मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें? Check Bijli Bill Online From Mobile

विधुत वितरण कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ता को हर महीने बिजली का बिल सौंपा जाता है। जैसे-जैसे सभी व्यवस्थाएं Digitization की तरफ बढ़ती जा रही है। इसी दिशा में विद्युत वितरण कंपनियां भी Online माध्यम से उपभोक्ता को बिजली बिल भेजना शुरू कर चुकी है। अधिकांश उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से Bijli Bill को Check नहीं कर पाते हैं। तो हम आपको एक आसान तरीका बनाने जा रहे हैं। आप घर बैठे अपने मोबाइल से बिजली बिल की राशि चेक कर सकते हैं Mobile se Bijli Bill Check Kare तथा उसे जमा करने की तिथि भी देख सकते हैं।

आइए जानते हैं, मोबाइल से बिजली बिल कैसे Check कर सकते हैं? बिजली बिल कब जमा होगा कैसे पता करें? ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें? मोबाइल से बिजली बिल चेक करने संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया इस लेख में दी जा रही है। इसलिए अंत तक ले को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

मोबाइल से बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? How to Check Electricity Bill From Mobile

भारत के सभी राज्यों में अलग-अलग विधुत वितरण कंपनियां वितरण व्यवस्था (Distribution System) को संभालती है। उपभोक्ताओं को बिजली बिल का आकलन करके देना भी विद्युत वितरण कंपनियों का ही कार्य होता है। सभी Electricity Distribution Companies की Official Website होती है। उस Website पर Visit करके आसानी से अपने बिजली बिल को चेक किया जा सकता है।इसी के साथ Mobile Application के माध्यम से भी bill Amount देख सकते हैं। लगभग सभी विद्युत वितरण कंपनी द्वारा Mobile Application Developed किए गए हैं। मोबाइल एप्लीकेशन को Install करके आसानी से बिजली बिल की राशि और बिजली बिल जमा होने की Date भी पता की जा सकती है।

बिजली बिल जमा होने की डेट कैसे पता करें? How to Know the Date of Payment of Electricity Bill

उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली बिल का भुगतान करना होता है। उपभोक्ता द्वारा बिजली खर्च का आकलन मीटर द्वारा किया जाता है। पूरे बिल का आकलन होने के पश्चात स्थाई शुल्क तथा सरचार्ज को जोड़कर उपभोक्ता को electricity bill दिया जाता है। विधुत वितरण कंपनी द्वारा बिजली बिल का भुगतान करने का Circle Schedule तैयार किया जाता है। महीने की कोई सी भी तारीख को सकती है निर्धारित तारीख पर ही उपभोक्ता को बिजली बिल जमा करने हेतु दिया जाता है। बिजली बिल जमा होने की तिथि आप ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं तथा Electricity Distribution Company द्वारा उपभोक्ताओं को Mobile SMS के माध्यम से भी सूचित कर दिया जाता है। बिजली बिल जमा होने की तिथि ऑनलाइन, ऑफिशियल वेबसाइट से देख सकते हैं। इसी के साथ मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी देख सकते हैं।

Also Read: बिजली बिल कितने रुपए प्रति यूनिट है | बिजली कितने रुपए यूनिट है

ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें | How to Check Electricity Bill Online

 विद्युत वितरण कंपनी की Official Website पर आप Visit करके आसानी से बिजली बिल की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि हम छत्तीसगढ़ राज्य के विद्युत वितरण कंपनी Official Website पर Visit करें तो नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक देखें। इसी के साथ सभी राज्यों के विद्युत विभाग की ऑफिशल पोर्टल पर बिजली बिल विवरण विवरण को देख सकता है।

  • पोर्टल पर बिजली बिल जमा करने से संबंधित एवं बिजली समस्याओं से जुड़े अनेक विकल्प दिखाई देंगे।
  • बिल पेमेंट सर्विस का विकल्प चुने।
  • ऑनलाइन बिल पेमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज करें।
  • अन्य राज्यों सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को कस्टमर संख्या दी जाती है। जैसे राजस्थान में KN नंबर दिया जाता है।
  • आपके द्वारा दिए गए विवरण को फिर से चेक करें और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सबमिट कर दे।
  • आपके द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर आपके समक्ष बिजली विवरण प्रस्तुत होगा।
  • जिसमें बिजली बिल राशि बिजली जमा होने की तिथि देख सकते हैं।

Also Read: Paytm से बिजली बिल ऑनलाइन कैसे जमा करें 

अन्य राज्यों में बिजली बिल देखने संबंधी प्रक्रिया | Process to see electricity bill in other states

जैसा कि आप सभी जानते हैं, प्रत्येक राज्य में अलग अलग विद्युत वितरण कंपनियां कार्य करती है। सभी विद्युत वितरण कंपनी के ऑफिशल पोर्टल होते हैं। मोबाइल एप्लीकेशन होते हैं। राज्य के निवासी ऑनलाइन पोर्टल तथा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ही बिजली बिल की प्रक्रिया एवं विवरण को देख सकते हैं।

राज्य का नामबिजली का बिल देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)यहाँ क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)यहाँ क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)यहाँ क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)यहाँ क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)यहाँ क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)यहाँ क्लिक करें
Mizoram (मिजोरम)यहाँ क्लिक करें
Nagaland (नागालैंड)यहाँ क्लिक करें
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)यहाँ क्लिक करें
Tamil Nadu (तमिल नाडू)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)यहाँ क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)

FAQ’s: Check Bijli Bill Online From Mobile

Q. मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें?

Ans. विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ता को हर महीने बिजली बिल जमा कराने हेतु विवरण प्रस्तुत किया जाता है। इसी बिजली बिल विवरण को चेक करने के लिए उपभोक्ताओं को ऑफिशल पोर्टल या Mobil App की सुविधा दी जाती है। अधिकांश राज्यों में अभी भी बिजली बिल की प्रति उपभोक्ता को घर-घर पहुंचाई जाती है। परंतु अब धीरे-धीरे digitization के युग में बिजली बिल Mobile SMS,   E-mail के माध्यम से भेजे जाने लगे ऑनलाइन चेक करने के लिए Official Website या Mobile App का उपयोग करें।

Q. बिजली बिल कब जमा होगा कैसे पता करें?

Ans.  बिजली बिल सभी राज्यों में 1 महीने या फिर 2 महीने से जमा होता है। बिजली बिल जमा होने की तिथि बिजली की प्रति पर छपी होती है। यदि आप ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल चेक कर रहे हैं। तो उसमें भी आप बिजली बिल जमा होने की तिथि को देख सकते हैं।

Q. बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल देखने के लिए सबसे पहले विद्युत वितरण कंपनी की ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। जो कि सभी राज्यों में अलग-अलग विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा ऑफिशल पोर्टल बनाए गए हैं। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन भी डवलप किए गए हैं। दोनों के माध्यम से आप ऑनलाइन बिजली बिल का विवरण चेक कर सकते हैं।

Q.अधिक सहायता के लिए | For more help

इस आर्टिकल में  बिजली बिल को मोबाइल से कैसे देख सकते हैं। ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं। इस संबंध में चर्चा की गई है। बिजली विवरण को सही से जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट बिजली न्यूज़ (Bijlinews.in) पर विजिट कर सकते हैं।  Bijli Bill, Bijli Connection, बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने, बिजली बिल पेमेंट तथा Solar Related से संबंधित संपूर्ण विवरण प्रस्तुत किए गए हैं।

Leave a Comment