य ऊर्जा से बिजली प्राप्त करने की प्रक्रिया है। अगर आप सोलर पैनल का इस्तेमाल करके अपने घर में होने वाली बिजली खपत को पूरा करना चाहते हैं तो इसके लिए भारत की सोलर पैनल कंपनियों के नाम अलग-अलग बाजार में मौजूद है।

आपको बता दें कि अलग-अलग कंपनी के सोलर पैनल अलग-अलग कीमत में मिलते है। सोलर पैनल की कीमत उसके आकार क्वालिटी टेक्नोलॉजी और कितना वाट बिजली पैदा कर रहा है इस पर निर्भर करता है। वर्तमान समय में भारत की सोलर पैनल कंपनियों के नाम पता होना बहुत आवश्यक है। अगर आप गूगल पर भारत में आसानी से मिलने वाले सोलर पैनल की कंपनी के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख के साथ अंत तक बनी रहे।

भारत कौनसी कंपनी सोलर पैनल बनाती है?

आज भारत में सोलर पैनल की मांग बड़ी तेजी से बढ़ रही है इस वजह से सोलर पैनल बनाने वाली कंपनियों की मात्रा भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। भारत में बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो सोलर पैनल बनाती है। भारत में सोलर पैनल बेचने वाली कुछ प्रचलित कंपनियों के नाम में – 

  • TATA
  • Luminous
  • Microtek
  • UTL Solar
  • Exide Solar
  • Patanjali Solar

इसके अलावा और भी अलग-अलग तरह की कंपनी मौजूद है मगर मुख्य रूप से इन कंपनियों के सोलर पैनल अधिक बिकते हैं और ज्यादा प्रचलित है।

Solar Panels Company Name in India

वर्तमान समय में अगर आप भारत के कुछ प्रचलित सोलर पैनल बनाने वाली और बेचने वाली कंपनी के नाम की सूची जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारियों को पढ़ें – 

TATA Solar Panels Company

टाटा पावर सोलर सिस्टम कंपनी भारत की सबसे बड़ी सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी है। यह कंपनी पिछले 20 साल से सोलर पैनल पूरे विश्व भर में बना रही है और बेच रही है। यह कंपनी सोलर पैनल और सूर्य ऊर्जा के संबंध में अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट बनाती है। 

भारत में टाटा कंपनी को इसके विश्वसनीय और बेहतरीन काम की वजह से जाना जाता है इस वजह से इस कंपनी के प्रोडक्ट थोड़े महंगे मिलते हैं मगर उनकी गुणवत्ता और बेहतरीन सुविधा के चलते टाटा कंपनी बेहतरीन सोलर पैनल के मार्केट में जानी जाती है।

Luminous

यह एक बहुत ही प्रचलित इनवर्टर कंपनी है जो पिछले 30 साल से भारत में इनवर्टर बनाने और बेचने का काम कर रही है। इस कंपनी को पिछले 30 साल का बेहतरीन अनुभव है। यह कंपनी बीते कुछ सालों में सोलर पैनल और सौर ऊर्जा से बिजली बनाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को बनाने और बेचने का कार्य भी कर रही है। 

लुमिनस कंपनी में साइडर नाम की कंपनी की 75% हिस्सेदारी है। अलग-अलग तरह के सोलर पैनल और सौर ऊर्जा से बनने वाले अलग-अलग प्रोडक्ट आपको पूरे भारत में बड़ी आसानी से लुमिनस कंपनी के मिल जाएंगे आप ऑनलाइन किस प्रकार इस कंपनी के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं इसके लिए नीचे जानकारी दी गई है।

Microtek

भारत की सबसे पुरानी विद्युत क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनी के रूप में हम माइक्रोटेक कंपनी को जानते है। यह कंपनी 1989 में भारत विद्युत ऊर्जा से जुड़ी बैटरी और इनवर्टर जैसी चीजों को बेचना शुरू किया था। 2016 में माइक्रोटेक ने सोलर पैनल और सौर ऊर्जा से चलने वाले विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को मार्केट में बेचना शुरू किया।

