Application for new meter connection: लगवाना है नया बिजली मीटर? पर नहीं पता कैसे लगवाएं, तो पढ़े ये लेख

Application for new meter connection: बिजली हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इसके बिना जीवन के कई दैनिक दिनचर्या के कामों को पूर्ण कर पाना संभव नहीं हैं।   ऐसे में बिजली कनेक्शन लेने वाले लोगों के लिए बिजली मीटर लगाना आवश्यक हैं। ताकि महीने में जो आप बिजली का खर्च करेंगे  उसका सटीक बिजली बिल आपको प्राप्त हो सके। भारत के प्रत्येक राज्यों में बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से संचालित की जा रही है’ हालांकि पहले के समय केवल ऑफलाइन ही बिजली का मीटर लगाया जाता था।  जिसके कारण लोगों को सरकारी बिजली विभाग के दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे’ जिसमें काफी अच्छा खासा समय भी लगता था।  उन सभी समस्याओं को समाप्त करने के उद्देश्य से प्रत्येक राज्य के विद्युत विभाग के द्वारा ऑफिशल पोर्टल लांच कर दिया गया हैं। ताकि कोई भी बिजली उपभोक्ता ऑनलाइन तरीके से बिजली मीटर के लिए आवेदन कर सके।  यदि आप न्यू बिजली मीटर ( New Bijli Meter)  लगाना चाहते हैं’ परंतु प्रक्रिया क्या है? उसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज के लेख में New Bijli Meter Kaise Lagwaye 2024 से संबंधित जानकारी आपसे साझा करेंगे आर्टिकल पर बने रहिएगा लिए जानते हैं

New Bijli Meter Kaise Lagwaye- Overview

दस्तावेज का नामNew Bijli Meter Connection
राज्यभारत के हर राज्य के लिए
डिपार्टमेंटविद्युत विभाग
कैसे लगेगा ऑनलाइन और ऑफलाइन
कितना खर्च आएगाहर राज्य के विद्युत वितरण विभाग के लिए अलग चार्ज है

बिजली का नया मीटर कैसे लगेगा | Online Bijli Meter Kaise Lagwaye 2024

बिजली का नया मीटर लगाने के लिए आपको अपने इलाके के विद्युत वितरण संभाग की जानकारी होनी चाहिए। हर क्षेत्र में एक विद्युत वितरण संभाग सरकार के द्वारा निर्धारित किया गया है। हर राज्य में एक या उससे अधिक विद्युत वितरण संभव हो सकता है। आज लगभग हर विद्युत वितरण संभाग के द्वारा अपना अधिकारिक वेबसाइट संचालित किया जा रहा है।

आपके इलाके के विद्युत वितरण संभाग के कार्यालय में जाकर आप नया बिजली मीटर लगवाने के लिए आवेदन कर सकते है। इस प्रक्रिया में आपको अपने साथ कुछ आवश्यक दस्तावेज लेकर जाना होगा और एक लिखित आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करवाना होगा। मगर बिजली मीटर ऑनलाइन लगवाने के लिए आपको अपने विद्युत वितरण संभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अधिकारिक वेबसाइट पर आपको नया बिजली मीटर लगवाने का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके घर बैठे ऑनलाइन नया बिजली मीटर लगवाने का फॉर्म भरना है।

बिजली मीटर लगवाने में कितना पैसा लगता है?

नया बिजली मीटर लगवाने के दौरान 5 किलो वाट का कनेक्शन लेने पर ₹4000 और 10 किलो वाट का कनेक्शन लेने पर ₹8000 का शुल्क सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा करना होगा। इसके अलावा किसी तरह का व्यापार करने के लिए कमर्शियल उपभोक्ताओं को ₹1300 प्रति वाट के दर से बिजली कनेक्शन देना होगा।

आपके घर या कमर्शियल छेत्र में कितने किलो वाट कनेक्शन की आवश्यकता है इसके बारे में विद्युत वितरण संभाग से आए हुए विद्युत एक्सपर्ट बता पाएंगे। अपनी आवश्यकता के अनुसार आपको बिजली मीटर का लोड तय करना है और कनेक्शन लेना है। ऊपर बताया गया शुल्क बिहार राज्य के लिए है अगर आप किसी अन्य राज्यों से ताल्लुक रखते हैं तो शुल्क में कुछ बदलाव हो सकते है।

इन्हें भी पढ़ें:- स्ट्रीट लाइट के लिए कैसे आवेदन करें

नया बिजली मीटर लगवाने के लिए क्या चाहिए?

अगर आप नया बिजली मीटर लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

  • शपथ पत्र पत्र।
  • आवेदन पत्र।
  • राशन कार्ड।
  • आधार कार्ड।
  • घर के पेपर।
  • पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ।
  • निवास प्रमाण पत्र के डॉक्यूमेंट।

अगर आपके पास ऊपर बताए गए दस्तावेज नहीं है तो नया बिजली मीटर लगवाने से पहले उन दस्तावेजों को बनवा लें। उसके बाद अपने घर के लिए नया बिजली मीटर लगवाएं। आवेदन पत्र में आपको अपने घर में बिजली मीटर की अवश्यकता सकता को दर्शाते हुए बिजली विभाग को पत्र लिखना है। 

बिजली का नया मीटर कैसे लगवाएं ऑनलाइन (New Bijli Meter Online Process)

अगर आप अपने घर बैठे ऑनलाइन नया बिजली मीटर लगवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें – 

  • सबसे पहले आपको अपने इलाके के विद्युत वितरण संभाग के बारे में पता करना है।
  • अब आपको अपने राज्य सरकार द्वारा संचालित उस विद्युत वितरण संभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको न्यू कनेक्शन का एक विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करना है।
  • उस पर क्लिक करते ही आपके समक्ष नया बिजली कनेक्शन का आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • उस आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक भरने के बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी को अपलोड करें।
  • आवेदन पूरा हो जाने के बाद 7 दिनों के अंदर विद्युत वितरण संभाग की ओर से कुछ लोग आपके घर आएंगे और नया बिजली मीटर कनेक्शन लगवा देंगे।

नया बिजली मीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन ( Applicaton For New Electricity Meter )

सेवा में,
मुख्य अभियंता
(राज्य का नाम) बिजली विभाग

जिला और वार्ड का नाम

विषय: नया बिजली मीटर लगवाने के संबंध मे

सविनय निवेदन है कि मैं (…….), (जगह का नाम………) गाँव का निवासी हूँ. ‘श्रीमान मैने सन् ……..मे (राज्य का नाम…….) बिजली विभाग द्वारा अपने घर के लिए बिजली का कनेक्शन लिया था परंतु अभी तक बिजली का मीटर विभाग के द्वारा लगाया गया नहीं है जिसके कारण मेरा बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है जिसके फलस्वरूप मुझे अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ रहा है इसलिए मैं आपसे नम्र निवेदन कर रहा हूं कि मेरे घर में बिजली का मीटर लगाइए ताकि मैं सटीक बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा..!!

न्यू बिजली मीटर ऑफलाइन कैसे लगाएंगे? 

यदि आपको ऑनलाइन न्यू बिजली मीटर लगाने में दिक्कत आ रही है तो आप ऑफलाइन तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं  सर्वप्रथम आपको नजदीकी विद्युत केंद्र में जाना होगा।  वहां पर आपको न्यू बिजली मीटर लेने का आवेदन पत्र प्राप्त होगा। फिर आवश्यक जानकारी का विवरण आपको देना हैं। इसके बाद आप अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट अटैच कर कर बिजली विभाग में जमा कर देंगे  इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी आपका आवेदन का वेरिफिकेशन करेंगे इसके बाद आपके घर में बिजली विभाग के कर्मचारी आकर निर्धारित स्थान पर स्थान पर बिजली का मीटर लगा देंगे  इस तरीके से न्यू बिजली मीटर ऑफलाइन लगा सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:- बिजली मीटर के लिए कैसे अप्लाई करें? जानें आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेज

FAQ’s New Bijli Meter Kaise Lagwaye

Q. बिजली का मीटर लगाना आवश्यक क्यों है? 

Ans. बिजली का इस्तेमाल अगर आप करते हैं तो आपको अपने घर में बिजली मीटर लगाना आवश्यक होगा। जिससे आप कितने रुपए की बिजली हर महीने खर्च कर रहे हैं उसका आसानी से पता लगाया जा सके।

Q. बिजली का मीटर कितने दिनों के अंदर लग जाता है?

Ans:- यदि आपने नए बिजली मीटर के लिए आवेदन किया है तो आवेदन करने के हिसाब से 15 दिनों के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी आकर आपके घर में बिजली का मीटर लगाकर जाएंगे

 Q:-3. बिजली का नया मीटर हेतु आवेदन करने का आवेदन शुल्क कितना होता है?  

