क्या आप जानते है कितने रुपए प्रति यूनिट है बिजली? नहीं, तो जानें

प्रति यूनिट की दर क्या है | बिजली कितने रुपए यूनिट है | एक यूनिट बिजली में कितने रुपए होते हैं | 1 मिनट बिजली की कीमत | How to Check Bijli Bill Unit Rate Online | Bijli New Unit Rate | Bijli Bill Kitne Rupaye Unit Hota Hain | बिजली बिल कितने रूपये यूनिट हैं ऑनलाइन कैसे चेक करें?

प्रत्येक बिजली उपभोक्ता को बिजली बिल का हर महीने भरना पड़ता है | बिजली उपयोग यूनिट इकाई (measured in units) में मापा जाता है। उपभोग की गई बिजली यूनिट (Bijli Bill Unit Rate) के आधार पर ही बिल का आकलन किया होता है। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं से बिजली यूनिट के अलावा स्थाई शुल्क भी लिया जाता है। इसके अतिरिक्त मीटर लगाने पर सरचार्ज उपभोक्ता को देना पड़ता है। उपभोग की गई बिजली का पैसा तथा दोनों का भुगतान उपभोक्ता को हर महीने करना होता है। अधिकांश उपभोक्ता जानना चाहते हैं कि Bijli Bill Kitne Rupaye Unit hain 

आइए जानते हैं, आपके द्वारा उपभोग की गई बिजली कितने रुपए प्रति यूनिट के आधार पर आपसे शुल्क वसूला जाता है? एक यूनिट बिजली की कीमत क्या होती है? एक यूनिट बिजली में कितने रुपए होते हैं? प्रति यूनिट बिजली दर क्या है? बिजली बिल कितने रुपए प्रति यूनिट होता है? कौन से राज्य में बिजली सबसे सस्ती मिलती है? बिजली बिल में स्थाई शुल्क और सर चार्ज क्या होता है? इस संबंध में संपूर्ण विवरण लेख में दिया जा रहा है। इसलिए अंत तक लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

बिजली बिल कितने रुपए प्रति यूनिट होता है | Bijli Bill Kitne Rupaye Unit Hota 

जैसा कि आप सभी जानते हैं, विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को यूनिट गणना के लिए मीटर लगाया जाता है। इसी मीटर में Unit के आधार पर आपका Bijli Bill Generate होता है। इसके अतिरिक्त स्थाई शुल्क और सरचार्ज को मिलाकर उपभोक्ता को बिल भरना करना होता है। भारत के सभी राज्यों में अलग-अलग विद्युत सप्लाई कम्पनियाँ काम करती है। जिसमें राज्य सरकार का बहुत बड़ा सहयोग होता है। वितरण व्यवस्था को देखने के लिए निजी कंपनियों को सरकार ने अधिकृत कर रखा है। भारत के सभी राज्यों में बिजली यूनिट की दर (Bijli Unit Price ) अलग-अलग हो सकती है। अलग-अलग सरचार्ज वह स्थाई शुल्क निर्धारित होते हैं। (Surcharges are fixed charges) बिजली यूनिट की दर उपभोक्ता द्वारा लिए गए कनेक्शन के प्रकार पर भी निर्भर करती है। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा Domestic electricity connections, Commercial Electricity Connections, Industrial Electricity Connections पर प्रति यूनिट अलग-अलग निर्धारित होती है।

बिजली बिल में स्थाई शुल्क क्या होता है | What is the fixed charge in electricity bill

विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं से बिजली उपभोग किए गए यूनिट के अतिरिक्त स्थाई शुल्क के रूप में राशि वसूली की जाती है। यदि हम राजस्थान राज्य की बात करें तो वर्तमान में 50 यूनिट उपभोग करने पर ₹100 स्थाई शुल्क देना पड़ता है। यदि 51 यूनिट हो जाती है तो उपभोक्ता को ₹200 दुगना स्थाई शुल्क भरना पड़ता है। इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं को ₹65 हॉर्स पावर के हिसाब से स्थाई शुल्क भरना पड़ता है। राजस्थान के अलावा सभी राज्यों में सरकार तथा विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शुल्क निर्धारित किया जाता है।

