Check Gujrat Bijli Bill Online : अब गुजरात में घर बैठे चेक करें बिजली का बिल चुटकियों में, जानें कैसें

गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें:- जैसा कि आप सभी जानते हैं, वर्तमान समय में सभी उपभोक्ताओं को बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा ऑफिशल पोर्टल तथा अन्य मोबाइल एप्लीकेशन और बिजली बिल पेमेंट वेबसाइट से बिजली बिल चेक करने की सुविधाएं दी जा रही है। इन्हीं पोर्टल से बिजली बिल का पेमेंट भी किया जा सकता है इस लेख में हम जानेंगे Gujrat Bijli Bill ऑनलाइन कैसे चेक करें।

गत वर्षो में बिजली बिल मीटर की रीडिंग देखकर विद्युत कर्मचारी द्वारा घर पर पहुंचाया जाता था। अब डिजिटलाइजेशन माध्यम से बिजली बिल मोबाइल पर SMS ईमेल तथा नोटिफिकेशन के जरिए ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जाता है।  बिजली का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम जैसे यूपीआई ट्रांजैक्शन, ऑफिशल वेबसाइट पर, बिजली पेमेंट वेबसाइट पर किया जा सकता है।

गुजरात के सभी जिलों की लिस्ट जिनका बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

राज्य के लगभग सभी जिले विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा कवर किए जा चुके हैं। विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा ऑनलाइन बिजली बिल भेजा जाता है। जिलों की लिस्ट इस प्रकार है:-

Ahmedabad (अहमदाबाद)Kheda (खेड़ा)
Amreli (अमरेली)Mahisagar (महीसागर)
Anand (आनंद)Mehsana (मेहसाणा)
Aravalli (अरावली)Morbi (मोरबी)
Banaskantha (बनासकांठा)Narmada (नर्मदा)
Bharuch (भरुच)Navsari (नवसारी)
Bhavnagar (भावनगर)Panchmahal (पंचमहल)
Botad (बोटाड)Patan (पाटन)
Chhota Udaipur (छोटा उदयपुर)Porbandar (पोरबंदर)
Dahod (दाहोद)Rajkot (राजकोट)
Dang (डांग)Sabarkantha (साबरकांठा)
Devbhoomi Dwarka (देवभूमि द्वारका)Surat (सूरत)
Gandhinagar (गांधीनगर)Surendranagar (सुरेंद्रनगर)
Gir Somnath (गिर सोमनाथ)Tapi (तापी)
Jamnagar (जामनगर)Vadodara (वड़ोदरा)
Junagadh (जूनागढ़)Valsad (वलसाड)
Kutch (कच्छ)

गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें

विद्युत विभाग गुजरात द्वारा dgvcl.com पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते हैं। चेक करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप दी जा रही है। इसे ध्यान पूर्वक पढ़ें और दी गई प्रक्रिया के आधार पर अपना बिजली बिल चेक करें।

  • सर्वप्रथम dgvcl.com पर विजिट करें।
  • कंजूमर कॉर्नर में दिखाई दे रहे व्यू लास्ट बिल अपडेट पर क्लिक करें।
  • 11 या 5 अंकों का कंजूमर नंबर दर्ज करें।
  •  कैप्चा कोड फील करें।
  • सर्च पर क्लिक करें।

इस प्रकार गुजरात में बिजली बिल को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

FAQ’s गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें

Q. गुजरात बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिशल पोर्टल dgvcl.com विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे कंजूमर कॉर्नर सेक्शन में यू बिजली बिल डिटेल पर क्लिक करें। 11 अंकों का कंजूमर नंबर दर्ज करें। कैप्चा कोड फ्री करें। आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिजली बिल की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Q. गुजरात बिजली बिल ऑनलाइन कैसे पेमेंट करें?

Ans. बिजली बिल ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए ऑफिशल पोर्टल dgvcl.com विजिट करें। होम पेज पर मिनी बार में दिखाई दे रहे ऑनलाइन पेमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। 11 अंकों का कंजूमर नंबर दर्ज करें कैप्चा कोड फील करें। ऑनलाइन पेमेंट मेथड का चुनाव करें और सबमिट करें। पासवर्ड दर्ज करें। आपका बिजली बिल पेमेंट कर लिया जाएगा।

Q. गुजरात बिजली बिल कैसे डाउनलोड करें?

Ans. बिजली बिल ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। कंजूमर कोर्ट सेक्शन में बिजली बिल पेमेंट डिटेल पर क्लिक करें 11 अंकों का कंजूमर नंबर दर्ज करें। कैप्चा कोड फील करें दी गई जानकारी के अनुसार बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment