Bijli Meter Me Unit Kaise Check Kare in Hindi 2024:कैसे देखें बिजली मीटर की रीडिंग? जाने इस लेख में

बिजली मीटर की रीडिंग कैसे देखें : आज के जमाने में ऐसा कोई घर नहीं है यहां बिजली का उपयोग नहीं होता हो। बिजली हम सभी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण जरुरत बन चुकि है या यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारे ज्यादातर सभी काम बिजली पर निर्भर होते हैं। हम सभी के घर में बिजली का भरपूर उपयोग होता है और जैसे कि हम सभी बिजली उपभोक्ता है तो हम सब के घरों में बिजली बिल मीटर भी जरुर होता है। बिजली के रेट यूनिट के आधार पर निर्भर करता है। वैसे तो हम सभी के घरो में बिजली बिल आता ही है, लेकिन अगर आप बिजली मीटर के जरिए पहले से ही अपने बिजली बिल के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख में हम आपको बिजली मीटर की रीडिंग कैसे देखते है इसके बारे में डिटेल में बताएंगे।

उल्लेखनिय है कि कितना बिजली बिल आपको देना है ये मीटर के यूनिट की गणना पर निर्भर करता है।इसका मतलब यह है कि आपने जितनी यूनिट बिजली खर्च की होगी उसके मुताबिक आपको बिजली बिल का भुगतान करना है। हर राज्य में बिजली यूनिट की दरें अलग अलग होती है।सरकार द्वारा तय किए गए दरों के आधार पर आपका बिजली बिल आता है।

आज के लेख में हम आपको बिजली मीटर के बारे में कई जानकारियां देंगे जैसे कि बिजली मीटर क्या होता है,बिजली मीटर की रीडिंग कैसे देखें?: Bijli Meter Me Unit Kaise Check Kare के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसलिए अनुरोध है कि आर्टिकल को पूरा पढ़ें:-

बिजली मीटर की रीडिंग कैसे देखें | Bijli Meter Reading Kaise Dekhein Overview

आर्टिकल का प्रकारबिजली मीटर
आर्टिकल का नामबिजली मीटर की रीडिंग कैसे देखें
साल2024
प्रक्रियाऑफलाइन
कौन चेक कर सकता हैबिजली मीटर इस्तेमाल करने वाले लोग

Also Read: नॉर्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें

क्या होता है विद्युत मीटर?

विद्युत मीटर एक उपकरण है जिसका उपयोग घरों या अन्य विद्युत चालित उपकरण के विद्युत ऊर्जा उपयोग को मापने के लिए किया जाता है। इनका उपयोग ग्राहकों को सटीक बिलिंग प्रदान करने के लिए किया जाता है।एनालॉग इलेक्ट्रिक मीटर, विभिन्न कॉइल और गियर का उपयोग करते हैं, हालांकि इसके संचालन को इलेक्ट्रिक मोटर के समान सरल बनाया जा सकता है। कॉइल के माध्यम से चलने वाली विद्युत धारा बदलते चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करती है जिसमें एक धातु डिस्क प्रतिक्रिया करती है। एक स्थायी चुंबक की मदद से, डिस्क उतनी ही बिजली के उपयोग के अनुपात में घूमती है जितनी बिजली का उपयोग किया जाता है। इसकी गति से गियर घूमते हैं जो अंततः घड़ी जैसे डायल पर रीडिंग दिखाते हैं।

डिजिटल मीटर केवल यह बताता है कि कितनी kWh बिजली का उपयोग किया गया है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि न तो डिजिटल और न ही एनालॉग मीटर महीने की शुरुआत में रीसेट होते हैं, बिजली कंपनी घर का बिल कितना देना है यह पता लगाने के लिए शुरुआत से अंत तक घटा देती है। डिजिटल मीटर अक्सर बिजली कंपनी के साथ सीधे संवाद करने में सक्षम होते हैं, जिससे लोगों को हर किसी के मीटर को देखने के लिए पड़ोस में घूमने की आवश्यकता कम हो जाती है।

बिजली मीटर के प्रकार | Types Of Bijli Meter 

इलेक्ट्रो मैकेनिकल बिजली मीटर

इलेक्ट्रोमैकेनिकल बिजली मीटर का इस्तेमाल अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में होता है क्योंकि शहर में जो बिजली का मीटर इस्तेमाल होता है वह काफी अपडेटेड और नवीनतम टेक्नोलॉजी युक्त होता है हालांकि इलेक्ट्रोमैकेनिकल बिजली मीटर के काम करने की प्रणाली काफी सरल होती है क्योंकि यह गैर चुंबकीय धातु के माध्यम से घूमती रहती है |

इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल बिजली मीटर

आज के वक्त में इसका इस्तेमाल अधिकांश लोगों के द्वारा किया जा रहा है इसके अंदर एक डिस्प्ले लगी होती है जिसके माध्यम से बिजली की खपत की आंकड़ों की जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं | जो इस बात को दर्शाता है कि आपका बिजली खपत कितने यूनिट की हुई है |

स्मार्ट बिजली मीटर

 भारत के बड़े शहरों में ऐसे बिजली मीटर का इस्तेमाल किया जाता है, जहां पर बिजली की खपत की गणना बहुत ही उम्दा तरीके से की जाती है और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती।

बिजली मीटर में दिखाई देने वाले कुछ मुख्य संकेत | Bijli Meter Main Signal 

  • A — इसके द्वारा जानकारी मिलती है कि आपने कितने यूनिट बिजली की खपत की है
  • 1000 Watt — इसका मतलब एक यूनिट माना जाता है।
  • V — इसके माध्यम से हम घर में होने वाली  वोल्टेज सप्लाई के बारे में  जानकारी ले सकते हैं।
  • KVA — इसे भी बिजली यूनिट में एक मुख्य रूप से देखा जाता है
  • KWh-– इसे मुख्य यूनिट के रूप में देखा जाता है जिसके माध्यम से बिजली का बिल जनरेट होता है
  • PF — इसके माध्यम से Real power और Apparent power के अनुपात के रूप में देखा जाता है।

Also Read: सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना 2024

बिजली मीटर में यूनिट चेक करने की प्रक्रिया | Bijli Meter Unit Check Process

  • सबसे पहले आपको अपने मीटर में लगे हुए “पुश” बटन को दबाना होगा।
  • इस बटन को आप तब तक दबाए रखेंगे जब तक आपके नजर में कोई डाटा दिखाई ना पड़े
  • एक बात याद रखना जरूरी है कि जब भी आप मीटर में यूनिट चेक करते हैं तो उसमें KWh लगा होना आवश्यक है।
  • आपके मीटर में अगर कुछ बटन नहीं है तो आप थोड़ा सा वेट करेंगे उसके बाद ही बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया शुरू करेंगें
  • बिजली मीटर के माध्यम से आप पिछली और वर्तमान  रीडिंग देख सकते हैं, जो आपके घर में होने वाले बिजली की खपत को दर्शाती  है

Also Read: राजस्थान में सौर सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें

कैसे की जा सकती है बिजली बिल की गणना | Electricity Bill Calculation

बिजली बिल की गणना कैसे की जाती है तो इस बात का विवरण हम आपको उदाहरण के माध्यम से समझाएंगे आइए जानते हैं-

अगर हम में से किसी ने हर रोज कम से कम 1000 वाट लोड 1 महीने के लिए इस्तेमाल किया है, एवं प्रति यूनिट दर ₹9 हो तो अपने बिजली बिल की गणना इस प्रकार से की जा सकती है–

1 यूनिट — 1 kWh

1000W x 24 hours x 30 days = 720000 वाट प्रति घंटा |

कूल यूनिट= 720000/1000

जिसमें कुल खपत की जाने वाली यूनिट 720 होगी ऐसे में प्रति यूनिट बिजली की लागत यदि ₹9 है तो बिजली बिल की कुल लागत = 720 यूनिट  x 9= 6480

बिजली मीटर में यूनिट चेक करने का कारण | Reason for Checking Unit in Electricity Meter 

बिजली मीटर यूनिट चेक करने से आपको इस बात की जानकारी मिल जाती है कि आपने जो बिजली का बिल भुगतान किया था वह सही है कि नहीं ताकि आप सही बिजली बिल का भुगतान कर सके इसलिए हमें अपने घर में लगे बिजली मीटर के यूनिट को चेक करना चाहिए ताकि आप बिल्कुल सही बिजली बिल का पेमेंट कर सकें |

Also Read: TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस लिस्ट 2024

मीटर नंबर के माध्यम से बिजली का बिल कैसे चेक करें | Bijli Meter Me Unit Kaise Check Kare

अगर आप अपने मीटर नंबर के माध्यम से बिजली का बिल भी चेक करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए आसान प्रक्रिया  है।

  • सबसे पहले आपको बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट पर विजिट करें |
  • जहां पर बिजली बिल पेमेंट करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे
  • इसके बाद अपना मीटर नंबर भरकर “सबमिट” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको वेरिफिकेशन कोड यहां पर डालकर फिर पाई करना होगा और बिजली बिल चेक करे के ऑप्शन पर क्लिक कर दे
  • इसके बाद आप आसानी से ही अपने बिजली का बिल चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment