JDVVNL Bill Check | जोधपुर बिजली बिल कैसे देखें?

JDVVNL Bill Check:- जैसा कि आप लोग जानते हैं आज के तारीख में शहर हो या ग्राम सभी जगह बिजली की सप्लाई बिजली कंपनियों के द्वारा की जा रही है I  प्रत्येक महीने आप जितना भी बिजली खर्च करते हैं उसका बिल बिजली कंपनियों के द्वारा भेजा जाता है  I  जिसका भुगतान आपको करना पड़ता है नहीं तो आपके बिजली के कनेक्शन काटे जाते हैं I ऐसे में अगर आप राजस्थान में रहते हैं और आपने जोधपुर बिजली कंपनी से बिजली का कनेक्शन लिया है I अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक या ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं I JDVVNL बिजली बिल जमा कैसे करेंगे उसकी प्रक्रिया के बारे में भी आप नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते

जोधपुर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे भरें

JDVVNL Bijli Bill Check

आर्टिकल का प्रकारबिजली बिल
आर्टिकल का नामJDVVNL Bijli Bill Check kaise kare
कौन चेक कर सकता हैराजस्थान के निवासी
चेक करने का शुल्क कितना लगेगानिशुल्क
चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइट 

जोधपुर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें

जोधपुर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करेंगे उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार दे रहे हैं आइए जानते हैं –

  • पहले आपको इसकी Official website पर विजिट करें
  • यहां पर आपको JDVVNL advanced search उनके ऑप्शन पर क्लिक करना है I
JDVVNL Bijli Bill
  • अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको Know about Electricity Bill Information-JDVVNL” पर क्लिक कर दें।
  • आपको अपना कंजूमर नंबर यानि( k) डालना होगा और search बटन पर क्लिक करेंगे
  • अब आपके सामने आपके बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा I

JDVVNL Bijli Bill Download | जोधपुर बिजली बिल कैसे डाउनलोड करें?

JVVNL Bijli Bill डाउनलोड करना काफी आसान है इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण करना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है

  • सबसे पहले आपको इसकी  official website पर विजिट करना होगा I
  • अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको click here web self service का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • जिसके बाद आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर यहां पर login होना हैI अगर आपने यहां पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप रजिस्ट्रेशन कर लीजिए तभी जाकर आप बिजली बिल ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे
  • अब आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे जहां आपको अपना k number का डिटेल डालना होगा I
  • इसके बाद आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा
  • जिसके बाद डाउनलोड करने का एक ऑप्शन आपको दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे और आप आसानी से बिजली का बिल अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेंगे I

JDVVNL बिजली बिल कैसे जमा करें?

JVVNL Bijli Bill Payment ऑनलाइन जमा करना काफी आसान है इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण करना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार दे रहे हैं आइए जानते हैं

  • सबसे पहले Billdesk ऑफिशियल वेबसाइट click here पर क्लिक करें
JDVVNL Bill Payment
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको फिर, ‘Bill Type ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उसमें आपको Bill options के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे जहां आपको अपना K Number और Email ID डालना होगा और sumit बटन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा
  • अब आपको बिजली बिल भुगतान करने के लिए“Pay” पर क्लिक करें।
  • इसके लिए आप Debit Card,Credit Card,Net Banking,UPI जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं I

FAQ’s JDVVNL Bill Check

Q.राजस्थान राज्य में प्रमुख बिजली विभाग कौन-कौन से है?

Ans.राज्य में बिजली का आपूर्ति तीन महत्पूर्ण कंपनी जैसे- JVVNL,JDVVNL और JDVVNL द्वारा बिजली सप्लाई की की जाती है ,

Q. JDVVNL क्या है? और उसका फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans.JDVVNL राजस्थान राज्य के बिजली वितरण कंपनी है JDVVNL का फुल फॉर्म- Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd होता है।

Qक्या किसी भी राज्य के उपभोक्ता JDVVNL से बिल पेमेंट कर सकते है?

Ans. नहीं केवल राजस्थान में रहने वाले लोग  JDVVNL बिजली विभाग के उपभोक्ता ही बिल भुगतान या चेक कर पायेंगें।

Leave a Comment