500 Kw Solar Panel Price 2024 : कितनी है 500 किलो वाट सोलर पैनल की कीमत ?

500 Kw Solar Panel Price 2024:- आजकल लोग अपने घर में सोलर पैनल का इस्तेमाल बड़ी तेजी से कर रहे है। सोलर पैनल एक साधारण क्या अंतर होता है | जिसे आप धूप में रखकर सूर्य की किरणों से बिजली बना सकते है और उसका इस्तेमाल अपने घर में कर सकते है। आमतौर पर भारतीय घरों में 500 वाट का बिजली लोड देखने को मिलता है। पर इनवर्टर या सोलर पैनल पर लोग अपने घर में लाइट और पंखा का इस्तेमाल करते है। अगर आप भी कुछ साधारण उपयोग के लिए सोलर पैनल इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 500 वाट का सोलर पैनल किसी भी साधारण घर में 8 LED लाइट और 2 पंखा चलाने के लिए काफी है। 

आज इस लेख में हम आपको 500 वाट सोलर पैनल की कीमत (Price of 500 Watt Solar Panel) के बारे में बताने जा रहे है। सोलर पैनल ज्यादा महंगी नहीं होती है और आजकल अलग-अलग कंपनी के तरफ से अलग-अलग प्रकार के सोलर पैनल लाए गए है। आज इस लेख में हम आपको भारत की कुछ सबसे प्रचलित सोलर पैनल कंपनी की तरफ से 500 वाट सोलर पैनल के बारे में जानकारी देने जा रहे है। 

500 वाट सोलर पैनल की कीमत | 500 KW Solar Panel Price

सोलर पैनल की कीमत उसके लंबाई और पैनल की संख्या पर निर्भर करती है। अगर आप 100 वाट के 5 पैनल खरीदते है तो इसे 500 वाट का सोलर पैनल कहा जाएगा, अगर आप 250 वाट के 2 पैनल खरीदते है, या 500 वाट का एक पैनल खरीदने है तो यह सब भी 500 वाट का हि होता है। आप जितना ज्यादा सोलर पैनल लीजिएगा आपका खर्च उतना अधिक बढ़ेगा।

इसलिए अगर आप 500 वाट का सोलर पैनल खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको एक पैनल 500 वाट का खरीदना चाहिए। अरे इसमें किसी प्रकार की परेशानी आती है तो आप 250 वाट का 2 पैनल खरीद सकते है। अगर आप एक पैनल खरीदेंगे तो 500 वाट के एक सोलर पैनल की कीमत आमतौर पर ₹15000 होती है। अगर आप पैनल की संख्या को बढ़ाएंगे तो खर्च बढ़ सकता है।

500 वाट का सोलर पैनल बहुत छोटा होता है जिसका इस्तेमाल अपने घर में करने के लिए आपको एक सोलर इनवर्टर और सोलर चार्ज कंट्रोलर की आवश्यकता होती है।अगर आपके पास पहले से कोई इनवर्टर और बैटरी है तो आप उसका इस्तेमाल भी कर सकते है। बस इसका विशेष ध्यान रखना होगा कि अगर इनवर्टर 12 वोल्ट का है तो सोलर पैनल भी 12 वोल्ट का ही लेना होगा।

Company Name 500 Kw Solar Panel Price
500kw TATA Solar Panel₹14000 (कीमत लगभग)
500kw Luminous Solar Panel₹19500 (कीमत लगभग)
500kw Patanjali Solar Panel ₹15500 (कीमत लगभग)
500kw Microtek Solar Panel₹11500 (कीमत लगभग)
500kw Waaree Solar Panel₹11500 (कीमत लगभग)
500kw Vikram Solar Panel₹11500 ((कीमत लगभग)

500 वॉट के सोलर पैनल के प्रमुख प्रकार | Major Types of 500 Watt Solar Panels

500 वॉट के सौर पैनल तीन प्रकार के होते हैं: मोनोक्रिस्टलाइन, पॉलीक्रिस्टलाइन और बाइफेशियल। आइए इन सभी पर विस्तार से नजर डालें।

