Top 10 Electric Rickshaw in India | भारत के टॉप 10 इलेक्ट्रिक रिक्शा के बारे में जाने (माइलेज,पावर, कीमत,बैटरी)

Top 10 Electric Rickshaw in India: आज के समय बाजार में इलेक्ट्रिक रिक्शा आपको अधिक मात्रा में दिखाई पड़ेगी क्योंकि जिस प्रकार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं ऐसे में दिन-प्रतिदिन भारत में टेक्नॉलजी में बदलाव हो रहा है और भारतीय बाजारों में आपको इलेक्ट्रिक रिक्शा की डिमांड सबसे अधिक है | आज के बाद तुम्हें बड़े बड़े महानगरों के अलावा छोटे-मोटे जगहों पर भी आपको इलेक्ट्रिक इसका चलते हुए दिखाई पड़ेंगे क्योंकि इसे चलाने के लिए पेट्रोल डीजल की जरूरत नहीं हैं इसे आपको एक बार इसका फूल रिचार्ज करना होगा और फिर आप आसानी से इसका संचालन कर पाएंगे | अगर आप भी इलेक्ट्रिक रिक्शा खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि भारत में टॉप टेन इलेक्ट्रिकल रिक्शा कौन-कौन है और आप इन सब को किस कंपनी के माध्यम से खरीद पाएंगे इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में भारत के Top 10 Electric Rickshaw के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे आइए जानते हैं उसके बारे में-

Top 10 Electric Rickshaw in IndiaOverview

आर्टिकल का प्रकारइलेक्ट्रिक रिक्शा
आर्टिकल का नामभारत के टॉप 10 इलेक्ट्रिक रिक्शा
कहां से खरीदेंगेइलेक्ट्रिक रिक्शा शोरूम से
कीमत कितनी होगीमॉडल के अनुसार कीमत अलग-अलग होती है

Also read: ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच

1. Mahindra Treo

महिंद्रा कंपनी ऑटोमोबाइल की एक मशहूर कंपनी है इसके द्वारा आज की तारीख में कई प्रकार के इलेक्ट्रिक जिसका बनाए गए हैं जिनकी भारतीय बाजारों में अधिक डिमांड है ऐसे में कंपनी ने Mahindra Treo नाम का रिक्शा लॉन्च किया है जिसमें कई प्रकार के बेहतरीन फीचर्स कंपनी ने उपलब्ध कराए हैं उन सभी का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

  • पावर – 10hp
  • बैटरी : लिथियम-आयन 48V- kWh 7.37
  • कीमत – 1.70 – 2.80 लाख लगभग
  • चार्जिंग टाइम –  4 घण्टे
  • माइलेज – 130-170 किमी/चार्ज

2. Kinetic Safar Smart

आप इलेक्ट्रिक रिक्शा खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपKinetic Safar Smart इलेक्ट्रिक रिक्शा खरीद सकते हैं क्योंकि इसके अंदर काफी बेहतरीन फीचर्स कंपनी ने ऐड किया है | इसका बैटरी बैकअप काफी बेहतरीन है यही वजह है कि अधिकांश लोग इलेक्ट्रिक रिक्शा को खरीद रहे हैं इसके प्रमुख फीचर्स के बारे में नीचे हम आपको विस्तार पूर्वक बता रहे हैं

  • पावर = 850w / 1.14hp
  • बैटरी = 48v लेड एसिड बैटरी
  • लोडिंग क्षमता = 725kg
  • कीमत = 1.53 – 2.18 लाख
  • माइलेज = 130 किमी/चार्ज
  • टॉप स्पीड = 25 किमी प्रति घंटा
  • सेफ्टी = डुअल हेडलैंप, साइड इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक वाइपर मोटर

3. Lohia Narain DX

Lohia Narain DX के डिमांड भारतीय बाजारों मेहंदी के क्योंकि इसके अंदर सुरक्षा संबंधित कई प्रकार के विशेष फीचर दिए गए हैं यही वजह है कि लोग इस में सफर करना बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं इसके अलावा भी इसमें कई प्रकार के ऐसे फीचर्स कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं जो इस इलेक्ट्रिक रिक्शा को एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक  की केटेगरी में सम्मिलित करता है उन सभी का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

  • पावर = 1.60hp
  • बैटरी  = लीड एसिड बैटरी
  • लोडिंग क्षमता = 740 किग्रा (सकल वाहन वजन)
  • सेफ्टी = हार्ड टॉप रूफ, हैंडलबार्स
  • माइलेज = 140 किमी/चार्ज
  • कीमत = 1.55 लाख

Also read: Tax Benefits of Buying Electric Vehicles

4.Lohia Comfort F2F

Lohia Comfort F2F इलेक्ट्रिक जिसका का इस्तेमाल भारत में सबसे अधिक किया जा रहा है क्योंकि इसके अंदर काफी बेहतरीन और जबरदस्ती फीचर कंपनी ने उपलब्ध करवाएंगे इस अधिकता में ब्रेक काफी बैटरी किया गया है जो इसकी सुरक्षा को ज्यादा मजबूत करता है |  यही वजह है कि अधिकांश लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैठना पसंद करते हैं | इसके द्वारा लंबी दूरी आसानी से की जाती है इसके अंदर के फीचर्स के बारे में नीचे हम आपको विस्तार से बता रहे हैं

