2kw Solar panel price | 2kw सोलर पैनल की कीमत क्या हैं?

2 kw Solar panel Price:- भारत में बिजली की खपत को पूरा करने के लिए सरकार अलग-अलग प्रकार के योजनाओं को ला रही है। वर्तमान समय विद्युत उत्पाद के लिए सौर ऊर्जा पर निर्भर होने के लिए सोलर पैनल योजना का प्रचलन तेजी से भारतवर्ष में तेज किया जा रहा है। आज हर कोई अपने घर और कृषि में होने वाले विद्युत खपत को पूरा करने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल कर रहा है। अगर आप solar panel price 2kw के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं ताकि 2000 वाट के सोलर पैनल का इस्तेमाल आप अपने घर में कर सके तो इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी आज के लेख में दी गई है। 

हमने सरल शब्दों में आपको यह समझाने का प्रयास किया है कि किस प्रकार अलग-अलग कंपनी के सोलर पैनल की कीमत वह अलग अलग होती है और 2000 वाट के सोलर पैनल की कीमत कितनी होती है और इसका इस्तेमाल किस प्रकार अपने घर और कृषि में होने वाले विद्युत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कर सकते है इसके बारे में आज के लेख में बताया गया है। अगर नए सोलर पैनल का इस्तेमाल अपने घर में करना चाहते हैं तो नीचे दी गई सभी जानकारियों को पहले ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

सोलर पैनल कीमत 2 किलो वाट

आमतौर पर 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि आप उसके साथ और किस प्रकार के उपकरण खरीद रहे है और सोलर पैनल कितना बड़ा है। वैसे तो सोलर पैनल के आकार और उसके वाट पर उसकी कीमत निर्भर करती है मगर अलग-अलग कंपनी के सोलर पैनल की कीमत अलग-अलग होती है। आमतौर पर सोलर पैनल की कीमत ₹20 प्रति वाट से लेकर ₹40 प्रति वाट तक होती है।

वर्तमान समय में अगर हम कुछ सबसे प्रचलित अविश्वसनीय सोलर पैनल की कंपनी के बारे में बात करें तो उसमें टाटा माइक्रोटेक और उन्होंने ऐसा आते हैं जिसके प्रति वाट का सोलर पैनल कीमत की जानकारी नीचे विस्तारपूर्वक दी गई है। हमने आपको जिस सोलर पैनल की कीमत के बारे में बताया है वह केवल सोलर पैनल की कीमत है उसके अलावा इस्तेमाल में आने वाले उपकरण की कीमत अलग अलग हो सकती है। अगर आपके घर में इनवर्टर और बैटरी पहले से है तो आप नीचे दिए गए सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है। 

2kw Solar panel price 2022

Solar Panel MFD CompanySaur Urja Panel Price
2KW Tata Solar Panel₹56000 (Rs.28 per watt)
2KW Patanjali Solar Panel₹62000 (Rs. 31 per watt)
2KW Luminous Solar Panel₹68000 (Rs. 34 per watt)
2KW Microtek Solar Panel₹46000 (Rs.23 per watt)
2KW Waaree Solar Panel₹50,000 (Rs. 25 per watt)
2KW Vikram Solar Panel₹60,000 (Rs. 30 per watt)

2 Kw Tata Solar Panel Price

2 किलो वाट का मतलब 2000 वाट का सोलर पैनल अगर आप टाटा कंपनी का खरीदते हैं तो उसकी कीमत कितनी होगी, इसके बारे में बताने से पहले हम आपको बता देना चाहते हैं कि टाटा रूफटॉप सोलर पैनल बनाने की सबसे बड़ी कंपनी है जो 1989 से भारत की एक प्रचलित और विश्वसनीय कंपनी बनी हुई है। अगर आप इस कंपनी से कम वाट का सोलर पैनल खरीदते हैं तो उसकी कीमत प्रति वाट अधिक होगी मगर जैसे-जैसे आप वाट बढ़ाते जाएंगे प्रति वाट दर कीमत कम होती जाती है। 

वर्तमान समय में टाटा सोलर पैनल की कीमत ₹28 प्रति वाट है। जिसके अनुसार टाटा सोलर पैनल 2 किलोवाट की कीमत ₹56000 होती है। इसके अलावा अगर आप कुछ अन्य उपकरणों के साथ खरीदते हैं तो इसके कि मात्र एक लाख तक जा सकती है।

2 Kw Luminous Solar Panel Price

लुमिनस भी भारत की एक प्रचलित अविश्वसनीय सोलर पैनल बनाने और बेचने वाली कंपनी है। वर्तमान समय में लुमिनस सोलर पैनल की कीमत ₹34 प्रति वर्ष से लेकर ₹78 प्रति वर्ग मीटर तक चल रही है। जब आप 2 किलोवाट सोलर पैनल खरीदेंगे तो ₹34 प्रति वाट के दर से आपको यह सोलर पैनल दिया जाएगा। 

इसके अनुसार 2 किलोवाट लुमिनस सोलर पैनल की कीमत ₹68000 होती है। अगर आप इसके अलावा कुछ अन्य उपकरण खरीदते हैं तो इसकी कीमत बढ़ सकती है मगर आपके पास इनवर्टर और बैटरी पहले से है तो 2 किलो वाट के सोलर पैनल को उसमें जोड़ कर इस्तेमाल किया जा सकता है। 

