राजस्थान नया बिजली कनेक्शन आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड करें

राजस्थान बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF:- राजस्थान विद्युत विभाग द्वारा विद्युत वितरण व्यवस्था को दुरस्त एवं सुचारु रुप से चालू रखने के लिए 7 संभाग बनाए गए हैं। जिसमें JVVNL, AVVNL, JDVVNL, Kota, New Connection Form PDF डाउनलोड करने के लिए लेख में Direct links उपलब्ध करवाए गए हैं। आप नीचे दिए गए विद्युत विभाग की Rajasthan New Bijli Connection Form को डाउनलोड कर सकते हैं। जो बिजली उपभोक्ता घरेलू विद्युत कनेक्शन, कृषि विद्युत कनेक्शन, कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए फॉर्म डाउनलोड करें और इसे भरकर विभाग में जमा करवा दें।

JVVNL, AVVNL, JDVVNL Kota बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF डाउनलोड कैसे करें?

राजस्थान विद्युत विभाग द्वारा LT, HT,  घरेलू, व्यवसायिक, इंडस्ट्रियल विधुत कनेक्शन के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाते हैं। यदि आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको पहले अपने संभागीय ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करना होगा। जहां से आप राजस्थान New

 New Bijli Connection Application Form को डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमें JVVNL, AVVNL, JDVVNL,Kota, न्यू कनेक्शन फॉर्म पीडीएफ उपलब्ध कराए गए हैं।

Form NameHindi FormEnglish Form
Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited (JVVNL) Click Here Click Here
Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited (AVVNL) Click Here Click Here
Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited (JDVVNL) Click Here Click Here
Official Siteenergy.rajasthan.gov.in 

राजस्थान न्यू बिजली कनेक्शन फॉर्म जिलेवार लिस्ट

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

राजस्थान नया बिजली कनेक्शन फॉर्म कैसे भरें

राजस्थान बिजली उपभोक्ता यदि नए कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो उन्हें बिजली आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना चाहिए तथा आवश्यक जानकारी दर्ज करते हुए दस्तावेज संलग्न करने होंगे।

आवेदन फॉर्म को भरने के लिए दी गई प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक का नाम भरें। इसमें प्रथम नाम, मध्य नाम और अंतिम नाम लिखें।
  • जहाँ कनेक्शन लगना है वहां का पूरा पता भरें।
  • सप्लाई का उद्देश्य जैसे – आवासीय, ऑफिस, शॉप, हॉटल, हॉस्पिटल, पंप सेट आदि की जानकारी दर्ज करें।
  • कनेक्शन लोड का विवरण दर्ज करें।
  • बिजली उपकरण का विवरण भरें।
  • फॉर्म को पूरा भरने के बाद नीचे आवेदक का हस्ताक्षर करें।

FAQ’s Rajasthan New Bijli Connection Form

Q. राजस्थान नए बिजली कनेक्शन के लिए फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?

Ans.  राजस्थान विद्युत विभाग द्वारा सात संभागीय विद्युत वितरण व्यवस्था शुरू की गई है। जिसमें जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के ऑफिशल पोर्टल लांच किए गए हैं। इन सभी पोर्टल पर नए विद्युत कनेक्शन के लिए पीडीएफ फॉर्म उपलब्ध हैं। जो हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। इन्हें डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें और न्यू कनेक्शन विकल्प का चुनाव करें।

Q. JVVNL न्यू कनेक्शन फॉर्म पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?

Ans. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड संभागीय क्षेत्र में निवासी बिजली उपभोक्ता नए घरेलू व्यवसायिक इंडस्ट्रियल कनेक्शन के लिए फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। नए कनेक्शन के लिए आवेदन करें। विकल्प का चुनाव करें और फॉर्म डाउनलोड करें।

Q. जोधपुर न्यू बिजली कनेक्शन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?

Ans. JDVVNL जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे न्यू बिजली कनेक्शन पर क्लिक करें। हिंदी एवं अंग्रेजी  आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें।

Leave a Comment