हाइब्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है? | Hybrid Solar System Kya Hai

Hybrid Solar System Kya Hai: आज के वक्त में हर एक व्यक्ति ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का अपने घर में इस्तेमाल करता है, लेकिन आज के समय मार्केट में हाइब्रिड सोलर सिस्टम (Hybrids Solar System) की भी डिमांड खूब है, क्योंकि हाइब्रिड सोलर सिस्टम ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड का एक मिश्रण है I हाइब्रिड सोलर सिस्टम दिन-रात काम करेगा . जिसका मतलब है कि आपके घर में हमेशा बिजली रहेगी। हाइब्रिड सोलर सिस्टम बिजली को बैटरी में स्टोर करता है I ताकि आपके घर में बिजली की कमी ना हो .

इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में हाइब्रिड सोलर (Hybrid solar system 2023) सिस्टम से संबंधित सभी चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे जैसे – हाइब्रिड सोलर सिस्टम कार्यप्रणाली, Hybrid Solar System Price List हाइब्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी हाइब्रिड सोलर के लाभ और हानि अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं आइए जानते हैं-

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है?

 Hybrid Solar System Kya Hai 2023

आर्टिकल का प्रकारसोलर पैनल
आर्टिकल हाइब्रिड  सोलर सिस्टम कीमत
साल2023
 6kw  ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने के फायदेबिजली के खर्च को कम कर सकते हैं
कीमत कितनी होगीऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें
कहां से खरीदेंगेऑनलाइन ऑफलाइन दोनों जगहों

हाइब्रिड सोलर सिस्टम कार्यप्रणाली | Hybrid Solar System function Process

हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कार्यप्रणाली काफी सहज और सुविधाजनक है इस बात को आप ऐसे समझ सकते हैं मान लीजिए यदि दिन के समय हाइब्रिड सोलर सिस्टम का प्रोडक्शन आपके घर के बिजली की जरूरत से अधिक है तो आप अपने अतिरिक्त पावर को बैटरी में जमा कर सकते हैं और जब बैटरी पूरी तरह से रिचार्ज हो जाए तो बिजली नेट मीटरिंग के माध्यम से सरकारी ग्रिड को आप भेज सकते हैं इससे आपके बिजली बिलों में कमी आएगी

 Hybrid Solar System Price List

मॉडलसेलिंग प्राइसप्राइस प्रति वाट
1kW हाइब्रिड सिस्टम106,989Rs 106.68
2kW हाइब्रिड सिस्टमरु. 1,80,055Rs रु. 90.02
3 kw हाइब्रिड सिस्टम. 2,30,967Rs 76.68
5kw हाइब्रिड सिस्टमरु. 3,83,990 Rs 76.69
10 kw हाइब्रिड सिस्टमरु. 7,05,226      Rs 70.52
15kw हाइब्रिड सिस्टमरु. 10,98,286    रु.रु. 73.21
20 kw हाइब्रिड सिस्टमरु. 15,25,78576.28

हाइब्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी | Hybrid Solar System Subsidy

हाल के वर्षों में सरकार की तरफ से सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकार की योजना का संचालन किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग सोलर एनर्जी का इस्तेमाल कर सकें I यही वजह है कि लोगों को सोलर एनर्जी के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है  I  अगर आप भी Hybrid solar system Buying करना चाहते हैं और आपको इसके ऊपर सब्सिडी चाहिए तो हम आपको बता दें कि सरकार की तरफ से  Hybrid   Solar सिस्टम खरीदने पर 40% का सब्सिडी दिया जाएगा I इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा तभी जाकर आपको सब्सिडी प्राप्त होगी I

ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है?

हाइब्रिड सोलर के लाभ और हानि | Hybrid Solar System Profit and Loss

लाभ (profit)

  • हाइब्रिड सोलर सिस्टम 8 से 10 घंटे बैटरी बैकअप के साथ आता है I
  • कस्टमर को यहां पर ग्रिड के साथ बैटरी बैंक में मिलता है
  • यदि बिजली ग्रिड अगर उपलब्ध नहीं भी है तबीयत सिस्टम काम करता है I
  • हाइब्रिड सोलर सिस्टम का इस्तेमाल उन क्षेत्रों में होता है जहां पर बिजली की समस्या या भारी कटौती है I
  • एसी, फ्रिज, कूलर आदि जैसे भारी इलेक्ट्रॉनिक्स चला सकते हैं।
  • सोलर पर 20 – 40% सरकारी सब्सिडी।

हानि (Loss)

  • यह थोड़ा महंगा है I क्योंकि इसके बैटरी पर अधिक खर्च करना पड़ता है
  • हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कैपेसिटी अधिक नहीं होती है I

हाइब्रिड सोलर सिस्टम कंपनी का नाम

हाइब्रिड सोलर सिस्टम कंपनी जो भारत में अपनी सेवाएं दे रही हैं:-

FAQ’s Hybrid Solar System Kya Hai

Q. हाइब्रिड पीवी सोलर सिस्टम में कितनी बैटरियों की आवश्यकता होती है?

Ans.हाइब्रिड सोलर सिस्टम में बैटरियां वैकल्पिक होती हैं। 5kW सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए 8 बैटरी और 10kW सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए 10 बैटरी की आवश्यकता होती है।

Q. हाइब्रिड सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी कितना बैकअप देगी?

Ans.बैटरी बैकअप का समय सोलर सिस्टम की कैपेसिटी और आपके लोड खपत पर निर्भर करता है। 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपको 3500 वाट लोड के लिए 4 से 6 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान कर सकता है। इसी तरह 10 किलोवाट सोलर सिस्टम आपको 7000 वाट लोड के लिए 4 से 6 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान कर सकता है।

Q. हाइब्रिड सोलर सिस्टम की वारंटी अवधि क्या है?

Ans. हाइब्रिड सोलर सिस्टम में वारंटी पूरे सिस्टम के लिए 5 साल की होती है जबकि इसमें जो सोलर पैनल इस्तेमाल होते हैं उसकी वारंटी 25 साल होती है I

Leave a Comment