2 Kw Patanjali Solar Panel Price

पतंजलि बीते कुछ दशकों से सोलर पैनल बनाने का कार्य कर रही है और भारत में सोलर पैनल बनाने वाली एक विश्वसनीय कंपनी मानी जाती है। अगर आप 2 किलोवाट पतंजलि कंपनी के सोलर पैनल खरीदते हैं तो इसकी कीमत आपको ₹45 से ₹31 तक पड़ती है। जब आपका मोबाइल का सोलर पैनल खरीदेंगे तो उसकी कीमत आपको ₹45 प्रतिमाह की दर से बढ़ेगी मगर जब आप अधिक वाट का सोलर पैनल खरीदेंगे तब आपको एक ₹31 प्रति वाट के दर से सोलर पैनल मिलेगा।  

इसके अनुसार 2 किलो वाट पतंजलि सोलर पैनल की कीमत ₹62000 होती है। यह की माता आपके द्वारा खरीदे गए अलग-अलग उपकरण और विभिन्न गतिविधियों के अनुसार बदल सकती है। मगर आम तौर पर जब आप 2000 वाट का पतंजलि सोलर पैनल खरीदते हैं तो ₹62000 इसकी कीमत होती है। 

2 Kw Microtek Solar Panel Price

भारत में सोलर कानून और बैटरी बनाने का कार्य माइक्रोटेक कंपनी कई सालों से कर रही है। अगर वर्तमान समय में आप माइक्रोटेक कंपनी के सोलर पैनल का इस्तेमाल अपने घर या कृषि विद्युत उद्योग के लिए करना चाहते है, तो माइक्रोटेक कंपनी ₹35 प्रति वार्ड से ₹23 प्रति वाट के दर पर सोलर पैनल देती है।

इसके अनुसार अगर आप 2 किलोवाट माइक्रोटेक सोलर पैनल की कीमत ₹46000 होती है। इसके अलावा यह कीमत अलग-अलग मापदंडों के अनुसार बदल सकती है।

2 Kw Waaree Solar Panel Price

वारी कंपनी भी कई सालों से भारत में सोलर पैनल और बैटरी बनाने का काम कर रही है। वर्तमान समय में वारी एक बेहतरीन सोलर पैनल कंपनी के रूप में देखी जा रही है। वर्तमान समय में 2 किलोवाट वारी सोलर पैनल कीमत ₹50000 होती है। वारी एक बहुत ही पुरानी सोलर पैनल कंपनी है जो विभिन्न प्रकार के सोलर पैनल बनाने का कार्य करती है। आपको यह मालूम होना चाहिए कि अलग-अलग सोलर पैनल की कीमत उसकी प्रतिभा और वाट के अनुसार बदलती रहती है। अगर आप वारी सोलर पैनल खरीदते हैं तो केवल 2000 वाट सोलर पैनल की कीमत ₹50000 होती है। 

2 Kw Vikram Solar Panel Price

विक्रम सोलर पैनल भी भारत की एक प्रचलित सोलर पैनल कंपनी है जो कई सालों से विभिन्न प्रकार के सोलर पैनल बनाने के वजह से प्रचलित है। इस कंपनी के अनुसार अगर आप कम कैपेसिटी वाला सोलर पैनल खरीदते हैं तो उसकी कीमत ₹35 प्रति वाट तक जाती है अगर आप अधिक कैपेसिटी वाला सोलर पैनल खरीदते हैं तो उसकी कीमत ₹30 प्रति वर्ष के आसपास होती है। 

इसके अनुसार हम जानते है कि 2 किलोवाट विक्रम सोलर पैनल की कीमत ₹60000 होती है। अगर आप विक्रम सोलर पैनल का इस्तेमाल अपने घर में करते है तो 2000 वाट विक्रम सोलर पैनल की कीमत ₹60000 होती है हालांकि इसके अलावा अगर आपको अन्य उपकरण इस्तेमाल करते हैं तो इसकी कीमत बढ़ सकती है। 

2 kw Solar panel Price FAQ’s

Q. Solar panel price 2kw कितनी होती है?

2000 वाट सोलर पैनल की कीमत अलग-अलग कंपनी में अलग-अलग होती है मगर मुख्य रूप से ₹55000 तक अच्छा सोलर पैनल मिल जाएगा।

Q. सोलर पैनल की कीमत कितनी होती है?

सोलर पैनल की कीमत प्रति वाट के दर से मिलती है अलग-अलग कंपनी में अलग-अलग दर तय किया गया है आम तौर पर ₹20 प्रति वार्ड से ₹40 प्रति वाट तक सोलर पैनल मिलता है। 

Q. टाटा सोलर पैनल की कीमत कितनी है?

टाटा बहुत ही भरोसेमंद कंपनी है अगर आप इस कंपनी का सोलर पैनल खरीदते हैं तो टाटा सोलर पैनल की कीमत ₹28 प्रति वाट है। 

Q. सबसे अच्छा सोलर पैनल किस कंपनी का है?

अलग-अलग कंपनी का सोलर पैनल वर्तमान समय में प्रचलित हो रहे हैं मगर सबसे विश्वसनीय टाटा कंपनी के सोलर पैनल को माना जा रहा है। इसके अलावा आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी कंपनी का सोलर पैनल खरीद सकते हैं। 

निष्कर्ष

हमने आपको solar panel price 2kw के बारे में बताया है। इस लेख के जरिए हमने सरल शब्दों में आप को यह समझाने का प्रयास किया है इस सोलर पैनल की कीमत कैसे तय होती है और अलग-अलग कंपनी के सोलर पैनल की कीमत क्या है। अगर इस लेख में बताई गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप 2000 वाट के सोलर पैनल की कीमत के बारे में समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूले। 

Leave a Comment