New Bijli Meter: जानें कैसे लगवाएं नया बिजली का मीटर,मीटर लगवाने के लिए आवेदन पत्र करें डाउनलोड

बिजली का नया मीटर कैसे लगवाएं : आप अगर बिजली का कनेक्शन देते हैं तो आपको बिजली मीटर के लिए भी आवेदन करना होगा ताकि आपके घर में बिजली मीटर लगाया जा सके और उसके अनुरूप आपके हर महीने में बिजली का बिल बिजली विभाग के द्वारा भेज दिया जाएगा क्योंकि अगर बिजली मीटर नहीं होगा तो आप को बिजली बिल चुकाने में दिक्कत और परेशानी सामना करना पड़ेगा | ऐसे में आप बिजली का मीटर अपने घर पर लगाना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है उसके बारे में नहीं जानते हैं तो  आज के आर्टिकल में हम आपको Apply For New bijli Metre (Naya Bijli Ka Meter kaise lagwaye) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे:-

बिजली का मीटर लगवाने के लिए जरूरत डॉक्यूमेंट | Required Document

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि बिजली कनेक्शन के  के अनुसार बिजली का मीटर लगाना पड़ता है और उनके लिए कुछ आवश्यक  डॉक्यूमेंट की आपको जमा करने पड़ेंगे जिसका विवरण आपको नीचे दे रहे हैं-

1.घरेलु/बीपीएल  कनेक्शन के लिए

●  आवेदन  के साथ सेल्फ अटेस्टेड कॉन्ट्रैक्ट प्रमाण पत्र

●  किराए के मकान में कनेक्शन लेने के लिए आपको उस मकान के मालिक का  नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट

●  पहचान और निवास प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस , सर्विस पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड,  मनरेगा रोजगार कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड इत्यादि डॉक्यूमेंट में से कोई भी डॉक्यूमेंट आपको प्रस्तुत करना होगा |

गैर घरेलु कनेक्शन के लिए

●  आवेदन  के साथ सेल्फ अटेस्टेड कॉन्ट्रैक्ट प्रमाण पत्र

●  किराए के मकान में कनेक्शन लेने के लिए आपको उस मकान के मालिक का  नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट

●  स्थायी पता  प्रमाण पत्र।

●  आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस , सर्विस पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड,  मनरेगा रोजगार कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड इत्यादि डॉक्यूमेंट में से कोई भी डॉक्यूमेंट आपको प्रस्तुत करना होगा

3. कृषि संबंधित कामों के लिए

●  आवेदन  के साथ सेल्फ अटेस्टेड कॉन्ट्रैक्ट प्रमाण पत्र

●  जमीन के मालिक का खसरा प्रमाण पत्र

●  आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस , सर्विस पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड,  मनरेगा रोजगार कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड इत्यादि डॉक्यूमेंट में से कोई भी डॉक्यूमेंट आपको प्रस्तुत करना होगा

बिजली मीटर लगाने के नियम 2024 | Bijli Metre Lagane Ke Rule

बिजली मीटर लगाने के नियम 2024 के अंतर्गत क्या निर्धारित किए गए हैं तो हम आपको बता दें कि बिजली मीटर अगर आप लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको  नजदीकी बिजली विभाग में जाकर आवेदन जमा करना होगा |  इसके अलावा आप चाहे तो ऑनलाइन तरीके से भी बिजली मीटर लगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं ‘क्योंकि आज की तारीख में सभी  बिजली विभाग कंपनियों के द्वारा ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति बिजली मीटर लगा सकता है |

नया बिजली मीटर कैसे लगवाएं ऑनलाइन? New Bijli Metre Kaise Lagayen Online Apply

●  सबसे पहले आप अपने राज्य के बिजली विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें |

●  होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको न्यू कनेक्शन का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करना है |

●  इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन होगा जहां पर जो भी आवश्यक जानकारी आपको की जाएगी उसका सही तरीके से विवरण देंगे |

●  इसके बाद आप किस टाइप का बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं उसका यहां पर चयन करेंगे |

●   इसके बाद आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा |

●  इसके माध्यम से आप बिजली विभाग के पोर्टल पर लॉगिन करेंगे

●  इसके बाद आप अपना नाम और एड्रेस का विवरण डालेंगे

●  जिसके बाद बिजली का मीटर आपको कौन से दिशा में लगाना है उसका चयन करेंगे

●   आवश्यक डॉक्यूमेंट स्कैन कर कर अपलोड करेंगे

●   इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर देंगे

●  इस तरीके से आप ऑनलाइन तरीके से बिजली मीटर लगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं |  

नया बिजली मीटर लगाने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ? | Apply off Line For New Metre

●  सबसे पहले आपको बिजली मीटर लगाने का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा जो आपको बिजली विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट या बिजली विभाग में मिल जाएगा

●  इसके बाद अच्छी तरह से आवेदन पत्र भरेंगे

●   आवेदन पत्र में पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ  जरूर लगाएं

●  जिसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर स्कैन कर कर अपलोड करेंगे

●  अब आप अपना आवेदन पत्र बिजली ऑफिस में जाकर जमा करेंगे |

●  जिसके बाद बिजली के अधिकारी आपके आवेदन पत्र की जांच करेंगे और आप से बिजली का कनेक्शन के चार्ज लिया जाएगा

●  इसके बाद ही बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी |

●  इस तरीके से आप नया बिजली मीटर ऑफलाइन लगा सकते हैं |

नया मीटर लगाने के लिए बिजली विभाग को आवेदन पत्र | New Metre Application

New Metre Application

सेवा में,                                                          
बिजली ऑफिसर
बिजली बोर्ड पश्चिम बंगाल
भाटपारा( यहां पर अपने शहर का नाम लिखेंगे)

श्रीमान जी,

विषय: बिजली का मीटर लगवाने के लिए  आवेदन पत्र

महोदय’

सेवा में सविनय निवेदन है कि हाल के दिनों में श्याम नगर में एक नया बिल्डिंग का काम शुरू किया है और वहां पर कुछ कामों को करने के लिए बिजली की आवश्यकता है इसलिए आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मुझे बिजली कनेक्शन के साथ दिल्ली का मीटर उपलब्ध करवाएं |  ताकि बिल्डिंग के जो भी जरूरी चीजें हैं जो बिजली के माध्यम से आसानी पूर्वक किए जा सकते हैं |  उन्हें करने में सहायता मिले |  मैं अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट भी अटैच कर रहा हूं |

अतः आपसे निवेदन करूंगा कि  अति शीघ्र मुझे बिजली मीटर उपलब्ध करवाएं इसके लिए सदा आपका आभारी रहूंगा |

धन्यवाद,

आवेदक
______नाम
______मकान नंबर
______सेक्टर नंबर
______पिन कोड
______मोबाइल

ये भी पढ़े :

नया मीटर लगाने के लिए आवेदन शुल्क | New Metre Application Shulak

नया बिजली का मीटर अगर आप लगाते हैं तो उसके लिए आवेदन शुल्क कितना भुगतान करना होगा तो हम आपको बता दें कि राज्यों के अनुसार आवेदन शुल्क नया बिजली मीटर लगाने के अलग अलग होते हैं इसलिए बिजली का मीटर लगाने से पहले आप अपने राज्य के बिजली विभाग के ऑफिशल वेबसाइट या नजदीकी बिजली विभाग में जाकर इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं कि नया मीटर लगाने के लिए कितना आवेदन शुल्क देना होगा |

नया बिजली मीटर कितने दिनों में लगता है? New Metre Kitne Din Me Lagata Hai

नया बिजली का मीटर आवेदन करने के 7 से 15 दिनों के भीतर लगा दिया जाता है |  कभी-कभी तकनीकी खराबी से अधिक तेरी भी हो सकती है अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो इस बात की शिकायत आपने जी की बिजली विभाग में जाकर कर सकते हैं |

Leave a Comment