घर बैठें करना है अजमेर बिजली बिल चेक? जानें AVVNL Bijli Bill Check करने का ऑनलाइन प्रोसेस

AVVNL Bijli Bill Check :- रोटी, कपड़ा, मकान के साथ साथ आज के समय में बिजली भी आम आदमी के लिए एक महत्वपूर्ण जरुरत है। यहीं कारण है जो सरकार द्वारा बिजली बिल को लेकर कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं।उल्लेखनिय है कि जब हम बिजली कनेक्शन लेते है तो हर महीने बिल आता है, जिससे हम समझ पाते है कि हमने कितने यूनिट बिजली खर्च की है।आज के इस लेख में हम आपको राजस्थान के महत्वपूर्ण शहर अजमेर में बिजली बिल ऑनलाइन तरीके से चेक करने का प्रोसेस बताएंगे।कई बार हम चाहते है कि लंबी लाइन से बचकर हम बिजली का बिल भर सकें, पर प्रोसेस नहीं पता होने के कारण हमे निगम जाकर बिल भरना पड़ता है।

इसी समस्या का निवारण करते हुए हमने हमारे इस लेख को तैयार किया है, जिसमें हम आपको ऑनलाइन तरीके से बिजली बिल चैक करने के साथ ही, ऑनलाइन बिल भरने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। साथ ही आपको AVVNL (अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के बारे में भी बताएंगे।इस लेख में हम आपको कई और बिंदूओँ पर जानकारी प्रदान करेंगे जैसे कि AVVNL बिजली बिल कैसे चेक करें?  इस महीने का AVVNL बिल कैसे देखें? AVVNL बिजली बिल कैसे जमा करें आदि। अगर आप AVVNL के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पाना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा जरुर पढ़े।

(Ajmer) AVVNL Bijli Bill Check 2023

आर्टिकल का प्रकारबिजली बिल चेक
आर्टिकल का नामAVVNL Bijli Bill Check
कौन चेक कर सकता हैजिन्होंने इस कंपनी से बिजली कनेक्शन लिया है
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
चेक कैसे करेंगेऑफिशल वेबसाइट पर जाकर
आधिकारिक वेबसाइटclick here

अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के बारे में (About AVVNL)

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) राजस्थान के प्रमुख बिजली आपूर्तिकर्ताओं में से एक है। यह फर्म राजस्थान के 11 जिलों में बिजली वितरण और आपूर्ति के लिए जिम्मेदार है। इन जिलों में नागौर, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, झुंझुनू, राजसमंद, डूंगरपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ शामिल हैं। राजस्थान सरकार द्वारा कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) की स्थापना बिजली वितरण और आपूर्ति के व्यवसाय में संलग्न होने के उद्देश्य से की गई है।ये विद्युत बोर्ड राजस्थान के 11 जिलों में विद्युत आपूर्ति प्रदान करता है।

अजमेर बिजली बिल कैसे चेक करें?

  • सबसे इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करेंगे
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको“योजनाओं को ढूढें” लिखा Search बॉक्स में AVVNL लिख कर सर्च कर दें।
Ajmer Bijli Bill
  • इसके बाद आपके सामने सभी प्रकार के योजनाओं की एक लिस्ट ओपन होगी और आपको नीचे Know about Electricity Bill Information-AVVNL (विद्युत बिल का विवरण प्राप्त करे) का लिंग दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक कन्या पेज ओपन होगा जहां आपको अपनाK Number” को डालें और “खोजें” लिखें बटन पर क्लिक कर दें।
AVVNL Bijli Bill
  • इसके बाद आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा I

कंजूमर नंबर से AVVNL बिजली बिल कैसे पता करें?

कंजूमर नंबर (K) से बिजली बिल कैसे पता करेंगे उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है सबसे पहले आपको अपने बिजली विभाग की ऑफिशल वेबसाइट जाना होगा जहां से आपने बिजली का कनेक्शन लिया है वहां पर आपको बिजली बिल चेक करने का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे और जैसे ही आप वहां पर अपना कंज्यूमर नंबर डालेंगे आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा I

इस महीने का AVVNL बिल कैसे देखें

आप अगर इस महीने का AVVNL bill देखना चाहते हैं आपको सबसे पहले AVVNL ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहां पर आपको बिजली बिल चेक करने का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा जिस पर आप को क्लिक करना है उसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका आप यहां पर सही ढंग से विवरण देंगे इसके बाद आपके सामने आप जिस महीने का बिजली बिल चेक करना चाहते हैं उसका पूरा विवरण आ जाएगा

AVVNL बिजली बिल कैसे जमा करें?

AVVNL का बिजली बिल अगर आप जमा करना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आया क्या आप जमा कैसे करेंगे तो हम आपको बता दें कि उसकी प्रक्रिया काफी आसान है इसके लिए आपको हम नीचे बिंदु अनुसार जानकारी देंगे जिसका अनुसरण कर  आप आसानी से बिजली बिल जमा कर सकते हैं आइए जानते हैं

  • सबसे पहले AVVNL की आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in जाएँ।
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको“Pay Through Bharat Bill Pay” का लिंक दिखेगा। उस पर आपको क्लिक करना
Ajmer Bijli Bill Payment
  • आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे जहां आपको क्लिक हेयर का एक नया ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
Pay Ajmer Bijli Bill
  • जिसके बाद Bharat bill के पेज पर पहुंच जाएंगे .
  • यहां पर आपको अपने बैंक डिटेल की जानकारी देनी होगी और सामने आपको pay का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है I
AVVNL Bill Payment
  • जिसके बाद आप आसानी से अपना बिजली का बिल जमा कर सकते हैं I

FAQ’s Ajmer Bijli Bill Check

,Q. AVVNL की फुल फॉर्म क्या है ?

Ans.AVVNL की फुल फॉर्म :- Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd जिसको अजमेर डिस्कॉम के नाम से भी जाना जाता है।

Q.AVVNL बिजली बिल पेमेंट कैसे करें ?

Ans. AVVNL बिजली का पेमेंट आप निम्नलिखित तरीके से जमा कर पाएंगे जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

Bharat bills  के द्वारा

paytm के द्वारा

राजस्थान की Web Self Service के द्वारा

Q.AVVNL की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans. official website

Leave a Comment