Solar AC Price 2024: धूप से चलेगा सोलर एयर कंडीशनर, नहीं आएगा बिजली का बिल

Solar AC Price 2024: जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि सरकार की तरफ से सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिए लोगों को सब्सिडी दी जा रही है I ताकि लोग अधिक से अधिक सोलर सिस्टम लगा है गर्मी के दिनों में गर्मी से राहत पाने के लिए अगर आप अपने घर में Solar AC लगाना चाहते हैं लेकिन उसकी कीमत क्या है उसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में Solar AC Price से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे

जैसे- सोलर AC क्या है? ( Solar AC Kya Hai ) सोलर AC कैसे काम करता है? सोलर AC प्राइस लिस्ट,  सोलर AC का कार्य,  सोलर एअर कंडीशनर के लाभ , सोलर ऐसी की विशेताएं  सोलर AC ( Solar AC Subsidy ) पर सब्सिडी अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं आइए जानते हैं-

सोलर वाटर पंप प्राइस लिस्ट 2024

Solar Ac Price 2024- Overview

आर्टिकल का प्रकारसोलर पैनल
आर्टिकल सोलर एसी का प्राइस
साल2024
सोलर एसी लगाने के फायदेबिजली के खर्च को कम कर सकते हैं
कीमत कितनी होगीऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें
कहां से खरीदेंगेऑनलाइन ऑफलाइन दोनों जगहों

सोलर AC क्या है? Solar AC Kya Hai

Solar AC एक प्रकार का एयर कंडीशन होता है जो बिजली के बजाए सोलर पैनल के द्वारा उत्पन्न ऊर्जा से संचालित होता है I सोलर एयर कंडीशनर उसी तरह काम करते हैं जैसे नियमित रूप से बिजली से चलने वाले एयर कंडीशनर लेकिन उनके पास बिजली के केवल ऑप्शन उपलब्ध होते हैं I जबकि सोलर एसी में बिजली के तीन ऑप्शन उपलब्ध होते हैं जैसे सोलर पावर ,सोलर बैटरी बैक और बिजली ग्रिड.सोलर एयर कंडीशनर दिन प्रति दिन लोकप्रिय होते जा रहे हैं। यह स्पेशल रूप से डिज़ाइन किए गए 5 स्टार रेटेड सोलर एसी इस्तेमाल से बिजली का बिल भी कम आता है I

सोलर AC कैसे काम करता है? How Work Solar AC

सोलर एयर कंडीशनर को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है किया सीधे सोलर पैनल से पावर लेकर सोलर एसी का संचालन करता है I सोलर पैनल सूरज की रोशनी को सोखते हैं और DC current को  (डायरेक्ट करंट) में बदल देते हैं। इसके द्वारा उत्पन्न बिजली का उपयोग सोलर एयर कंडीशनिंग यूनिट को बिजली देने के लिए किया जाता है।  सोलर एयर कंडीशनर को सोलर बैटरी से भी जोड़ा जा सकता है, जिससे सोलर पैनलों द्वारा जनरेट अतिरिक्त उर्जा को रात या बिजली कटौती के दौरान उपयोग में लाया जाता है I

सोलर AC प्राइस लिस्ट Solar AC Price List

सोलर एसी मॉडलपैनल वाटसेल्लिंग प्राइस
1 टन सोलर एयर कंडीशनर1500 वाटरु. 99,000
1.5 टन सोलर एयर कंडीशनर2500 वाट. 1,39,000

सोलर AC का कार्य Solar AC Function

धूप वाले दिनों में

आसमान में धूप होती है तब सोलर एयर कंडीशनर यूटिलिटी ग्रिड की सहायता से सोलर पावर का उपयोग करके काम करता है। इसके द्वारा 95% बिजली की आपूर्ति होती है

बादल वाले दिनों में

आसमान में जब बादल छा जाते हैं तो एयर कंडीशनर

उपयोगिता ग्रिड और सोलर पावर के द्वारा  संचालित होता है। सोलर पावर सीधे डीसी एयर कंप्रेसर में flow होती है।  बादल वाले दिन में भी सोलर एयर कंडीशनर अच्छी तरह से कार्य कर पाता है I

