Bijli Meter Application 2024: बिजली मीटर जल जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?

बिजली मीटर जल जाने पर एप्लीकेशन: जैसा की आप लोगों को मालूम है कि हम सभी अपने घर में बिजली मीटर का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इसके माध्यम से महीने में एक निश्चित राशि बिजली बिल के तौर पर आती है हालांकि बिजली बिल कितना आएगा इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने उस महीने बिजली का कितना उपयोग किया है |

इसलिए आज अगर कोई भी व्यक्ति बिजली का कनेक्शन लगवाता है तो उसे अपने घर में बिजली का मीटर लगाना आवश्यक है | कई बार ऐसा होता है कि जो हम घर में बिजली का मीटर इस्तेमाल कर रहे हैं मीटर जल जाता है ऐसे में उसे बदलने के लिए हमें एप्लीकेशन बिजली विभाग को लिखना पड़ता है तभी जाकर हमें नया बिजली का मीटर प्राप्त होगा अगर आप इलेक्ट्रिसिटी मीटर जल जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे उसकी प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते हैं तो आज  के आर्टिकल में हम आपको बिजली मीटर जल जाने पर एप्लीकेशन (Bijli Meter Jal Jane Par Application) के बारे में विस्तार से बताएँगे तो इस लेख पर अंत तक बने रहे

बिजली मीटर जल जाने पर शिकायत पत्र (एप्लीकेशन) कैसे लिखें? Bijli Meter Application

सेवा में,

मुख्य विद्युत अभियंता
  पश्चिम बंगाल विधुत निगम का नाम ( जहां पर आप अपने विद्युत विभाग का नाम लिखेंगे)

विषय :- बिजली मीटर जल जाने के विषय में

महोदय

सेवा में सविनय निवेदन  मैं मनोज कुमार पाल पिता परशुराम पाल शहर भाटपाड़ा पोस्ट जगदल गोलघर का रहने वाला स्थाई निवासी हूं  | मेरा कंजूमर नंबर … . 1234567891 और मीटर  नंबर 2079765434 है।  मेरा मीटर Date:………. से खराब हो चुका है इसके पीछे का कारण है कि मेरे मीटर में आग लग गई थी जिसके फलस्वरूप पूरा मीटर बर्बाद हो चुका है |

जिसके कारण मेरा बिजली का बिल मेरे बिजली उपयोग करने के अनुरूप नहीं आ रहा है इसके कारण मुझे अधिक बिजली बिल भुगतान करना पड़ रहा है इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरा नया मीटर लगा दे ताकि मैं मीटर के अनुरूप बिजली बिल का पेमेंट कर सकूं

मेरा मीटर 4 अक्टूबर 2023 से खराब है, इसकी प्रमुख वजह है कि मेरे मीटर में आग लग गई थी जिसके कारण मेरा बिजली का मीटर नष्ट हो गया है।

अपना नाम (यहां पर आप अपना नाम लिखेंगे)

भवदीय

उपभोक्ता संख्या…………
शहर ………………………
दिनांक …………………

मीटर खराब हो जाए तो क्या करना चाहिए? Application For Burning of Electric Meter

मीटर खराब हो जाए तो ऐसे में आप इसकी शिकायत नजदीकी बिजली विभाग से करेंगे जहां से  आपने बिजली का कनेक्शन लिया है ताकि आपके मीटर को बदल दिया जाए और उसके जगह पर नया बिजली मीटर लगाया जाए ताकि महीने में आपका सही बिजली बिल आ सके |

खराब मीटर बदलने हेतु बिजली विभाग को आवेदन पत्र

सेवा में,

मुख्य अभियंता,
राज्य के विधुत निगम का ……. नाम
  भाटपाड़ा उत्तर 24 परगना

विषय- बिजली मीटर खराब होने स्थिति में

महोदय,

सेवा में सविनय निवेदन है मैं रामगोपाल यादव उत्तर 24 परगना के भाटपारा का रहने वाला निवासी हूं  श्रीमान मेरे बिजली का मीटर- 123548 है और कुछ दिनों से तकनीकी समस्या से मेरा बिजली का मीटर खराब है जिसके कारण सही बिजली का बिल आ नहीं रहा है इसलिए मैं आपसे निवेदन करूंगा कि मेरे  बिजली मीटर को जल्द से जल्द बदल दिया जाए  | ताकि मैं सही बिजली बिल का भुगतान का कर सके इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा |

धन्यवाद !

भवदीय
नाम…
शहर भाटपाड़ा जगदल
मीटर न.- 123456
मो. न. ……………

बिजली मीटर जल जाने पर क्या करें? Bijli Meter Jal jane Pr Kya Kare

बिजली का मीटर अगर किसी कारण से जल जाता है तो ऐसी स्थिति में आपको तुरंत बिजली विभाग को ऑफिशियल तौर पर आवेदन लिखना होगा और अगर आप आवेदन लिखने में असमर्थ है तो आप नजदीकी विद्युत केंद्र जहां से आपने बिजली का कनेक्शन लिया है वहां पर जाकर इसकी लिखित या मौखिक शिकायत कर सकते हैं ताकि आपके द्वारा दर्ज की गई शिकायत के ऊपर बिजली विभाग कर्मचारी आपके घर में नया बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया को शुरू कर सके|

बिजली मीटर जलने के क्या कारण है? | Bijli Meter Jal Jane Karan

बिजली मीटर जलने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें प्रमुख तौर पर ओवरलोडिंग एक मुख्य कारण होता है क्योंकि कई बार आपके बिजली मीटर में विद्युत धारा अधिक मात्रा में प्रभावित हो जाती है जिसके कारण मीटर के अंदर बिजली लोन लेने की जो क्षमता है वह काफी अधिक हो जाती है और आपका बिजली का मीटर जल जाता है |

नया मीटर लगाने का शुल्क | New Meter Shulak

नया मीटर लगाने में कितना शुल्क देना पड़ता है तो हम आपको बता देती है शुल्क इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस राज्य में रहते हैं राज्य के अनुसार नया मीटर लगाने का शुल्क भी अलग-अलग होता है |

ये भी पढ़े :

1.ट्यूबवेल कनेक्शन कैसे ले?
2.नया बिजली का मीटर कैसे लगवाएं
3.बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे
4.पुराना बिजली बिल कैसे देखे?
5.बिजली कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें
6.गांव का बिल कैसे चेक करें?

Leave a Comment