1. मोनोक्रिस्टलाइन 500W सोलर पैनल: जैसा कि नाम से पता चलता है कि इस प्रकार का सोलर पैनल मोनो-सिलिकॉन सेल से बना होता है। यह 19% से 20% की आश्चर्यजनक दक्षता प्रदान करता है।

2. पॉलीक्रिस्टलाइन 500W सौर पैनल: दूसरे प्रकार का पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन सौर पैनल है जोकि मोनोक्रिस्टलाइन पैनल से सस्ते होते हैं। दक्षता लगभग 16% से 17% है, और वे बहु-क्रिस्टलीय कोशिकाओं से बने होते हैं।

3. बाइफेशियल 500-वाट सौर पैनल: अन्य दो से अलग इस सौर पैनल में दोनों तरफ मोनो सेल जुड़े हुए हैं। इसलिए, यह दूसरों की तुलना में अधिक कुशल है और 22% तक ऊर्जा उत्पादन प्रदान करता है। इस कारण से, बाइफेशियल प्रकार के लिए 500W सौर पैनल की कीमत अधिक है।

सोलर से जुड़े ये लेख भी पढ़ें:-

1.1kw सोलर पैनल की कीमत क्या हैं?
2.3 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत क्या हैं
3.5 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत कितनी है?
4.7Kw ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम प्राइस
5.10 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत
6.सोलर पैनल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
7.विक्रम सोलर पैनल प्राइस लिस्ट 202
8.ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है?

500 वॉट के सौर पैनल के अनुप्रयोग

अगर आप 500-वाट सौर पैनलों के अनुप्रयोगों के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके शीर्ष उपयोग कुछ इस प्रकार हैं:

1. आप इन पैनलों का उपयोग जनरेटर को चार्ज करने के लिए कर सकते हैं।

2. ये पैनल एलईडी और लैपटॉप को भी पावर दे सकते हैं।

3. बड़ी सेटिंग्स में आप 500 वॉट के सोलर पैनल से पंखे, एसी और लाइटें चला सकते हैं।

4. इन पैनलों का उपयोग करके आप माइक्रोवेव, हीटर और रेफ्रिजरेटर भी चला सकते हैं।

500 वाट टाटा सोलर पैनल की कीमत | 500 watt Tata Solar Panel Price

TATA Solar पैनल के व्यापार में 1989 में आया था। तब से लेकर आज तक टाटा अपने अतुलनीय प्रोडक्ट और भरोसेमंद सर्विस की वजह से जाना जाता है। बाकी कंपनी की तरह टाटा के सोलर पैनल की कीमत प्रोडक्ट के अनुसार नहीं बल्कि वाट के अनुसार बदलती है। वर्तमान समय में टाटा सोलर पैनल ₹28 प्रति वाट के दर से बिक रही है। 

इस हिसाब से 500 वाट टाटा सोलर पैनल की कीमत ₹14000 होती है। अगर आप टाटा सोलर पैनल खरीदते हैं तो आपके सोलर पैनल के वाट के अनुसार इसकी कीमत घटती पड़ती है। 

500 वाट लुमिनस सोलर पैनल की कीमत | 500 watt Luminous Solar Panel Price

500 Watt Luminous Solar panel अलग-अलग फैसिलिटी और वारंटी की सुविधा के साथ मिलती है जिस वजह से इसकी कीमत में काफी बदलाव होता है। मगर साधारण तौर पर 500 वाट लुमिनस सोलर पैनल की कीमत ₹19500 की होती है। आपके पैनल और वार्ड के अनुसार सोलर पैनल की कीमत बढ़ सकती है इसके अलावा अगर आप लुमिनस कंपनी के सोलर इनवर्टर और सोलर चार्ज कंट्रोलर जैसी अन्य सामग्री को खरीदते हैं तो कीमत बढ़ सकती है।

