करना चाहतें है Kota New Bijli Connection Status Check पर नहीं पता प्रोसेस, इस लेख को ध्यान से पढ़े

Kota New Bijli Connection Status Check 2024:  यदि आप राजस्थान के कोटा के रहने वाले हैं और अपने बिजली का कनेक्शन लिया है तो आप उसका स्टेटस ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको कोटा बिजली वितरण कंपनी का ऑफिशल पोर्टलhttps://cescrajasthan.co.in/kedl/ के माध्यम से आप एप्लीकेशन स्थिति जांच कर सकते हैं।  राजस्थान सरकार के द्वारा 7 विभिन्न विद्युत वितरण संभाग का संचालन किया जाता है। कोटा क्षेत्र में विद्युत सुविधा को पहुंचाने के लिए Kota Electric Distribution Company का इस्तेमाल किया जाता है, जो CESC के अंतर्गत कार्य करती है।  अगर आप कोटा के क्षेत्र में रहने वाले नागरिक हैं तो बिजली कनेक्शन  या बिजली आवेदन स्थिति जांच करना चाहते हैं तो आर्टिकल में जो हम आपको प्रक्रिया बताएंगे उसका अगर आप पालन करेंगे तो आप आसानी से कोटा बिजली स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसलिए आज के लेख में हम आपके साथ   Kota New Bijli Connection Status Check kaise kare से जुड़ी जानकारी आपसे साझा करेंगे पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल पर बने रहिएगा-

Kota Bijli Connection Status 2024

Post NameKota Bijli Connection Status
राज्यराजस्थान
डिपार्टमेंटबिजली विभाग
उद्देश्यकोटा के छेत्र में विद्युत सुविधा देना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cescrajasthan.co.in/kedl/pages/event/ 

Kota New Bijli Connection Status

CESC Company के अंतर्गत आने वाली Kota Electric Distribution company राजस्थान के कोटा क्षेत्र में विद्युत सुविधा प्रदान करती है। आप अगर राजस्थान के कोटा क्षेत्र के निवासी है और इस संस्था से नया विद्युत कनेक्शन प्राप्त करना चाहते हैं तो इनकी अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन किया जा सकता है। Kota electric distribution के वेबसाइट से आप ना केवल ऑनलाइन विद्युत सुविधा के लिए आवेदन कर पाएंगे बल्कि अपने बिजली बिल और बिजली कनेक्शन से जुड़ी अन्य जानकारी को भी प्राप्त कर पाएंगे।

कोटा इलेक्ट्रिक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का नया बिजली कनेक्शन आप उसके आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर नए बिजली कनेक्शन स्टेटस पता करने की भी पूर्ण सुविधा दी गई है। 

कोटा नया बिजली कनेक्शन आवेदन | Apply KEDL New Bijli Connection

अगर आप राजस्थान के कोटा क्षेत्र में रहते हैं और कोटा संभाग का बिजली कनेक्शन प्राप्त करना चाहते हैं तो कोटा संभाग बिजली कनेक्शन अप्लाई और चेक करने की विस्तारपूर्वक प्रक्रिया नीचे दी गई है, और नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें – 

सबसे पहले CESC के कोटा बिजली कनेक्शन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है,

वेबसाइट के होमपेज के दाहिनी ओर आपको मीनू का विकल्प मिलेगा जिसमे से “New Connection” के विकल्प पर क्लिक करना है। 

Kota New Bijli Connection

आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा जिसमें एक एप्लीकेशन फॉर्म होगा उसे निर्देशानुसार ध्यानपूर्वक भरे। 

फॉर्म भरने के बाद उसे सबमिट कर दें और आपको मोबाइल नंबर पर नोटिफिकेशन दे दिया जाएगा। कुछ दिनों के भीतर आपको एक नया बिजली कनेक्शन मुहैया करवाया जाएगा। 

KEDL विधुत वितरण क्षेत्र

Kota Electric Distribution Limited (KEDL) राजस्थान के एक बड़े से क्षेत्र में विद्युत वितरण का कार्य करता है। वर्तमान समय में राजस्थान के ऊर्जा विभाग के द्वारा 7 विद्युत वितरण संभाग का संचालन किया जाता है। इसमें KEDL विद्युत वितरण संभाग में कोटा, भरतपुर और बीकानेर आता है। अर्थात अगर आप राजस्थान के कोटा, भरतपुर या बीकानेर में से किसी क्षेत्र में निवास करते है तो आप KEDL की अधिकारिक वेबसाइट से नए विद्युत कनेक्शन और बिजली बिल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

