1Kw ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम प्राइस 2024 | 1Kw OFF GRID Solar System Rate List

1 Kw Off Grid Solar Systems Price:- अगर आपके घर में बिजली की खपत 800 वाट है या उससे कम है . तो आपके घर के लिए तो 1 किलोवाट सोलर सिस्टम आपके लिए सबसे उपयुक्त है। 1 KW सोलर सिस्टम एक पूर्ण सोलर सेटअप है . जिसमें आम तौर पर सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी और अन्य सोलर सहायक उपकरण शामिल होते हैं। ये सभी हाई क्षमता वाले होते हैं और इसके माध्यम से घर के सभी आवश्यक उपकरण का संचालन कर सकते हैं .

इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में Off Grid Solar System से संबंधित सभी चीजों के बारे में आवश्यक जानकारी देंगे, जैसे- ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम क्या हैं? ( Off Grid Solar Systems Kya Hai) ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत क्या है? ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम कंपनी नाम 1 kilowatt Off Grid Solar System Rate List ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहें आइए जानते हैं-

1 Kw Off Grid Solar Systems Price 2024 – Overview

आर्टिकल का प्रकारसोलर पैनल
आर्टिकल 1kilowatt ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम कीमत
साल2024
 1 ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने के फायदेबिजली के खर्च को कम कर सकते हैं
कीमत कितनी होगीऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें
कहां से खरीदेंगेऑनलाइन ऑफलाइन दोनों जगहों

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम क्या हैं? Off Grid Solar Systems Kya Hai

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम बैटरी से चलने वाली सोलर सिस्टम है. जिससे बिजली जनरेट करने के लिए सरकारी ग्रेड की आवश्यकता बनी होती है . यह सोलर पैनल, सोलर बैटरी और सोलर इन्वर्टर के साथ कम्पलीट सोलर सेटअप है। दूसरे सोलर सिस्टम की तरह ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम सूर्य के प्रकाश को बिजली में तब्दील करने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल करता है I उसे हम लोग  Grid Solar Systems सोलर सिस्टम के नाम से जानते हैं I

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत क्या है? Off Grid Solar Systems Price kya Hai

अगर आप ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम करना चाहते हैं, तो इसकी प्राइस आज की तारीख में कंपनी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है I आमतौर पर ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम बाजार में ₹60,000 to ₹80,000 रुपए में (सभी टैक्स के साथ ) उपलब्ध है पतंजलि सोलर पैनल प्राइस लिस्ट 2024

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम कंपनी नाम | Kilowatt Off Grid Solar Systems Company Name

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम कहां से खरीदेंगे और उसके लिए कौन कौन से कंपनी बाजारों में उपलब्ध है अगर आप उसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम कंपनियों के सूची का विवरण आपके साथ नीचे साझा करेंगे आइए जानते हैं:-

1.Loom Solar Pvt. Ltd
2.Luminous
3.Microtek
4.Tata Power Solar Systems Ltd
5.Havells Solar
6.Vikram Solar Pvt. Ltd

1kW off grid solar system Rate List

मॉडलसेल्लिंग प्राइसप्राइस प्रति वाट
1 किलोवाट सोलर पैनल2500025 Rs
1 किलोवाट कन्वर्जन किट4000040 Rs
1 किलोवाट 12V सोलर सिस्टम           6000060 Rs
1kilowatt ओन ग्रिड सोलर सिस्टम 24V6699970 Rs
1 किलोवाट ओन ग्रिड सोलर सिस्टम6099960 Rs
किलोवाट हाइब्रिड सोलर सिस्टम9299980Rs

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी | Off Grid Solar Systems Subsidy

हाल के वर्षों में सरकार की तरफ से सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकार की योजना का संचालन किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग सोलर एनर्जी का इस्तेमाल कर सकें I यही वजह है कि लोगों को सोलर एनर्जी के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है I अगर आप भी Off Grid सोलर सिस्टम Buying करना चाहते हैं और आपको इसके ऊपर सब्सिडी चाहिए तो हम आपको बता दें कि सरकार की तरफ से ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम खरीदने पर 40% का सब्सिडी दिया जाएगा I इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा तभी जाकर आपको सब्सिडी प्राप्त होगी आज ही अपने घर पर एक 1 kW ऑन-ग्रिड या हाइब्रिड सोलर सिस्टम (बिना सोलर बैटरी के) बहुत ही किफ़ायती दामों पर सब्सिडी के साथ स्थापित करें I

FAQ’s 1 Kw Off Grid Solar Systems Price 2024

Q. 1kW सोलर सिस्टम पर कितना लोड चला सकता हूँ?

Ans.1 किलोवाट का सोलर सिस्टम 800 वाट क्षमता तक के लोड को चला सकता है। आप कुल मिलाकर 800 वाट तक एक टीवी, फ्रिज, एलईडी, और बहुत कुछ चला सकते हैं।

Q. घर के लिए किस प्रकार का सोलर सिस्टम सबसे अच्छा रहेगा?

Ans.1kW क्षमता वाले सभी प्रकार के सोलर सिस्टम अपने आप में बेस्ट हैं। लेकिन अगर आप अपने घर के लिए सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम आपके लिए उपयुक्त रहेगा। रात और बादलों के दिनों में यह आपको बैकअप प्रदान करता है I

Q. क्या 1kW सोलर सिस्टम पर 5-6 घंटे से अधिक समय तक फ्रिज चलाना संभव है?

Ans.हां, आप अपने छोटे आकार के फ्रिज को लगभग 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर 5 से 6 घंटे चला सकते हैं।

Q.1 किलोवाट सिस्टम में सोलर पैनल की साइज क्या है?

Ans.सोलर पैनल की साइज उसकी कैपेसिटी और ब्रांड पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए वारी सोलर 335 वॉट पैनल का साइज 1960 x 990 x 40 mm है जबकि लुमिनस सोलर पैनल का साइज 1976x991x40 mm है।

Q.1kW सोलर सिस्टम लगाने के लिए कितनी जगह चाहिए?

Ans.1-किलोवाट सोलर सिस्टम को इनस्टॉल करने के लिए 6 वर्ग मीटर छाया मुक्त स्थान की आवश्यकता है।

Leave a Comment