500 वाट पतंजलि सोलर पैनल की कीमत | 500 watt Patanjali Solar Panel Price

अगर आप Patanjali Solar Panel खरीदना चाहते है तो यह भी इन बहुत ही भरोसेमंद और विश्वसनीय कंपनी है जो बीते कुछ सालों से काफी बेहतरीन सोलर पैनल बनाने की वजह से सुर्खियों में रही है। वर्तमान समय में पतंजलि सोलर पैनल की कीमत ₹15500 है। पतंजलि सोलर पैनल की कीमत ₹31 प्रति माह के हिसाब से चलती है। वाट के अनुसार सोलर पैनल की कीमत कम या ज्यादा होती है जिसमें पतंजलि के द्वारा 1 वाट की कीमत ₹31 तय की गई है। 

500 वाट माइक्रोटेक सोलर पैनल की कीमत | 500 watt Microtech Solar Panel Price

इनवर्टर बैटरी और Microtek Solar Panel बनाने के बिजनेस में माइक्रो टेक एक बहुत ही पुराना नाम है। माइक्रोटेक कि अगर आप 100 वाट या उससे कम सोलर पैनल खरीदेंगे तो प्रतिवाद ₹41 के मिलेंगे मगर जब आप अधिक वाट के सोलर पैनल खरीदेंगे तो प्रति वाट कीमत ₹24 तक आ जाती है। इसके तहत 500 वाट सोलर पैनल की कीमत ₹11500 होती है जहां प्रति वाट कीमत ₹23 हो जाती है।

500 वाट वारी सोलर पैनल कीमत | 500 watt waree Solar Panel Price

Waaree Solar Panel बनाने की एक बहुत ही पुरानी कंपनी है, जो बेहतरीन सोलर पैनल बनाने और बेचने के कारण भारतवर्ष में प्रचलित है। वारी सोलर पैनल भी भारत में 1989 से सोलर पैनल का व्यापार कर रही है। 500 वाट वारी सोलर पैनल की कीमत ₹23 प्रति वाट के दर से मिलती है जिसके आधार पर 500 वाट वारी सोलर पैनल कीमत ₹11500 होती है। 

500 वाट विक्रम सोलर पैनल कीमत | 500 watt Vikram Solar Panel Price

Vikram Solar Panel भारत में 2006 से सोलर पैनल बनाने और बेचने का काम कर रहा है। विक्रम सोलर पैनल एक भरोसेमंद और विश्वसनीय कंपनी है जहां से अगर आप 100 वाट या उससे कम के सोलर पैनल खरीदते है तो उसकी कीमत ₹38 प्रति वाट के दर से मिलती है मगर धीरे-धीरे इसकी कीमत कम होते हुए 500 वाट विक्रम सोलर पैनल की कीमत ₹23 प्रति वर्ष तक पहुंच जाती है। इस हिसाब से 500 वाट विक्रम सोलर पैनल की कीमत ₹11500 होती है। 

500 Kw Solar Panel Price FAQ’s

Q. 500 वाट का सोलर पैनल कैसा होता है?

500 वाट का सोलर पैनल बहुत ही साधारण और छोटा सा सोलर पैनल होता है। जिसकी मदद से कुछ एलईडी लाइट और दो पंखे कुछ घंटों तक चलाए जा सकते है।

Q. 500 वाट सोलर पैनल की कीमत कितनी है?

अलग-अलग कंपनी के सोलर पैनल की अलग-अलग कीमत होती है मगर आम तौर पर 500 वाट सोलर पैनल की कीमत ₹15000 के आस पास होती है।

Q. सोलर पैनल क्या होता है?

सोलर पैनल एक ऐसा यंत्र होता है जो सूर्य की किरण को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर सकता है | जिसका इस्तेमाल आप अपने घर, व्यवस्थाएं या कृषि में कर सकते हैं।  

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको 500 वाट सोलर पैनल की कीमत (Price of 500 watt Solar pane) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। हमने आपको सरल शब्दों में यह समझाने का प्रयास किया है कि सोलर पैनल की कीमत क्या होती है और किस तरह अलग-अलग कंपनी में अलग-अलग कीमत तय की जाती है। अगर इस लेख के जरिए आप सोलर पैनल के बारे में विस्तारपूर्वक समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूले।

Leave a Comment