  • पावर = 1.60hp
  • बैटरी स= 48 वोल्ट डीसी और 100/120 आह क्षमता वाली लीड एसिड बैटरी।
  • लोडिंग क्षमता = 732 किग्रा (GVW)
  • कीमत = 1.55-1.75 लाख।
  • माइलेज = 140 किमी/चार्ज
  • सेफ्टी = हार्ड टॉप रूफ, फर्स्ट एड बॉक्स और टूल किट हैंडलबार, फायर एक्सटिंग्विशर दिया गया है।

Also Read: यूपी झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2024

5. Piaggio Ape e-city

Piaggio Ape e-city एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक रिक्शा है इसका प्रयोग आज की तारीख में भारतीय बाजारों में अधिक किया जा रहा है सबसे बड़ी बात है कि इसमें जो बैटरी दी गई है उसमें को आप आसानी से बदल सकते हैं जो कि दूसरे इलेक्ट्रिक रिक्शा में आपको इस प्रकार का फीचर्स नहीं दिखाई पड़ेगा इसके अलावा इसे चार्जिंग करना भी काफी आसान है इसके अंदर दिए गए सभी प्रकार के फीचर्स का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं

  • पावर = 5.44kw/7.3hp
  • बैटरी = लिथियम क्षमता 48v, 4.5kwh बैटरी क्षमता के साथ
  • लोडिंग क्षमता = 689 किग्रा
  • कीमत = 2.85 लाख लगभग (एक्स-शोरूम कीमत)
  • सेफ्टी = रात के समय के लिए दरवाजे, ब्लू विजन लैंप।
  • माइलेज = 70 किमी/चार्ज

6. Bajaj RE EV

बजाज इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली एक मशहूर कंपनी है ऐसे में कंपनी के द्वारा Bajaj RE EV  लांच किया गया है जिसमें कई प्रकार के बेहतरीन फीचर्स कंपनी ने उपलब्ध कराए हैं उन सभी का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

  • बैटरी = 48V लिथियम बैटरी स्थापित क्षमता के साथ 3kW power
  • ईवी का वजन = 400 किग्रा
  • लंबाई = 2,714 मिमी
  • चौड़ाई = 1,350 मिमी
  • वजन= 732 किग्रा
  • माइलेज = 120 किमी/चार्ज
  • कीमत = 1.65-2.65 लाख

7. Mayuri Deluxe E-rickshaw

Mayuri Deluxe E-rickshaw के डिमांड भारतीय बाजारों में अधिक है ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक रिक्शा खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस रिक्शा को खरीद सकते हैं क्योंकि इसे काफी बेहतरीन फीचर से लैस किया गया इसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

  • पावर = 1000w
  • अधिकतम गति = 25km/h
  • लोडिंग क्षमता = 350kg-500kg
  • कीमत = 1.15-1.45 लाख
  • माइलेज = 80 किमी/चार्ज
  • फुल चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है

8. Atul Elite Plus

Atul Elite Plus इलेक्ट्रिक रिक्शा की कीमत सबसे कम है ऐसे में अगर आपका बजट काम है और आप इलेक्ट्रिक रिक्शा करना चाहते हैं तो आप इस मॉडल को खरीद सकते हैं इस रिक्शा को फुल चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है इसके अलावा भी इसमें कई प्रकार के बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं इसका पूरा विवरण हम आपको नीचे तेरे आइए जानते हैं-

  • पावर = 850/1000w
  • बैटरी = 12v 100AH – लीड एसिड, 12A चार्जर के साथ 48v DC
  • सेफ्टी = हलोजन हेडलैम्प्स
  • माइलेज = 80- 100 किमी/चार्ज
  • लोडिंग क्षमता = 699 kg
  • अतुल एलीट प्लस कीमत = 1.12 – 1.15 लाख

Also read: Solar Panel Dealership kaise Le

9. Shaft (Gayam Motor Works)

-Shaft इलेक्ट्रिक रिक्शा (Gayam Motor Works कंपनी के द्वारा लांच किया गया है | अगर आप इसे इलेक्ट्रिकल इसका को एक बार चार्ज कर देते हैं तो 80-90 किमी तक जा सकते हैं इसके अलावा भी इसमें कई प्रकार के फीचर्स दिए गए हैं जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

  • पावर = 1520w / 2.05hp
  • बैटरी = 48v लेड एसिड बैटरी।
  • लोडिंग क्षमता = 400 किग्रा
  • कीमत = 1.4 लाख लगभग (एक्स-शोरूम कीमत)
  • सेफ्टी = हेड लाइट, लुकिंग ग्लास, वाइपर
  • माइलेज = 80-90 किमी/चार्ज

Leave a Comment