ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है? | ON-GRID Solar System | ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम प्राइस, सब्सिडी

ON Grid Solar Systems Kya Hota Hai:- ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम एक प्रकार का पूर्ण सोलर सेटअप है I जो सोलर पैनलों, सोलर इन्वर्टर और अन्य सोनल पैनल उपकरण के साथ आता है I ON Grid Solar Systems आपको लगातार बिजली प्रदान करने का काम करता है . इसके अलावा ही आपके बिजली बिल को भी कम करता है I ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम खपत से अधिक बिजली उत्पादित करता है तो आप इसे नेट मीटरिंग के माध्यम से सरकारी ग्रिड को बिजली बेच सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं लेकिन इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम इस आर्टिकल में आपको इससे संबंधित सभी चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे

जैसे- ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की विशेषताएं ( On Grid Solar Systems Characteristics). ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम काम कैसे करता है? ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के प्राइस ( ON Grid Solar Systems Price)  ऑन ग्रिड सोलर के लाभ और हानि ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम कंपनी नाम अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे आर्टिकल पर आखिर  तक बने रहे हैं आइए जानते हैं-

विक्रम सोलर पैनल प्राइस लिस्ट 2023

टाटा सोलर पैनल प्राइस लिस्ट 2023

On Grid Solar Systems kya Hai

आर्टिकल का प्रकारसोलर पैनल
आर्टिकलऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है
साल2023
सोलर पैनल लगाने के फायदे क्या हैबिजली के खर्च को कम कर सकते हैं
कीमत कितनी होगीऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें
कहां से खरीदेंगेऑनलाइन ऑफलाइन दोनों जगहों

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की विशेषताएं | On Grid Solar Systems

  • घरेलू उपकरणों जैसे पंखा, कूलर, टीवी, मोबाइल चार्जिंग जैसी चीजों को करने के लिए On Grid Solar Systems सर्वश्रेष्ठ होता है I
  • इसकी कीमत भी अपेक्षाकृत कम होती है।
  • हर बजट रेंज में ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम मिल जाएगा I
  • जादा मेंटिनेंस या देखभाल की की जरूरत नहीं होती है I

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम काम कैसे करता है?

यदि आप इसके माध्यम से अधिक बिजली का उत्पादन करते हैं तो आप इसे नेट मीटरिंग के माध्यम से सरकारी ग्रिड को देकर पैसे कमा सकते हैं I इसके अलावा आप किसी भी समय सोलर पैनल से बिजली का उपयोग कर सकते हैं . घर को बिजली देने के लिए आवश्यक बिजली ग्रिड से खींची जाती है जैसा कि सामान्य रूप से होता है।

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम प्राइस | On Grid Solar Systems Price

सिस्टम पावरप्रति वाट कीमत
1 किलो वाट पावर प्लांट60
5 किलो वाट पावर प्लांट59
10 किलो वाट पावर प्लांट58
15 किलो वाट पावर प्लांट57
20 किलो वाट पावर प्लांट56
25 किलो वाट पावर प्लांट55
30किलो वाट पावर प्लांट54
40 किलो वाट पावर प्लांट53
50 किलो वाट पावर प्लांट52
100 किलो वाट पावर प्लांट50
200 किलो वाट पावर प्लांट49
300 किलो वाट पावर प्लांट48
400 किलो वाट पावर प्लांट47
500 किलो वाट पावर प्लांट46

ऑन ग्रिड सोलर के लाभ और हानि | On Grid Solar profit and Loss

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के लाभ

  • दूसरे प्रकार के सोलर सिस्टम के मुकाबले इसकी कीमत कम होती है
  • अपने बिजली बिल को 100% तक बचाएं।
  • इस प्रकार के सोलर पर 40% तक की सरकारी सब्सिडी दी जाएगी I
  • अतिरिक्त सोलर पावर को बिजली ग्रिड में निर्यात कर सकते हैं I
  • लोड की कोई सीमा नहीं,

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के नुकसान

  • यह ग्रिड टाईप सिस्टम होता है इसलिए इसे संचालित करने के लिए सरकारी ग्रेड की जरूरत पड़ती है I
  • इस सिस्टम में बेटरी नहीं होती, तो इसमें बैटरी बैकअप या पावर बैकअप नहीं होता|

On Grid Solar Systems Subsidy | ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी

सरकार की तरफ से सोलर सिस्टम को प्रसारित करने के लिए सब्सिडी भी दी जाती है ऐसे में अगर आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम खरीद रहे हैं तो आपको सरकार की तरफ से निम्नलिखित प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

  • 1kW सोलर सिस्टम – 3kW सोलर सिस्टम = 40% सब्सिडी
  • 4kW सोलर सिस्टम – 10kW सोलर सिस्टम = 20% सब्सिडी

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम कंपनी नाम | On Grid Solar Systems Company

FAQ’s ON Grid Solar Systems

Q. ऑन ग्रिड सोलर पावर सिस्टम क्या है?

Ans. एक ऑन ग्रिड सिस्टम ग्रिड आधारित सोलर सिस्टम है जो उपयोगिता ग्रिड से जुड़ता है। इस सोलर सिस्टम से आप अतिरिक्त बिजली सरकारी ग्रिड को एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

Q. ऑन-ग्रिड सोलर इन्वर्टर क्या है और यह कैसे काम करता है?

Ans. ऑन-ग्रिड सोलर इन्वर्टर सोलर सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह आपके उपकरणों को चलाने के लिए डीसी पावर को एसी पावर में परिवर्तित करता है। यह ग्रिड की आवश्यकता के अनुसार करंट की फ्रीक्वेंसी से भी मेल खाता है।

Q. क्या “ऑन ग्रिड सिस्टम” पर कोई सरकारी सब्सिडी है?

Ans. हां, सोलर पैनल पर सरकार की ओर से 40% तक की सब्सिडी है।

Q. हम अतिरिक्त बिजली को ऑन ग्रिड सोलर में स्टोर क्यों नहीं कर सकते?

Ans. आप अतिरिक्त बिजली को ऑन-ग्रिड पावर सिस्टम में स्टोर नहीं कर सकते क्योंकि इस सिस्टम में सोलर बैटरी का उपयोग नहीं होता है।

Leave a Comment