अगर खोज रहे है Luminous Solar Panel Rate List ? यहां देखें पूरी लिस्ट

Luminous Solar Panel Price List 2024:- लुमिनस सोलर, सोलर पावर के क्षेत्र में सबसे अच्छे ब्रांड में से एक है। कंपनी के द्वारा सोलर पैनल सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी का निर्माण किया जाता है I आज के समय कंपनी के भारत में 1000+ सर्विस सेंटर, 2900+ डिस्ट्रीब्यूटर और 60000+ सोलर सिस्टम डीलर उपलब्ध है I कंपनी की स्थापना साल 1988 में हुई। आज, लुमिनस भारत में 5000 से अधिक एम्पलॉईस, 8 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और 28 सेल्स ऑफिसेस के साथ एक मशहूर और प्रमुख सोलर कंपनी है। ऐसे में आप भी Luminous Solar Panel लेना चाहते हैं, लेकिन उसकी प्राइस (Price) लिस्ट के बारे में नहीं जानते हैं तो

हम आपको इस आर्टिकल में उसके प्राइस लिस्ट से संबंधित चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे जैसे- लुमिनस सोलर पैनल रेट लिस्ट 2024 लुमिनस पॉली-क्रिस्टलीय सोलर पैनल प्राइस लिस्ट, लुमिनस मोनो-क्रिस्टलीय सोलर पैनल प्राइस लिस्ट अगर आप किसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पड़े आइए जानते हैं-

Luminous Solar Panel Price List 2024 – Overview

आर्टिकल का प्रकारसोलर पैनल
आर्टिकल का नामलुमिनस सोलर पैनल प्राइस
साल2024
सोलर पैनल लगाने के फायदे क्या हैबिजली के खर्च को कम कर सकते हैं
कीमत कितनी होगीऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें
कहां से खरीदेंगेऑनलाइन ऑफलाइन दोनों जगहों
Luminous Solar Official Websitehttps://www.luminousindia.com/

लुमिनस सोलर पैनल रेट लिस्ट 2024 | Luminous Solar Panel Price List 2024

लुमिनस कंपनी के अगर आप सोलर पैनल लेना चाहते है, लेकिन उसकी प्राइस क्या होगी हम आपको बता दें कि लुमिनस सोलर पैनल के कीमत क्या होगी? वह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इस कंपनी से किस प्रकार का सोलर पैनल ले रहे हैं, क्योंकि कंपनी लुमिनस सोलर मोनो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल और पॉली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल दोनों का निर्माण करता है। इसलिए दोनों की प्राइस अलग-अलग होती है . दोनों के प्राइस लिस्ट के बारे में हम आर्टिकल में नीचे की तरफ आपसे विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे इसलिए आर्टिकल पर बने रहिए-

Also Read: टाटा सोलर पैनल प्राइस लिस्ट 2024

लुमिनस पॉली-क्रिस्टलीय सोलर पैनल प्राइस लिस्ट | Luminous Polycrystalline Solar Panel Price List

मॉडल/वाटप्राइस (रु.)प्राइस/वाट
40W पॉली सोलर पैनलरु. 1,800    45 Rs
60W पॉली2700 Rs45 Rs
75W पॉली सोलर पैनल3000 Rs40 Rs
100W पॉली सोलर पैनल3800 Rs38 Rs
160W पॉली सोलर पैनल5600 Rs35 Rs
200W पॉली सोलर पैनल7000 Rs35 Rs
270W पॉली सोलर पैनल6200 Rs31 Rs
300W पॉली सोलर पैनल8370 Rs31Rs
325W पॉली सोलर पैनल10,075 Rs31 Rs
335W पॉली सोलर पैनल10885 Rs31 Rs

लुमिनस मोनो-क्रिस्टलीय सोलर पैनल प्राइस लिस्ट (Luminous monocrystalline solar panel Price List)

लुमिनस मोनो-क्रिस्टलीय सोलर पैनल प्राइस लिस्ट का विवरण हम आपको नीचे देंगे जो इस प्रकार है आइए जानते है-

सोलर पैनल मॉडल (kW)सेल्लिंग प्राइसप्राइस/वाट
लुमिनस 380W/24V सोलर पैनलरु. 14,199रु. 37.37
लुमिनस 380W/24V सोलर पैनलरु. 13,599रु. 34.43

FAQ’s Luminous Solar Panel Price List

Q. लुमिनस सोनल पैनल किसी भी अन्य पैनल से बेहतर क्यों हैं?

Ans.लुमिनस सोलर बेहतरीन क्वालिटी का सोलर पैनल बनाती है। इन सोलर पैनलों के इलेक्ट्रिसिटी पैरामीटर (वाट कैपिसिटी , वोल्टेज, एम्प्स, आदि) किसी भी अन्य ब्रांड के सोलर पैनल से बेहतर हैं।

Q. 10 किलोवाट सोलर बोर्ड के लिए लुमिनस बैटरी प्राइस क्या है?

Ans.10KW सोलर सिस्टम के लिए लुमिनस बैटरी प्राइस 1,70,880 रुपये है।

Q. क्या लुमिनस एसएमएफ बैटरियों का निर्माण करता है?

Ans.हां, लुमिनस एसएमएफ बैटरियों के साथ-साथ लेड एसिड बैटरी दोनों का निर्माण करता है।

Q. लुमिनस द्वारा सोलर पैनलों की अवेलेबल रेंज (वाट) क्या हैं?

Ans.लुमिनस सोलर सोलर पैनल के डिफरेंट मॉडल बनाती है। ये सोलर पैनल 40 वाट (12 वी) से 335 वाट (24 वी) मॉडल तक अवेलेबल हैं।

Q. क्या मैं बिना बैटरी के सोलर इन्वर्टर पर 1.5 टन का AC चला सकता हूँ?

Ans.यह ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर संभव है और अगर आप बिना बैटरी के 1.5 टन सोलर AC चलाने की सोच रहे हैं तो आप 3kW सोलर सिस्टम ले सकते हैं

Q. क्या लुमिनस इन्वर्टर और बैटरी पर कोई वारंटी है?

Ans.बैटरी के मॉडल के आधार पर 3 साल और 5 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ लुमिनस सोलर बैटरी को C10 तकनीक में डिजाइन किया गया है। लेकिन लुमिनस इन्वर्टर 2 साल की वारंटी के साथ आता है इसलिए अगर आप लुमिनस इनवर्टर या बैटरी खरीद रहे हैं तो आप वारंटी के बारे में दुकानदार से जरूर पूछें I

Q. लुमिनस बैटरी कितनी पॉवर स्टोर कर सकती है?

Ans.सोलर बैटरी एएच (एम्पीयर घंटे) में आती है। लुमिनस बैटरी 20AH से 200 AH की पावर रेटिंग तक available है। आम तौर पर, एक 12 वोल्ट 100 एएच बैटरी इसमें 100 एम्पीयर घंटे 12 वोल्ट स्टोर कर सकती है।

Leave a Comment