Agriculture Electricity Connection 2024: किसानों को मिलेगा बिजली कनेक्शन ऐसे करें आवेदन

ट्यूबवेल कृषि कनेक्शन कैसे ले। खेती के लिए विधुत कनेक्शन कैसे ले। खेती के लिए थ्री फेस कनेक्शन कैसे ले | कृषि बिजली कनेक्शन कैसे ले | खेती के लिए बिजली कनेक्शन कैसे ले | how to get electricity connection for agriculture |

Agriculture Electricity Connection 2024: भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां के अधिकांश निवासी कृषि के कामों से अपना जीवन यापन करती हैं।  ऐसे में कृषि की सिंचाई के लिए पंप की जरूरत पड़ती हैं। ताकि आप अपने खेतों की सिंचाई अच्छी तरह से कर सके। ऐसे में  कृषि पंपों को संचालित करने के लिए बिजली की आवश्यकता होती हैं। भारत के सभी राज्यों में कृषि संबंध जरूरत को पूरा करने के लिए Agriculture Electricity Connection किसानों को प्रदान किया जा रहा हैं। ताकि किसान सिंचाई संबंधित जरूरत को आसानी से पूरा कर सके अगर आप भी एक किसान है और एग्रीकल्चर विद्युत कनेक्शन लेना चाहते हैं  परंतु प्रक्रिया क्या है उसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज के लेख में Agriculture Electricity Connection kaise lege  से जुड़ी चीजों के बारे में आपको जानकारी उपलब्ध करवाएंगे आर्टिकल पर बने रहिएगा-

खेती के लिए बिजली कनेक्शन कैसे ले | How To Get Electricity Connection For Agriculture

 किसानों के लिए आवश्यक है, कि वह LT / Low Tension विधुत प्रणाली से संचालित थ्री फेस कनेक्शन लगवाएं। कृषि भूमि पर खेती करने हेतु बिजली कनेक्शन जल्दी ही मिल जाता है। भारत के सभी किसानों को बिजली से चलने वाले विधुत मोटर पंप रखने की अनुमति दी गई है। Agriculture Electricity Connection प्राप्त करने के लिए किसान अपने नजदीकी विधुत वितरण कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। यदि आप राजस्थान निवासी हैं तो राजस्थान में लगभग 5 विधुत वितरण जॉन बनाये गए हैं . इन्ही विधुत वितरण कंपनियों द्वारा किसानों को थ्री फेस लाइट पहुंचाई जाती है। कृषि के लिए बिजली कनेक्शन प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है तथा नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

कृषि बिजली कनेक्शन हेतु आवश्यक दस्तावेज

भारत के जो भी किसान अपनी भूमि पर खेती करने हेतु थ्री फेस विधुत कनेक्शन लेना चाहते हैं। उन्हें नीचे दिए गए दस्तावेज करने होंगे।

  • आवेदन फॉर्म | Application Form
  • किराया/पट्टा / एग्रीमेंट | Rent / Lease / Agreement
  • वास्तविक मालिक से एनओसी | NOC from the original owner
  • पहचान प्रमाण पत्र (इसमें से कोई एक कॉपी : राशन कार्ड, चुनाव पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस)
  • नगर कर रसीद।
  • ग्राम प्रशासनिक अधिकारी (VAO) द्वारा जारी स्वामित्व प्रमाण पत्र।
  • स्थान को दर्शाने वाला स्केच, वी.ए.ओ. द्वारा जारी किया गया।
  • पट्टा/बिक्री विलेख।
  • विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने के लिए शपथ पत्र (अतिक्रमित भूमि के मामले में)
  • जनजातीय परिषद प्रमाणपत्र (आदिवासी क्षेत्र के मामले में)
  • तिमाही आवंटन आदेश (सरकारी क्वार्टर के मामले में)

ट्यूबवेल कृषि कनेक्शन कैसे ले | How To Get Tubewell Electricity Connection For Agriculture

किसानों को फसल सिंचाई हेतु विद्युत पंप मोटर चलाने की आवश्यकता होती है। इसके लिए किसानों को थ्री फेस बिजली उपलब्ध कराई जाती है। बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूर्ण करें।

  • खेती के लिए बिजली कनेक्शन लेने के लिए सबसे पहले क्षेत्र के बिजली बोर्ड कार्यालय में जाएँ और आवेदन फॉर्म ले।
  • आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी और विवरण के साथ आवेदन फॉर्म को भरें और इसमें आवेदक के साथ सभी सहभागियों के हस्ताक्षर जरूर कराएं।
  • बिजली कनेक्शन आवेदन फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज सलग्न करें।
  • आवेदन फॉर्म को संबंधित प्राधिकारी को जमा करा दे।
  • अधिकारियों द्वारा निर्देशित कार्यालय में आवेदन प्रक्रिया के लिए आवश्यक शुल्क का भुगतान भी करें।
  • कृषि बिजली आवेदन और संलग्न दस्तावेज का सत्यापन किया जायेगा। सत्यापन में सही पाए जाने पर प्रस्तावित खेती के लिए बिजली कनेक्शन के लिए योग्य है या नहीं।
  • अगर आपका आवेदन सही पाया जाता है, तो पंजीकरण के बाद आपको पंजीकरण संख्या और पंजीकरण की तारीख का उल्लेख करते हुए एक प्रतिलिपि दी जाएगी। इसे संभाल कर रखें।
  • इसके बाद संबंधित अधिकारी आवेदन को मंजूरी देंगे और आदेश जारी करेंगे।
  • अधिकारी द्वारा आदेश जारी होने के बाद आपको टूबवैल बिजली कनेक्शन मिल जायेगा।

खेती के लिए बिजली कनेक्शन हेतु आवश्यक पात्रता 

  • जिस राज्य से कृषि बिजली कनेक्शन लिया जाएगा वहां का निवासी होना आवश्यक है
  • कृषि कनेक्शन केवल किसानों को दिया जाएगा
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किस को को खेती के लिए बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा।

कृषि बिजली कनेक्शन के लिए शुल्क

DetailSingle phaseThree phase
आवेदन शुल्क ( Application fees) 75 रूपये200 रूपये
कनेक्शन लगने का शुल्क ( Connection fees 400 रूपये900 रूपये
सुरक्षा शुल्क ( Security Fees) 400 रूपये प्रति एच० पी०400 रूपये प्रति एच० पी०

कृषि विद्युत कनेक्शन संबंधित योजना कौन-कौन सी है ?

