मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले 2024 | Meter Number Se Bijli Bill Check

Meter Number Se Bijli Bill Check:- मीटर नंबर को देखकर बिजली बिल बनाया जाता है। बिजली एक आवश्यक संसाधन है उसके उपयोग पर आपको शुल्क अदा करनी होती है। अब हर व्यक्ति अपने अनुसार बिजली की खपत करता है और बिजली की खपत के अनुसार उसे बिजली बिल का भुगतान करना होता है। बिजली मीटर एक ऐसा यंत्र है जो बिजली की खपत के आधार पर बिजली बिल निर्धारित करता है। बिजली मीटर में आए नंबर से बिजली बिल चेक किया जाता है अगर आप मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले (Meter Number Se Bijli Bill Check) गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

आज के समय में बिजली मीटर एक आवश्यक यंत्र है। जिस पर बिजली उपयोग के अनुसार अलग-अलग नंबर लिखा जाता है और आप अपने बिजली मीटर से अपना बिजली बिल चेक कर सकते है। बिजली बिल व्यक्ति के पते पर भेज दी जाती है। मगर कभी-कभी बिजली बिल आने में अगर विलंब हो जाए तो आप अपने घर बैठे मोबाइल से अपना बिजली बिल देख सकते है। आज इस लेख में हम Meter Number Se Bijli Bill Check करने की प्रक्रिया और उसका भुगतान करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। 

Meter Number Se Bijli Bill Check 2024

दस्तावेज का नामMeter Number Se Bijli Bill Check
राज्यभारत के हर राज्य के लिए
बिल चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
डिपार्टमेंटविद्युत विभाग 
मीटर नंबर कौन सा हैबिल का BP number, account number, K number, CA number, Service Number, IVRS Number 

बिजली बिल कैसे निकाले | Bijli Bill Check

बिजली बिल बिजली वितरण संभाग के द्वारा उपभोक्ता के पते पर भेजा जाता है। मगर कभी किसी कारणवश अगर बिजली बिल भेजने में विलंब हो जाए तो आप ऑनलाइन अपना बिजली बिल देख सकते है। आज लगभग सभी प्रकार के कार्य ऑनलाइन संभव हो पा रहे है। आप अपने घर बैठे विद्युत वितरण संभाग के अधिकारिक वेबसाइट से अपना बिजली बिल निकाल सकते है।

Bijli Bill Check Online के लिए आपके पास अपने बिजली मीटर का नंबर होना चाहिए। इसके अलावा आपको बिजली मीटर ऑनलाइन निकालने के लिए कुछ सरल निर्देशों का पालन करना होगा जिसके बारे में नीचे सूचीबद्ध जानकारी दी गई है।

बिजली मीटर की रीडिंग कैसे देखें?

जैसा कि हमने आपको बताया बिजली मीटर पर लिखे गए कुछ नंबर बिजली मीटर की रीडिंग को दर्शाते हैं जिसके आधार पर बिजली मीटर बनता है। बिजली मीटर पर जो अंक लिखे जाते है, वह आपके द्वारा किए गए बिजली खपत की जानकारी देता है।

बिजली मीटर अलग-अलग तरह के होते है। बीते दशक में आपने बिजली मीटर में परिवर्तन देखा होगा। अगर आपके घर में मॉडर्न बिजली मीटर का इस्तेमाल किया गया है, तो नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करते हुए आप अपने बिजली मीटर की रीडिंग पढ़ पाएंगे। 

  • एक मॉडर्न बिजली मीटर में पुश बटन होता है जिसे दबाने पर डाटा शो होता है।
  • पुश बटन दबाने के बाद जब बिजली मीटर पर कुछ संख्या शो होती है तो उसमें पीछे KWH भी लिखा रहता है।
  • जितनी संख्या के बाद KWH लिखा गया है आपने इतना किलो वाट बिजली का खपत किया है।
  • अगर आपको संख्या अधिक लगता है तो हो सकता है। तो आपको देखने में कहीं गलती हो रही हो अपने बिजली वितरण संभाग के विशेषज्ञ से बात करें। 

Also Read: मीटर किसके नाम से है कैसे चेक करें?

बिजली बिल देखने के लिए क्या चाहिए | Document for Bijli Bill Check

अगर आप Online Bijli Bill Check करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज और सरल जानकारी होनी चाहिए जिसके बारे में सूचीबद्ध जानकारी नीचे दी गई है – 

  • पहचान पत्र
  • पुराना बिजली बिल
  • बिजली मीटर, के नंबर, या बिजली अकाउंट नंबर
  • विद्युत वितरण संभाग की जानकारी होनी चाहिए 

मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले | Meter Number Se Bijli Bill Check Online

हर राज्य में विद्युत वितरण संभव बनाया गया है। आपके इलाके में राज्य सरकार द्वारा कौन से विद्युत वितरण संभाग का संचालन किया जाता है इसके बारे में पहले पता करें। उसके बाद उस विद्युत वितरण संभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ सरल निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें।

  • आपके विद्युत वितरण संभाग के अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन बिल पेमेंट का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करें। 
  • उस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर मीटर नंबर लिखकर सबमिट करना है। भारत के अलग-अलग राज्यों में इस मीटर नंबर को BP number, account number, K number, CA number, Service Number, IVRS Number के नाम से भी जाना जाता है। 
  • अपना मीटर नंबर लिखकर कैप्चा कोड या वेरिफिकेशन कोड लिखें। 
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है और आपका बिजली बिल आपके समक्ष ओपन हो जाएगा।
  • बिजली बिल के ओपन होने पर नीचे भुगतान करें का विकल्प होगा जिस पर क्लिक करते ही आप अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते है। 

FAQ’s: Meter Number Se Bijli Bill Check

Q. बिजली मीटर से बिजली बिल कैसे निकाले?

अपने विद्युत वितरण संभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां ऑनलाइन बिल पेमेंट के विकल्प पर बिजली मीटर नंबर लिख कर सबमिट करें और आपके समक्ष आपका बिजली बिल आ जाएगा। 

Q. बिजली समस्या आने पर क्या करें?

आपके घर में बिजली की समस्या आने पर 1912 पर कॉल करके आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

Q. बिजली बिल ऑनलाइन कैसे पता करें?

बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिए आपको अपने विद्युत वितरण संभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और ऑनलाइन बिल पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करते हुए अपना बिजली बिल देखना है।

निष्कर्ष

आज इसमें हमने आपको मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले (Meter Number Se Bijli Bill Check) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। हमने सरल शब्दों में यह समझाने का प्रयास किया है कि बिजली मीटर क्या है और आप किस प्रकार घर बैठे अपना बिजली बिल देख सकते हैं साथ ही उसका भुगतान कर सकते है।

अगर हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप बिजली मीटर से बिजली बिल निकालने की प्रक्रिया को समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें। 

Leave a Comment