रात के समय

रात में, सोलर हाइब्रिड एयर कंडीशनर अकेले मेन यूटिलिटी ग्रिड द्वारा संचालित होता है। सोलर सिस्टम रात में बिजली उत्पन्न नहीं करता है I

सोलर एअर कंडीशनर के लाभ | Solar Air Conditioner Benefits

  • बिजली बिल को बचाता है
  • बिना बिजली का भी काम कर सकता है
  • सोलर पावर और बिजली ग्रिड दोनों पर काम करें।
  • शून्य बिजली आता है
  • रखरखाव करना काफी सहज है

Solar AC की विशेताएं

  • Solar ac के अंदर कई प्रकार के बेहतरीन फीचर्स कंपनी के द्वारा उपलब्ध करवाए जाते हैं जैसे- ऑटो स्टार्ट, टर्बो कूल मोड, ड्राई मोड, स्लीप मोड, ऑन एंड ऑफ टाइमर, ऑटो क्लीन, स्पीड सेटिंग, लौवर स्टेप एडजस्ट, रिमोट पर नाइट ग्लो बटन।
  • इको-फ्रेंडली ग्रीन गैस  IoT और वाई-फाई सक्षम (55c) टर्बो कूलिंग जैसे फीचर्स कंपनी के द्वारा दिए गए हैं
  • सोलर एसी के द्वारा आप प्रदूषण को नियंत्रित कर सकते हैं I
  • सोलर एसी वातावरण के लिए इको फ्रेंडली होते हैं I

 सोलर AC पर सब्सिडी | Solar AC Subsidy

Solar AC अगर खरीदते हैं तो आपको सरकार की तरफ से कोई भी सब्सिडी नहीं जाएगी जाएगी क्योंकि सब्सिडी इन सोलर सिस्टम सोलर पैनल और वाटर पंप जैसी चीजें खरीदने पर सब्सिडी दी जाती है लेकिन अगर आप ऐसी खरीद रहे हैं तो आपको पूरा पैसा अपनी जेब से लगाना होगा इसके लिए कोई भी सब्सिडी सरकार आपको प्रदान नहीं करेगी I

सोलर AC कंपनी नाम | Top Most Solar AC Company Name

FAQ’s Solar Ac Price

Q. सोलर एयर कंडीशनर कितना महंगा है?

Ans.सोलर एयर कंडीशनर सामान्य एसी की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं। लेकिन, यह केवल एक बार का निवेश है। एक बार जब आप इसे इंस्टॉल कर लेते हैं, तो यह आपको थोड़े समय में शानदार ROI देगा। 1 टन सोलर एसी का प्राइस लगभग रु. 99,000 और 1.5 टन का प्राइस करीब 1.39 लाख है I

Q. क्या सोलर एयर कंडीशनर CO2 छोड़ता है?

Ans.नहीं, सोलर एयर कंडीशनर पर्यावरण के अनुकूल होते हैं। एक सोलर एयर कंडीशनर मुख्य रूप से संचालित करने के लिए सोलर पावर का उपयोग करता है। सोलर पावर, पावर का एक स्वच्छ स्रोत है। तो ये एसी न तो CO2 छोड़ेंगे और न ही किसी अन्य टाइप की हानिकारक गैसें।

Q. सोलर एयर कंडीशनर बादल वाले दिनों में काम करता है?

Ans. बादल वाले दिनों में सोलर एसी बैटरी या मेन यूटिलिटी ग्रिड से संचालित होता है I

Q. सोलर एसी और नॉर्मल एसी में क्या अंतर है?

Ans.एक सोलर एयर कंडीशनर जरूरत के मुताबिक सोलर पावर और ग्रिड पावर दोनों की खपत करेगा। लेकिन एक सामान्य एयर कंडीशनर हमेशा ग्रिड पावर पर चलेगा, जो भारी बिजली बिलों का एक प्रमुख कारण है।

Q. सोलर एयर कंडीशनर पर कोई सरकारी सब्सिडी है?

Ans. सोलर एयर कंडीशनर खरीदने पर आप कोई भी सब्सिडी प्राप्त नहीं कर सकते हैं I

Leave a Comment