केंद्र और राज्य स्तर पर कृषि विद्युत कनेक्शन संबंधित कई प्रकार की योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं।  ताकि किसानों को आसानी से कृषि विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाया जा सके।  नीचे हम आपको सभी प्रमुख कृषि विद्युत कनेक्शन संबंधित योजनाओं की सूची का विवरण उपलब्ध करवा रहे हैं आईए जानते हैं- 

  • कृषि पंप योजना।
  • कृषि यंत्र योजना।
  • कृषि विद्युत योजना।
  • कृषि इनपुट अनुदान योजना।
  • सिंचाई पाइपलाइन अनुदान योजना।
  • कृषि यंत्र सब्सिडी योजना।

कृषि विद्युत कनेक्शन लेने के लिए खर्च कितना आता है ? 

कृषि विद्युत कनेक्शन लेने में खर्च कितना आएगा तो हम आपको बता दे कि राज्यों के अनुसार उसकी राशि अलग-अलग हो सकती हैं।  इसके अलावा अगर किसी विद्युत कनेक्शन संबंधित योजना में अगर आप आवेदन कर रहे हैं तो आपको वहां पर कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं है’ क्योंकि सरकार आपको मुफ्त में  कृषि विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाएगी इसके अलावा सरकार की कुछ ऐसी भी योजनाएं हैं जहां पर आपको विद्युत कनेक्शन लेने के लिए कुछ धनराशि सरकार को देनी पड़ती है हालात के अधिकांश  कृषि संबंधित विद्युत कनेक्शन योजनाएं किसानों को मुक्त में उपलब्ध करवाई गई हैं।  इसलिए किसानों को घबराने की जरूरत नहीं हैं।

FAQ’s Agriculture Electricity Connection

Q. खेती के लिए बिजली कनेक्शन कैसे ले?

Ans. खेती करने के लिए बिजली कनेक्शन लेने  की प्रक्रिया बहुत ही आसान है  सबसे पहले अपने नजदीकी विद्युत वितरण कंपनी के सब स्टेशन पर विजिट करें कृषि कनेक्शन  आवेदन फॉर्म प्राप्त करें  फोरम में आवश्यक विवरण दर्ज कर दस्तावेज और जमा करवा दें आपके द्वारा दिए गए आवेदन की जांच की जाएगी तथा कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आपको डिमांड नोटिस अमाउंट जमा कराना होगा और कुछ दिनों बाद जमीन परकृषि कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं

Q कृषि हेतु थ्री फेस कनेक्शन कैसे ले?

Ans. थ्री फेस कनेक्शन लेने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी विद्युत वितरण कंपनी के ऑफिस में विजिट करें जहां पर आपको अधिकारियों द्वारा कृषि कनेक्शन हेतु सलाह लेनी है इसके पश्चात वहां पर दिए गए आवेदन फॉर्म को प्राप्त करें आवेदन फॉर्म में संपूर्ण जानकारी को दर्ज करें आवश्यक दस्तावेज  संलग्न करें तथा फॉर्म सबमिट कर दे  आपके द्वारा दिए गए आवेदन पत्र की जांच की जाएगी सही विवरण पाए जाने पर आपको विधुत कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा

Q. कृषि कनेक्शन हेतु क्या क्या दस्तावेज चाहिए ?

Ans.  किसानों के पास कृषि कनेक्शन प्राप्त करने के लिए जमीन संबंधित दस्तावेज मुख्य तौर पर आवश्यक होते हैं इसके साथ आपको सहायक दस्तावेज के रूप में दिए गए दस्तावेज प्रस्तुत करें

Q. कृषि कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं?

Ans. कृषि कनेक्शन दो प्रकार के होते हैं सिंगल फेज और थ्री फेज सिंगल फेज में आपको 203 वोल्ट का बिजली दिया जाएगा और 3 फेज में 400 वोल्ट का बिजली सप्लाई आपको मिल जाएगा। 

Q. कृषि कनेक्शन लेना आवश्यक क्यों है ?

Ans. कृषि कनेक्शन आज के तारीख में किसानों को लेना काफी आवश्यक है ताकि वह अपने कृषि सिंचाई संबंधित कामों को आसानी से कर सके। इसके पीछे की वजह है की मौसम में आए थे ना कोई ना कोई बदलाव होता है ऐसे में अगर बारिश कम होती है तो खेतों की सिंचाई करने में उन्हें दिक्कत ना हो इसके लिए प्रत्येक किसान को कृषि कनेक्शन लेना चाहिए 

Q. कृषि कनेक्शन लेने के फायदे क्या है ?

Ans . कोई भी किसान कृषि कनेक्शन लेता है तो उसका सीधा लाभ उसे प्राप्त होगा इसके माध्यम से वह अपने फसलों के पैदावार को बढ़ा सकता है और सिंचाई करने में उसे सहायता मिलेगी जिसके फलस्वरूप उसके आय में भी वृद्धि होगी। इसलिए कृषि कनेक्शन लेना आवश्यक हैं।

Leave a Comment