यूपी दक्षिणांचल बिजली बिल चेक कैसे करें? DVVNL Bill Check 2024

DVVNL Bill Check:- आप अपने घर में जो बिजली इस्तेमाल करते हैं वह बिजली सप्लाई करने वाले कंपनी के द्वारा आपको सप्लाई की जाती है I उत्तर प्रदेश में विभिन्न प्रकार के कंपनियों द्वारा बिजली सप्लाई करने का काम किया जाता है I उन्हीं कंपनियों में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम कंपनी (DVVNL) का भी नाम आता है I जो उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति करने का काम करती है I कंपनी के द्वारा अपने कस्टमर को ऑनलाइन बिल पेमेंट और चेक करने का सर्विस प्रदान किया जाता है I ताकि कस्टमर आसानी से घर बैठे अपना बिजली बिल देख सके और उसका भुगतान भी कर पाए  I 

अब आपके मन मे सवाल आएगा कि DVVNL बिजली विभाग का बिल ऑनलाइन चेक कैसे करेंगे? इसके अलावा आप पेमेंट ऑनलाइन तरीके से कैसे कर पाएंगे? अगर आप उसकी प्रक्रिया के बारे में बिल्कुल कुछ नहीं जानते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आकर तक बने रहें चलिए शुरू करते हैं:-

DVVNL Bill Check Kaise Kare 2024- Overview

आर्टिकल का प्रकारबिजली बिल
आर्टिकल का नामDVVNL बिजली बिल चेक कैसे करें
चेक कौन कर सकता हैउत्तर प्रदेश के निवासी
प्रक्रियाऑनलाइन
साल2024
ऑफिशल वेबसाइटClick Here

दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम (DVVNL)

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम उत्तर प्रदेश की एक जानी-मानी बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी है | यह कंपनी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिला जैसे आगरा मथुरा फिरोजाबाद कानपुर कानपुर देहात फर्रुखाबाद कन्नौज इटावा अयोध्या झांसी ललितपुर अलीगढ़ हाथरस कासगंज चित्रकूट हमीरपुर महोबा जैसे जगह पर बिजली पहुंचाने का काम करती है I

DVVNL Online Bill Check कैसे करें?

DVVNL बिजली बिल चेक करना आज के समय काफी आसान है I इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण करना होगा I जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अच्छा देंगे आइए जानते हैं –

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना है यहां पर आपको ग्रामीण/शहरी दो प्रकार का लिंक दिखाई पड़ेगा आप उनमें से किसी एक पर क्लिक करेंगे जहां पर आप रहते हो
DVVNL Bill Check
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको account number और कैप्चा कोड को डालना होगा
  • इसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा I

DVVNL Bill Payment कैसे करें?

DVVNL Bill Payment:- करने की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसके लिए आपको निम्नलिखित चीजों का अनुसरण करना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं –

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहां पर आपको पर विजिट करना होगा यहां पर आपको  शहरी और ग्रामीण दो प्रकार के ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उनमें  आप एक ऑप्शन पर क्लिक करेंगे यानी आप जहां रहते हैं I
DVVNL Bijli Bill Payment
  • अब आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे जहां आपको अपना अकाउंट नंबर तथा कैप्चा कोड को भर लेना है
DVVNL Bill Payment
  • अब आपके सामने आपके बिजली बिल का अमाउंट आएगा नीचे की तरफ आप को PAY का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है I
  • अब आप अपने डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग यूपीआई ऐप के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं, और जब आपका पेमेंट हो जाए तो आप पेमेंट स्लिप जरूर निकाल ले |

डीवीवीएनएल कस्टमर केयर नंबर (DVVNL Help Line Number)

डीवीवीएनएल ने अपने ग्राहकों को बिजली संबंधी शिकायतें दर्ज कराने के लिए टोल-फ्री ग्राहक सेवा नंबर प्रदान किए हुए हैं। अगर आप ग्राहक सेवा हेल्पलाइन पर कार्यकारी को कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, तो आप इन चरणों का पालन करना होगा ।

  • नीचे दिए गए नंबर पर क्लिक करें और बिजली सेवाओं के बारे में अपनी समस्या या शिकायत दर्ज कराने के लिए डीवीवीएनएल के ग्राहक सेवा कार्यकारी को कॉल करें।

डीवीवीएनएल (DVVNL) ग्राहक सेवा नंबर :- 1912, 1800-180-3023

  • आईवीआरएस के मार्गदर्शन के अनुसार विकल्प चुनें और ग्राहक सेवा कार्यकारी को अपनी समस्या डिटेल में बताएं। अपनी शिकायत सफलतापूर्वक दर्ज कराने के बाद अपने मोबाइल नंबर पर शिकायत संदर्भ संख्या प्राप्त करें।
  • आप अपनी शिकायत को ट्रैक करने के लिए शिकायत संदर्भ संख्या का उपयोग कर सकते हैं। इसका उपयोग आगे की रिपोर्ट और शिकायतों के लिए भी किया जा सकता है।
  • डीवीवीएनएल ने एक व्हाट्सएप नंबर भी दिया हुआ है, आप इसका उपयोग अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए कर सकते हैं। नंबर पर क्लिक करें और व्हाट्सएप में ओपन हो जाएं।

डीवीवीएनएल (DVVNL) व्हाट्सएप नंबर :- +918010957826

  • व्हाट्सएप चैट पर “Hi” भेजें, और शिकायत दर्ज करने का विकल्प चुनें। अब, श्रेणी और उप-श्रेणी का चयन करें। समस्या सबमिट करें और शिकायत संदर्भ संख्या प्राप्त करें। अपनी शिकायत को ट्रैक करने के लिए इसका उपयोग करें।

और भी जानने के लिए यहां क्लिक करें

FAQ’s DVVNL Bill Check

Q. गलत बिजली बिल सही कैसे करे?

Ans.अगर आपके घर के बिजली बिल गलत हो तो अपने नजदीक के बिजली विभाग में जाकर इस बात की शिकायत करें ताकि गलत बिजली बिल जो आपको भेजा गया है उसे ठीक किया जा सके |

Q. DVVNL का फुल फॉर्म क्या है?

DVVNL का Full Form- dhakshinachal ‘ Vidyut Vitran Nigam Limited’ होता है।

Q. DVVNL का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इसका हेल्पलाइन नंबर 1912, 1800-180-3023 है I

Leave a Comment