वर्तमान समय में आप इस कंपनी से जुड़े विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को समझ सकते है और उनका इस्तेमाल भी कर सकते है। इस कंपनी के तरफ से 50 वाट से 300 वाट तक के सोलर पैनल बनाए जाते हैं और उसे बाजार में बेचा जाता है।

UTL Solar Company

भारत में यूटीएल कंपनी सोलर पैनल बनाने और बेचने की प्रक्रिया में एक प्रचलित और प्रतिष्ठित कंपनी के रूप में देखी जाती है। यह कंपनी तीन तरह के सोलर पैनल बनाती है जिसके लिए इसके पास चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है और हजार से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूशन है। सोलर पैनल बनाने और बेचने में अपनी अच्छी पकड़ बनाने के अलावा यूटीएल कंपनी इन्वर्टर और यूपीएस बनाने के बाजार में भी अपना बड़ा नाम कर चुकी है।

भारत में यूटीएल एकमात्र ऐसा ब्रांड है जो लगभग हर तरह के सोलर पैनल से जुड़ी सुविधा आप को मुहैया करवाती है। आपको अपने घर में जितने भी प्रकार के सौर्य ऊर्जा से जुड़ी वस्तुओं की आवश्यकता होगी उन सभी चीजों की जरूरत आपको यूटीएल कंपनी के द्वारा बना कर दी जाती है।

Exide Solar Panels

बैटरी और विद्युत ऊर्जा की सुविधा देने के क्षेत्र में एक्साइड कंपनी बहुत ही पुरानी और विश्वसनीय कंपनी के रूप में देखी जाती है। इस कंपनी के द्वारा photovoltaic products बनाया जाता है और बैटरी बनाने वाली कंपनी के रूप में इस कंपनी ने ना केवल भारत बल्कि दक्षिण एशियाई देश और यूरोप के कुछ देशों में भी अपनी ब्रांच को पहुंचाया है।

इस कंपनी के द्वारा बहुत ही बेहतरीन सोलर पैनल प्रोडक्ट और इसके अलावा और भी अलग-अलग प्रकार के सोलर प्रोडक्ट मिलते है। भारत में इस कंपनी के बहुत सारे ब्रांच और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम रखे गए है।

Patanjali Solar Company

योग गुरु बाबा रामदेव के द्वारा शुरू की गई कंपनी पतंजलि भारत में क्वालिटी प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूटर के लिए जानी जाती है। इस कंपनी को आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव के द्वारा संचालित किया जाता है। वर्तमान समय में भारत की एक भरोसेमंद और बेहतरीन प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर करने वाली कंपनी पतंजलि और सोलर प्रोडक्ट बनाने के मार्केट में भी कदम रख चुकी है। पतंजलि के द्वारा सोलर पैनल, सोलर स्ट्रीट, सोलर पंप, जैसे अलग-अलग सोलर प्रोडक्ट बनाए जाते है। 

Patanjali solar company के द्वारा अलग-अलग प्रकार के सोलर पैनल बनवाए जाते है। यह एक बहुत ही भरोसेमंद कंपनी है जो सोलर प्रोडक्ट बनाने के साथ-साथ उन्हें डिस्ट्रीब्यूटर करने का काम भी करती है। पतंजलि ब्रांड भारत का एक भरोसेमंद और विश्वसनीय ब्रांड है। इस ब्रांड के द्वारा सोलर पैनल, सोलर पंप सोलर स्ट्रीट जैसे अलग-अलग कार्य किए जाते हैं।

विक्रम सोलर कंपनी | Vikram Solar Company

विक्रम सोलर कंपनी को ज्ञानेश चौधरी ने 2006 में विक्रम ग्रुप ऑफ कंपनी के रूप में शुरू किया था। इस कंपनी ग्रुप के द्वारा अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट बनाए जाते है और उसका डिस्ट्रीब्यूशन भी किया जाता है। 2015 में विक्रम सोलर कंपनी ने पहली बार सोलर मार्केट में अपने कदम को रखा। तब से लेकर आज तक विक्रम ग्रुप ऑफ कंपनी के द्वारा अच्छी गुणवत्ता के सोलर पैनल और अलग-अलग सोलर प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य किया जा रहा है। 

यह कंपनी अपनी एफिशिएंसी सोलर पीवी मॉडल वाले सोलर पैनल्स के लिए प्रचलित है। इसके अलावा और भी तरह के सोलर प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं जिन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं। 

वारी सोलर पैनल कंपनी | Wari Solar Panel

आपको बता दें कि वारी कंपनी लगभग 30 साल पुरानी कंपनी है। यह कंपनी 1989 में बनी थी और अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट बनाती है, सोलर प्रोडक्ट बनाने की दुनिया में इस कंपनी ने 2007 में कदम रखा था और तब तक अच्छी गुणवत्ता वाले सोलर प्रोडक्ट बनाने के लिए इस कंपनी को जाना जाता है।

यह यह एक बहुत ही प्रचलित सोलर कंपनी है जिसके द्वारा अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट बनाए जाते है। अगर आप बेहतरीन क्वालिटी के सोलर प्रोडक्ट की तलाश कर रहे है तो आपको वारी सोलर पैनल कंपनी का इस्तेमाल करना चाहिए। 

सोलर पैनल कंपनी के ऑफिशियल पोर्टल

हमने आपको ऊपर जितने भी सोलर पैनल कंपनी के बारे में बताया है उनके ऑफिशियल पोर्टल का लिंक नीचे दिया गया है जहां जाकर आप डायरेक्ट ऑनलाइन सभी कंपनियों से सौर्य ऊर्जा वाले प्रोडक्ट या सोलर पैनल को आसानी से खरीद सकते हैं – 

Solar Panel Manufacture Company NamePortal Link
Tata Solar System Company www.tatapowersolar.com 
Luminouswww.luminousindia.com 
Microtekhttps://www.microtekdirect.com/ 
UTL Solar Companyhttps://www.upsinverter.com/  
Exide Companyhttps://www.exideindustries.com/  
Patanjalihttps://patanjalirenewable.com/ 
Vikram Solarhttps://www.vikramsolar.com/ 
Waaree Solarhttps://www.waaree.com/ 

Solar Panels Company Name in India FAQ’s

Q. भारत में सोलर पैनल बेचने वाली सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?

भारत में सोलर पैनल बेचने वाली सबसे प्रचलित और बेहतरीन कंपनी के रूप में हम Tata Solar System और Loom Solar Panels है।

Q. सोलर पैनल की कीमत कितनी होती है?

सोलर पैनल की कीमत उस सोलर पैनल से बनने वाले विद्युत ऊर्जा पर निर्भर करती है 1 वाट विद्युत ऊर्जा बनाने वाले सोलर पैनल की कीमत ₹18 से ₹44 तक होती है।

Q. सोलर पैनल कितने वाट का लेना चाहिए?

सोलर पैनल धूप से विद्युत ऊर्जा बनाती है आप अपने विद्युत खपत के अनुसार उतने वाट का सोलर पैनल ले सकते हैं साधारण तौर पर घरेलू इस्तेमाल के लिए 300 वाट तक का सोलर पैनल लिया जाता है। 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि भारत की सोलर पैनल कंपनी के नाम ( Solar Panels Company Name in India) कौन सी है। वर्तमान समय में भारत में कौन सी कंपनी सोलर पैनल भेज रही है और किस कंपनी का सोलर पैनल आपको खरीदना चाहिए। अगर इस लेख में बताई गई जानकारियों को पढ़ने के बाद अब समझ पाए हैं कि सोलर पैनल कौन सा खरीदना चाहिए तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथी अपने सुझाव विचार और प्रश्न कमेंट में पूछना ना भूले।

Leave a Comment