कौन सा सोलर पैनल होता है सबसे अच्छा? कैसे करें अच्छे सोलर पैनल की पहचान? जानें सब कुछ

Sabse Accha Solar Panel:- जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के तारीख में सोलर एनर्जी का इस्तेमाल तेजी के साथ हो रहा है I इसकी प्रमुख वजह है कि बिजली तुलना में सोलर एनर्जी काफी किफायती होता है | सबसे अहम बात है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सबसे बड़ी समस्या होती है I यहां पर बिजली नहीं आने से कई प्रकार के महत्वपूर्ण कार्य बाधित होते हैं I ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के द्वारा Solar Energy का इस्तेमाल तेजी के साथ हो रहा है इसके अलावा सरकार ने भी सोलर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकार का योजना का शुभारंभ किया है I

ऐसे में आप भी Solar Panel का इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि सबसे अच्छा Solar Panel कौन सा होगा ? सबसे अच्छा Solar Panel किस कंपनी का होता है? Good  Solar Panel की विशेषता क्या होती है?  अच्छे Solar Panel की पहचान कैसे करें?  अगर आप भी इन सभी सवालों के जवाब चाहते हैं तो हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

Best Solar Panel in India 2024Overview

आर्टिकल का प्रकारसोलर पैनल
आर्टिकल का नामसबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा है
साल2024
सोलर पैनल लगाने के फायदे क्या हैबिजली के खर्च को कम कर सकते हैं
कीमत कितनी होगीकंपनी के अनुसार अलग-अलग होती है
कहां से खरीदेंगेऑनलाइन ऑफलाइन दोनों जगहों

सबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा है? Sabse Accha Solar Panel

सबसे अच्छा Solar Panel किस Company का है तो हम आपको उन सभी कंपनियों का विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं:-

Loom Solar Panel | लूम सोलर पैनल

लूम सोलर भारत की पहली मोनो पैनल निर्माता कंपनी है, जिसका हेडक्वाटर हरियाणा के फरीदबाद में है। लूम सोलर ने सोलर पॉवर क्षेत्र काफी कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है इस कंपनी के द्वारा बनाए गए सोलर प्रोडक्ट की डिमांड बाजार में अधिक है और उनकी कीमत भी काफी किफायती है I कंपनी  50 वाट से लेकर 500 वाट तक के सोलर प्रोडक्ट बनाने का काम करती है I अगर आप इस कंपनी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं जिसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे

कंपनी की वेबसाइट: https://www.loomsolar.com/

Luminous | लुमिनस सोलर पैनल

Luminous बैटरी और इनवर्टर बनाने का काम करती है I इसके अलावा कंपनी इंडस्ट्रियल बैटरी भी बनाने का काम करती है जिस की डिमांड मार्केट में सबसे अधिक होती है  कंपनी ऑफ ग्रिड सोलर एप्लिकेशन के लिए ग्रिड-इनवर्टर और इनवर्टर निर्माण करती है I अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें

Company Website: http://www.luminousindia.com

Microtek | मिक्रोटेक सोलर पैनल

Microtek दुनिया की सबसे बड़ी पावर प्रोडक्ट निर्माता कंपनी है 2016 में कंपनी ने सोलर एनर्जी के क्षेत्र में भी कदम रखा है I माइक्रोटेक पॉवर सोलर पैनल 50 वाट से शुरु होकर 325 वाट तक बाजार में उपलब्ध है। इस कंपनी के द्वारा अगर आप सोलर पैनल खरीदते हैं तो आपको 25 साल की वारंटी दिया गया है अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें

Company Website: https://www.microtekdirect.com/

Tata Power Solar | टाटा सोलर पैनल

टाटा कंपनी के बारे में कौन नहीं जानता है टाटा कंपनी का टाटा पावर सोलर सिस्टम भारत के प्रमुख सोलर कंपनियों में से एक है और टाटा पावर सोलर कंपनी के द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट की डिमांड भारतीय बाजारों में अधिक है I कंपनी के द्वारा भारत में 1.5 गीगावॉट के यूटीलिटी स्केल पर और 200 मेगावाट की रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट स्थापित किए हैं।

Also Read: टाटा पावर सोलर पैनल फ्रेंचाइजी कैसे ले? जानें पूरी प्रक्रिया

Havels | हेवेल्स सोलर पैनल

Havels इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है कंपनी के द्वारा विभिन्न प्रकार के सोलर प्रोडक्ट बनाए जाते हैं I हैवल्स सोलर पैनल 75 वाट से लेकर 325 वाट तक बाजार में उपलब्ध हैं। हैवल्स सोलर की खास बात यह है कि इसमें पॉजिटिव पॉवर सहन करने की क्षमता कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराया गया है यानी किसी भी मौसम में इसके सोनल पैनल काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं I

Company Website:Havells

अच्छे सोलर पैनल की विशेषताएं

  • सोलर पैनल लगाने पर सिर्फ एक ही बार पैसे खर्च होते हैं जिसके बाद आपको कोई भी पैसे लगाने की जरूरत नहीं है
  • ग्रामीण इलाके जहां पर बिजली की आपूर्ति अच्छी तरह से नहीं हो पाती है ऐसे में वहां पर रहने वाले लोग अपने घर में सोलर पैनल लगाकर बिजली की समस्या का समाधान कर सकते हैं I
  • इसे उपयोग करना बहुत आसान और सुरक्षित है.
  •  इसका रख-रखाव भी बहुत आसान है.
  • सोलर पैनल के द्वारा उत्पन्न बिजली काफी की किफायती और सहज होता है
  • वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है और पर्यावरण शुद्ध रखने में मदद मिलती है.
  • सोलर पैनल का इस्तेमाल कहीं पर भी किया जा सकता है. आप चाहे तो इसे अपने घर या ऑफिस में लगवा सकते हैं.

अच्छे सोलर की पहचान कैसे करें?

  • कितने साल की गारंटी दी जा रही है
  • कीमत कितनी है
  • जिस कंपनी से आप सोलर पैनल ले रहे हैं कंपनी का बैकग्राउंड कैसा है I
  • कौन सी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है
  • काम करने की दक्षता कितनी है
  • पावर क्षमता कैसा है
  • तापमान गुणांक कितना है
  • किस प्रकार के सुरक्षा के फीचर्स दिए गए हैं

FAQ Sabse Accha Solar Panel

Q.किलोवाट के सोलर पैनल से क्या – क्या चलाया जा सकता है?

Ans .1 किलोवाट के सोलर पैनल से आप सोलर इन्वेंटर और इसके साथ आने वाली एक्सेसीरीज चला सकते है।

Q.सोलर पैनल कितने प्रकार के होते है?

Ans.सोलर पैनल मुख्यता मोनो और पॉली क्रिस्टल जैसे दो प्रकार के होते है।

Q.सोलर पैनल को हिंदी के क्या कहाँ जाता है?

Ans.सोलर पैनल को हिंदी में बैटरियों का संकुलर सयोजन कहाँ जाता है।

Q.घर पर सोलर लगाने में कितना खर्च आता है?

Ans.सामान्य तौर पर 1 किलोवॉट का सोलर पैनल लगाने में 45,000 रुपये से 85,000 रुपये का खर्च आता है. इसके अलावा बैटरी का खर्च होगा. इसी तरह 5 किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाएं तो सवा दो लाख से सवा तीन लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है.

Q.सोलर पैनल की लाइफ कितनी होती है?

Ans. सोलर पैनल की Life  25 साल होती है I

Leave a Comment