एमपी पूर्व क्षेत्र विद्युत निगम बिल कैसे चेक करें?MPPKVVCL Bill Check 2024

MPPKVVCL Bill Check:- मध्यप्रदेश में बिजली सप्लाई करने का काम कई प्रकार के कंपनियों के द्वारा किया जाता है ऐसे में एमपी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण निगम कंपनी मध्यप्रदेश में बिजली सप्लाई करने का काम करती है अगर आपने भी इस कंपनी से बिजली कनेक्शन लिया है और आप घर बैठे अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं इसके अलावा आप अपना पेमेंट भी ऑनलाइन करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि कंपनी के द्वारा ऑफिशल वेबसाइट लॉन्च किया गया है I जहां पर जाकर आप आसानी से अपना बिजली बिल भी चेक और भुगतान भी अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि यहां से बिजली बिल चेक कैसे करेंगे भुगतान कैसे करेंगे उसकी प्रक्रिया क्या होगी अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आकर तक बनी रहे चलिए शुरू करते हैं –

MPPKVVCL Bill Check 2024 Overview

आर्टिकल का प्रकारबिजली बिल
आर्टिकल का नामmppkvvcl bill check
साल2024
कौन चेक कर सकता हैमध्य प्रदेश के निवासी
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटclick here

एमपी पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण निगम

एमपी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण निगम मध्यप्रदेश (MPPKVVCL) में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी है आज की तारीख में कंपनी मध्य प्रदेश के कई शहरों में बिजली बिल सप्लाई करने का काम करती है अगर आपने भी इस कंपनी से बिजली कनेक्शन लिया है तो आप आसानी से अपना बिजली बिल भुगतान दोनों कर पाएंगे

 MPPKVVCL Bill Check कैसे करें?

Mppkvvcl bill चेक करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है उसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं –

  • सबसे पहले आपको इसकी official website पर विजिट करेंगे
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप को Customer Services सेक्शन  में आपको जाना होगा
  • जिसके बाद आपके सामने Customer Facilities का विकल्प आएगा वहां पर आपको View Bill Summary विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
MPPKVVCL Bill
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको आपको Choose Identifier ऑप्शन में IVRS नंबर आपको यहां पर डालना होगा इसके  Gateway सेलेक्ट करके Submit कर देना है।
  • अब आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा आप चाहे तो उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं
  • इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन तरीके से   mppkvvcl बिजली बिल चेक कर सकते हैंI

MPPKVVCL Bill Payment कैसे करें?

Mppkvvcl Bill चेक करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है उसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं –

  • सबसे पहले आपको इसकी official website पर विजिट करेंगे
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप को customer service के सेक्शन  में आपको जाना होगा
  • जिसके बाद आपके सामने कस्टमर facilities का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा वहां पर आपको View Bill Summary विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
MPPKVVCL Bill Payment
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको आपको Choose Identifier ऑप्शन में IVRS नंबर आपको यहां पर डालना होगा इसके  Gateway सेलेक्ट करेंगे यानि आप किस प्रकार से पेमेंट करना चाहते हैं
  • अब आपके सामने पेमेंट करने का विकल्प आएगा उस पर आपको क्लिक करना है और जो आपका बिजली का बिल है उस अमाउंट को आपको वहां पर लिखना है और फिर आप को pay के ऑप्शन पर क्लिक करना है I
  • इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन तरीके से   mppkvvcl बिजली बिल भुगतान कर सकते हैंI

FAQ’s MPPKVVCL Bill check Online

Q. नाम से बिजली बिल कैसे निकाले MP ?

Ans.MP नाम से बिजली बिल निकालने के लिए सबसे पहले अपने बिजली विभाग के कार्यालय में जाइये। वहां पर आपको अपने नाम से बिजली बिल मिल जाएगा इसके अलावा ऑनलाइन अगर बिजली बिल अपने नाम से निकालना चाहते हैं तो उसके लिए आपको IVRS नंबर यहां पर डालना होगा उसके बाद ही आप अपने नाम से बिजली बिल निकाल पाएंगे

Q. MP बिजली बिल कैसे डाउनलोड करें ?

Ans.MP बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए mpez.co.in वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद view bill विकल्प को चुनें। अब अपना ivrs नंबर भरकर सबमिट कीजिये। फिर view bill का ऑप्शन आएगा क्लिक करें उसके बाद आपके सामने डाउनलोड करने का एक विकल्प आएगा उस पर क्लिक कर कर आप बिजली बिल आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

Q. IVRS नंबर नहीं मालूम, कैसे पता करें ?

Ans.अगर आपको अपना ivrs नंबर नहीं पता है तब आप किसी भी पुराने बिजली बिल में देखें। उसमें आपको ivrs नंबर मिल जायेगा। अगर बिल नहीं है, तब आप हेल्पलाइन नंबर 1912 में कॉल कीजिये या नजदीकी बिजली विभाग में जाकर भी अपना ivrs नंबर प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment