राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें | Check Rajasthan Bijli Bill Online

बिजली वितरण कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को हर महीने खर्च की गई विद्युत के अनुसार बिल भेजा जाता है। अब धीरे-धीरे सभी व्यवस्थाएं डिजिटल प्लेटफॉर्म में तब्दील होती जा रही है। बिजली उपभोक्ता बिजली बिल को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। (Check Rajasthan Bijli Bill Online) यह सुविधा लगभग सभी विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जा रही है। राजस्थान राज्य में 5 विद्युत जॉन बनाए गए हैं और सभी जिले अनुसार विद्युत जॉन उपभोक्ताओं को बिजली बिल s.m.s. /ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं। राजस्थान में Jaipur, Jodhpur Ajmer Kota Bikaner विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली बिल भेजा जाता है।

आइए जानते हैं, बिजली बिल ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करने के पश्चात रिसिप्ट कैसे प्राप्त करें? जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) ऑफिशल वेबसाइट बिल कैसे डाउनलोड करें? राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें। इस संबंध में संपूर्ण विवरण लेख में दिया जा रहा है। इसलिए अंततः लेख में बने रहिए।

राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें | How to Check Rajasthan Bijli Bill

राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं को रजिस्ट्रेशन नंबर के रूप में KN नंबर दिए जाते हैं। इसी नंबर के आधार पर बिजली उपभोक्ता की पहचान दर्ज होती है। इसी नंबर के आधार पर उपभोक्ताओं को अपने बिजली बिल का पता चल पाता है। यह रजिस्ट्रेशन नंबर केवल राजस्थान में ही मान्य है। राजस्थान में विद्युत विभाग (Rajasthan Electricity Department) द्वारा पांच विद्युत सप्लाई जोन बनाए गए हैं। जिसमें जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर तथा कोटा शामिल है। इसके अतिरिक्त भरतपुर और TP Ajmer द्वारा भी विद्युत सप्लाई की जाती है। इन्हीं कंपनियों के द्वारा बिजली उपभोक्ता को डिजिटल माध्यम से प्रोवाइड करवाया जाता है।

  • Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd. (AVVNL)
  • Jodhpur Vidhyut Vitran Nigam Limited (JDVVNL)
  • Bharatpur Electricity Services Ltd. (BESL)
  • Bikaner Electricity Supply Limited
  • Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd. (JVVNL)
  • Kota Electricity Distribution Ltd. (KEDL)
  • TP Ajmer Distribution Ltd. (TPADL)

बिजली कनेक्शन उपभोक्ता का नाम कैसे पता करें

राजस्थान बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करें

JVVNL बिजली बिल कैसे देखें | How to View JVVNL Electricity Bill

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली बिल डिजिटल माध्यम से देखने की सुविधा दी जाती है। बिल देखने के लिए उपभोक्ता ऑफिशल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। इसी के साथ UPI के माध्यम से भी बिजली बिल का पता किया जा सकता है। यदि आप ऑनलाइन ऑफिशल पोर्टल पर बिजली बिल की जानकारी चाहते हैं तो

  • सबसे पहले बिलडेस्क की साइट पर विजिट करें।
  • अपने राज्य का तथा जिले का चुनाव  करें।
  • अब जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल की जानकारी के लिए बिल पेमेंट या एफएनबी पेमेंट पर क्लिक कर सकते हैं।
  • बिजली उपभोक्ता संख्या (KN) दर्ज करें।
  • ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपको विद्युत उपभोग राशि के साथ विवरण दिखाई देगा।

जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) बिजली बिल ऑनलाइन चेक करें

  • JDVVNL बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले बिलडेस्क की ऑफिशियल  वेबसाइट पर विजिट करें।
  • यहां पर अपना रजिस्टर KN नंबर दर्ज करें।
  • ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • सम्मिट पर क्लिक करें।
  • आपके बिल की जानकारी आपके सामने होगी।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) बिजली बिल चेक करें

AVVNL Bijli Bill Check करने के लिए Bill Desk की ऑफिशियल  वेबसाइट   पर

K Number और ईमेल आईडी दर्ज करें Submit करें।

K . नंबर दर्ज करें।

बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (BESL) बिजली बिल चेक करें

जो बिजली उपभोक्ता बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड के द्वारा दी गई विद्युत सप्लाई का उपयोग कर रहे हैं। वह सभी अपने बिल की जानकारी ऑफिशल पोर्टल पर देख सकते हैं। किसी के साथ बिलडेस्क की ऑफिशल साइट पर  विजिट कर सकते हैं।

  • Bikaner Bijli Bill Check करने के लिए cesc rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • स्क्रीन पर View / Print Bill ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अपना 12 डिजिट का K Number भरकर Submit करें।
  • K नंबर वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में आ जायेगा।

Kota Electricity Distribution Ltd. (KEDL) बिजली बिल चेक करें

KEDL बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए cesc rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

वेबसाइट खुल जाने के बाद View / Print Bill विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

अब अपने बिजली बिल का K number दर्ज करें और submit करें।

यहाँ आप उस महीने का इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कर सकते है।

FAQ’s राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें | Check Rajasthan Bijli Bill Online

Q. राजस्थान बिजली बिल कैसे देखें?

Ans.  राजस्थान की बिजली उपभोक्ता उपयोग की गई विद्युत विवरण को बिल में देख सकते हैं। वर्तमान में डिजिटल ऑनलाइन बिल पेमेंट करने की सेवाएं शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन माध्यम से और बिजली बिल को पहले से पता कर सकते हैं।  तथा ऑनलाइन बिलडेस्क की साइट पर अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसी के साथ बिल डेस्क पर बिल संबंधित संपूर्ण विवरण दिखाई देगा। इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. बिजली बिल कितना आया है कैसे चेक करें?

Ans. बिजली बिल विवरण को देखना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले अपने राज्य के नजदीकी विद्युत सप्लाई कंपनी की जानकारी प्राप्त करें। आपके द्वारा खर्च किए गए विद्युत विवरण को वितरण कंपनी के ऑफिशल पोर्टल पर देखा जा सकता है। इसी के साथ यूपीआई  एप्लीकेशन के माध्यम से भी बिजली बिल का स्टेटस देख सकते हैं।

Q. बिजली बिल कैसे डाउनलोड करें?

Ans. जैसा कि आपको बताया जा चुका है कि बिल डेस्क द्वारा सभी बिलों का ऑनलाइन भुगतान स्वीकार किया जाता है। बिल भुगतान करने से पहले और बिल भुगतान करने के बच्चा बिल्डर की ऑफिशियल साइट से आप कभी भी बिजली बिल को डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment