उत्तर गुजरात बिजली बिल कैसे चेक करें? | UGVCL Bijli Bill Check Online |

UGVCL Bijli Bill Check:- जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में भारत के सभी राज्यों में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों ने अपने कस्टमर के लिए ऑनलाइन बिजली चेक करने का पोर्टल लांच किया है जिसके माध्यम से वह अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं और साथ में उसका भुगतान भी ताकि कस्टमर को विद्युत केंद्र के दफ्तर के चक्कर लगाना पड़े जिससे समय की बचत भी हो I ऐसे में अगर आप गुजरात में रहते हैं और आप ने उत्तर गुजरात से बिजली कनेक्शन लिया है और आप बिजली का बिल चेक करना चाहते हैं और साथ में उसका भुगतान भी लेकिन उसकी प्रक्रिया के बारे में आप कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

UGVCL Bijli Bill Check 2023

आर्टिकल का प्रकारबिजली बिल
आर्टिकल का नामउत्तर गुजरात बिजली बिल चेक
साल2023
कौन चेक कर सकता हैगुजरात के रहने वाले नागरिक
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटclick here  

UGVCL Bijli Bill Check

UGVCL Bijli Bill Check चेक कैसे करेंगे तो हम आपको बता देंगे इसके लिए आपको उसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहां पर आपको बिजली बिल चेक करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक कर कर आप आसानी से अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं I

Uttar Gujarat Vij Company Ltd.

Uttar Gujarat Vij Company Ltd गुजरात की एक जानी-मानी बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी है या गुजरात के विभिन्न जिलों में बिजली पहुंचाने का काम करती है अगर आपने यहां से बिजली बिल लिया है तो आप आसानी से अपना बिजली बिल चेक और भुगतान दोनों का सकते हैं

उत्तर गुजरात जिला सूची

उत्तर गुजरात में कितने जिले हैं अगर उसके बारे में आप नहीं जानते हैं तो उसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं-

  • अरावली जिला
  • बनासकांठा जिला
  • गांधीनगर जिला
  • मेहसाणा जिला
  • पाटन जिला
  • साबरकांठा जिला

UGVCL Bill Check कैसे करें?

UGVCL Bill Check करना आसान है उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं –

  • सबसे पहले आपको इसके  official website पर विजिट करें
  • अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप को नीचे की तरफ pay energy bill online उस पर आपको क्लिक करना है
UGVCL Bill Check
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Last Bill and Payment Status ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपना कंज्यूमर नंबर पर कैप्चा कोड डालना होगा
  • अब आपको search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
  • जिसके बाद आपको नीचे की तरफ में एक कंटिन्यू का बटन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • अब आपके सामने आपके इलेक्ट्रिसिटी बिल का पूरा विवरण आ जाएगा जहां पर आपको लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा कि आप का बिजली बिल कितना इस महीने आया है और आपने लास्ट का बिजली बिल पेमेंट किया था उससे संबंधित जानकारी यहां पर उपलब्ध रहेगी

UGVCL Bill Payment कैसे करें

  • सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करें
  • अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप को नीचे की तरफ pay energy bill online  उस पर आपको क्लिक करना है
UGVCL Bill Payment
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको बिल भुगतान करने के कई विकल्प दिखाई पड़ेंगे उनमें से किसी एक का ऑप्शन कर लेंगे मैं यहां पर  Pay By Billdesk/Paytem चयन करता हूं और उस पर क्लिक करूंगा
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपना कंज्यूमर नंबर पर कैप्चा कोड डालना होगा
  • अब आपको Check Consumer Number के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • जिसके बाद आपको नीचे की तरफ में एक कंटिन्यू का बटन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • अब आपके सामने आपके इलेक्ट्रिसिटी बिल का पूरा विवरण आ जाएगा जहां पर आपको लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा कि आप का बिजली बिल कितना इस महीने आया है और आपने लास्ट का बिजली बिल पेमेंट किया था उससे संबंधित जानकारी यहां पर उपलब्ध रहेगी
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी यहां पर डालना होगा और नीचे की तरफ Payment via Billdesk के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • जिसके बाद आपके सामने हैं पेमेंट पेज ओपन होगा जहां आपको विभिन्न तरीके से पेमेंट करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उनमें से किसी एक का चयन कर लेंगे और आप अपना पेमेंट यहां पर कर देंगे उसके बाद आप रसीद भी डाउनलोड कर लीजिए ताकि इस बात का प्रमाण है कि आपने बिजली बिल पेमेंट किया था I

FAQ’s UGVCL Bill Check Online

Q. uGvcl क्या है

Ans. गुजरात राज्य में बिजली वितरण और डिस्ट्रीब्यूशन की देख करने वाली कंपनी  UGVCL है यह मुख्य तौर पर उत्तर गुजरात के 6 जिलों में बिजली पहुंचाने का काम करती है I

Q. UGVCL Full Form क्या है?

Ans.PGVCL Full Form है Uttar Gujarat Vij Company Limited. हिंदी में इसका पूरा नाम उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड है।

Q. गुजरात में कौन से एरिया में पीजीवीसीएल बिजली वितरण करती है?

 Ans. गुजरात के टोटल 6 जिलो में UGVCL कंपनी बिजली सप्लाई करने का काम करती है करती है। उन सभी 6 जिलों का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

  •  अरावली जिला
  • बनासकांठा जिला
  • गांधीनगर जिला
  • मेहसाणा जिला
  • पाटन जिला
  • साबरकांठा जिला

Leave a Comment