कोटा बिजली कनेक्शन स्टेटस कैसे देखें | Kota Bijli Connection Status Check

अगर आप राजस्थान के निर्धारित क्षेत्र में निवास करते है जहां विद्युत सुविधा को कोटा इलेक्ट्रिक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के द्वारा संचालित किया जाता है, तो कोटा बिजली कनेक्शन स्टेटस देखने के लिए KEDL की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और कुछ सरल निर्देशों का पालन करना होगा जिसके बारे में जानकारी नीचे दी गई है – 

  • सबसे पहले आपको कोटा इलेक्ट्रिक डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  • होमपेज के दाहिनी ओर आपको मीनू का विकल्प देखने को मिलेगा जहां “New Connection” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा जिसमें दाहिनी ओर ऊपर “Existing Application” का मिलेगा। 
KEDL Status
  • उस पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जहां एप्लीकेशन आईडी पूछी जाएगी।
KEDL Bijli Connection Status
  • Application ID को लिखने के बाद दिए गए Proceed बटन पर क्लिक करें और आपका एप्लीकेशन स्टेटस आपके समक्ष ओपन हो जाएगा। 

KEDL Brief Details In Hindi 

सीईएससी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) ने 1 सितंबर, 2016 को जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) की वितरण फ्रेंचाइजी के रूप में कोटा, राजस्थान में बिजली वितरण का काम कर रही है।   कोटा विद्युत वितरण निगम 150 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है और इसमें 1.76 लाख पंजीकृत उपभोक्ता हैं (वित्त वर्ष 2014-15)। पिछले वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 2014-15 में उपभोक्ता आधार 7% बढ़ा। एचटी उपभोक्ताओं की संख्या 314 है।   केईडीएल बिजली वितरण वेबसाइट के माध्यम से आप बिजली कनेक्शन’ बिजली बिल भुगतान’ बिजली आवेदन स्थिति की जांच और साथ में शिकायत दर्ज जैसी ऑनलाइन सर्विस का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं इसके लिए आपको बिजली विभाग के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं हैं।  KEDL विद्युत वितरण निगम की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर अगर कोई भी व्यक्ति बिजली के लिए कनेक्शन  आवेदन करता है तो उसे तत्काल में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाता है।

Kota New Bijli Connection Status FAQ’s

Q. राजस्थान में विद्युत सुविधा कौन संचालित करता है?

Ans. राजस्थान में विद्युत सुविधा संचालित करने के लिए सरकार ने 7 विद्युत वितरण संभाग का गठन किया है। जिसमे से एक कोटा इलेक्ट्रिक डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड भी है। 

Q. KEDL क्या है?

Ans. KEDL का फुल फॉर्म Kota Electric Distribution Limited होता है। यह संस्था कोटा क्षेत्र में विद्युत सुविधा संचालित करने का कार्य करती है। 

Q. कोटा में बिजली की समस्या होने पर क्या करें?

Ans. अगर कोटा में आपको किसी भी प्रकार की बिजली की समस्या होती है तो आप KEDL की अधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करवा सकते है या 1912 के helpline number पर फोन कर सकते है। 

Q. केईडीएल भुगतान स्थिति की जांच कैसे करें?

Ans. केईडीएल  भुगतान स्थिति जांच करने के लिए आपको इसके ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा वहां होम पेज में आपको मेनू बार क्लिक करना होगा फिर आपके सामने payment status  ऑप्शन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर जो भी जानकारी आपसे मांगी जाएगी उसका विवरण देंगे और सबमिट कर देंगे इसके बाद आपके सामने  भुगतान स्थिति का पूरा विवरण आ जाएगा

Q. केईडीएल हेल्पलाइन नंबर क्या है? 

Ans. केईडीएल केडीएल संबंधित आपको कोई भी आवश्यक जानकारी या अपना शिकायत दर्ज करवाना है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आई जानते हैं- 

0141-3532000  18002001912

  •  7230044001 / 7230044002

Q. केईडीएल पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करवाएंगे? 

Ans. केईडीएल पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा होम पेज में आपको मेनू बार क्लिक करना होगा फिर आपके सामने Complaint Request   पर क्लिक करना होगा इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर जो भी जानकारी आपसे मांगी जाएगी उसका विवरण देंगे और सबमिट कर देंगे  इस प्रकार आप अपना शिकायत यहां पर दर्ज करवा सकते हैं।

निष्कर्ष

हमने आपको इस लेख में Kota Bijli Connection Status से जुड़ी कुछ साधारण जानकारियों के बारे में बताया है। हमने इस लेख में आपको बिजली कनेक्शन और उसके स्टेटस को देखने के लिए सभी आवश्यक निर्देशों को समझाने का प्रयास किया है। अगर इस लेख में दी गई जानकारियों से आप संतुष्ट है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें। 

Leave a Comment