राजस्थान में बिजली यूनिट दर | Bijli Unit Rate in Rajasthan

एक यूनिट की दर राजस्थान में ₹3.50 से शुरू होती है। जो की अधिकतम ₹10 से अधिक हो सकती है। राजस्थान में प्रति यूनिट बिजली दर में सरकार द्वारा कई बार बदलाव किए गए हैं। राजस्थान विद्युत वितरण कंपनी द्वारा घरेलू, व्यवसायिक तथा इंडस्ट्रियल विद्युत कनेक्शन पर अलग-अलग यूनिट दर तय किए गए हैं। इसके अलावा सरचार्ज और स्थाई शुल्क का भुगतान भी करना पड़ता है। राजस्थान में बिजली यूनिट की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें |

उत्तर प्रदेश में एक यूनिट बिजली दर | One Unit Electricity Rate in Uttar Pradesh

1 यूनिट बिजली की कीमत उत्तर प्रदेश में लगभग ₹3.35 हैं। घरेलू, व्यवसायिक  तथा इंडस्ट्रियल विद्युत कनेक्शन पर अलग-अलग यूनिट दर तय किए गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित प्रति 1 मिनट बिजली दर की जानकारी यहां से प्राप्त करें

छत्तीसगढ़ में एक यूनिट बिजली की कीमत | One unit electricity price in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सरकार व विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ₹2.40 प्रति यूनिट दर के आधार पर बिजली बिल तैयार किया जाता है। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा घरेलू, व्यवसाय, इंडस्ट्रियल विद्युत कनेक्शन के लिए अलग-अलग यूनिट दर के आधार पर बिल तैयार किया जाता है। यूनिट बिजली कीमत तथा आकलन और स्थाई शुल्क की विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

बिजली कितने रुपए प्रति यूनिट है कैसे चेक करें | How to check how much electricity is per unit

भारत के प्रत्येक राज्य में विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा उपभोग की गई बिजली को यूनिट इकाई में मापा जाता है। यूनिट के आधार पर ही उपभोक्ताओं का बिजली बिल तैयार किया जाता है। बिजली बिल की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने विद्युत वितरण कंपनी की Official Website पर विजिट कर सकते हैं। आपके पास आए बिजली बिल की कॉपी में ऑफिशल वेबसाइट का लिंक अवश्य दिया होता है। इस वेबसाइट को सर्च करें। दिए गए सर्विस विकल्प में अपने यूनिट को अकाउंट करने तथा बिजली दर की जानकारी दिखाई देगी।

आपके द्वारा की गई बिजली का विवरण मीटर में दर्ज होता है। कितने यूनिट खर्च हुए हैं उन्हें दर्ज करें और सर्च करें। आपके द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर आप अपना बिल अमाउंट और यूनिट रेट देख सकते हैं।

FAQ’s बिजली बिल कितने रुपए प्रति यूनिट है | Bijli Bill Kitne Rupaye Unit Hain

Q. एक यूनिट बिजली की कीमत कितनी होती है?

Ans.  एक यूनिट बिजली उपभोग करने पर उपभोक्ताओं को कम से कम ₹2 का भुगतान करना होता है। इसके अतिरिक्त उपभोग की गई बिजली के आधार पर उपभोक्ताओं को स्थाई शुल्क और सर चार्ज भी देना पड़ता है। वर्तमान में संपूर्ण भारत में ₹2 प्रति यूनिट बिजली दर चल रही है। इसके अतिरिक्त कई राज्यों में ₹3 से लेकर ₹10 प्रति यूनिट बिजली दर निर्धारित की गई है। 

Q. बिजली बिल में स्थाई शुल्क क्या होता है?

Ans. विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली यूनिट के आधार पर बिल तैयार किया जाता है। इसी के साथ कंपनी द्वारा दी गई सर्विस को स्थाई शुल्क के रूप में वसूला जाता है। बिजली उपभोक्ता को यूनिट के आधार पर स्थाई शुल्क का भुगतान करना होता है।

Q. एक यूनिट बिजली में कितने रुपए होते हैं?

Ans. एक यूनिट बिजली की दर प्रत्येक राज्यों में अलग-अलग होती है। राजस्थान में ₹3.50 पैसे प्रति यूनिट दर है। इसके अतिरिक्त यूपी में ₹3.35 पैसे बिजली यूनिट दर है। अन्य राज्यों में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा तथा सरकार द्वारा विद्युत उपभोग यूनिट की दर निर्धारित की जाती है।

Leave a Comment