Ans: बिजली मीटर लगाने का शुल्क राज्यों के अनुसार अलग-अलग होता है। इस बात की जानकारी आप अपने नजदीकी विद्युत केंद्र पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

Q. नया मीटर लगाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

  • आधार कार्ड या पैन 
  • राशन कार्ड
  • घर के जमीन का पेपर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शपथ पत्र
  • निवास का प्रमाण पत्र इत्यादि

Q. नया बिजली मीटर कैसे लगवाएं?

नया बिजली मीटर आप अपने विद्युत वितरण संभाग के अधिकारिक वेबसाइट से लगवा सकते है। ऑनलाइन नया बिजली कनेक्शन का आवेदन पत्र भरने के अलावा आप अपने विद्युत वितरण संभाग के कार्यालय में जाकर बिजली मीटर के लिए आवेदन कर सकते है।

Q. बिजली मीटर लगवाने में कितना खर्च आता है?

अलग अलग राज्य में बिजली मीटर लगवाने के खर्च को अलग-अलग निर्धारित किया गया है। बिहार राज्य में 5 किलो वाट का लोन लेने पर ₹4000 और 10 किलो वाट का लोड ले रहे पर ₹8000 का खर्च आता है।

Q. बिजली मीटर लगवाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

एक नया बिजली मीटर लगवाने के लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखना होगा, साथ ही पहचान पत्र जिस प्रॉपर्टी पर बिजली मीटर लगवाना है, उसका अधिकार राशन कार्ड, और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होती है। 

Q नया बिजली मीटर. लगवाने के लिए क्या क्या प्रूफ चाहिए? 

Ans. नया मीटर का कनेक्शन लगवाने के लिए आपको अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, एक आवेदन फॉर्म, एवं मोबाइल नंबर, जमीन का पेपर, इत्यादि डॉक्यूमेंट देने होंगे

Q बिजली मीटर लगवाने में कितना पैसा लगता है? 

Ans. बिजली मीटर लगाने में कितना पैसा लगेगा राज्यों के अनुसार अलग-अलग होता है आप जिस राज्य से बिजली मीटर लगा रहे हैं उसे राज्य के ऑफिशल पोर्टल या विद्युत केंद्र में जाकर आपको बिजली मीटर लगाने के शुल्क के बारे में जानकारी लेनी होगी

Q. घरेलू बिजली कनेक्शन कैसे ले ऑनलाइन 

Ans. घरेलू बिजली कनेक्शन ऑनलाइन अगर आप लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बिजली विभाग के ऑफिशल पोर्टल पर जाकर डोमेस्टिक बिजली कनेक्शन के लिंक पर क्लिक करना होगा।  उसके बाद जो भी जानकारी आपसे मांगी जाएगी उसका विवरण देंगे  इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट और आवेदन शुल्क जमा कर आप घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे

Q. पुराने मीटर और नए मीटर में क्या अंतर है?

Ans नए मीटर डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं जबकि पुराने मीटर एक इलेक्ट्रो-मैकेनिकल उपकरण या रेडियो रीड एएमआर मीटर थे। नए मीटरों में मीटर रीडिंग प्रदर्शित होती रहेगी, लेकिन यह डिजिटल एलईडी प्रारूप में होगी।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बिजली का नया मीटर कैसे लगवाएं ऑनलाइन (Online Bijli Meter Kaise Lagwaye) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप समझ पाए होंगे कि नया बिजली मीटर ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे लगाया जाता है। अगर बिजली मीटर लगवाने की प्रक्रिया में जरूरत पड़ने वाले सभी दस्तावेज और अन्य जानकारियों के बारे में आप अच्छे से समझ पाए है, तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ हि अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें।

Leave a Comment