3 KW Solar Kimat 2024 | भारत में 3 KW सोलर की कीमत भारत में कितनी है?

3 KW Solar Kimat 2024: इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप लोगों को 3 Kw Solar ka Kimat कितनी है एवं  इसके द्वारा एक दिन में कितना पावर बनता है इसके ऊपर हम अपने घर के किन-किन चीजों को चला सकेंगे एवं 3 KW Solar अपने घर में लगवाने में कितना खर्च लगेगा संबंधित जानकारी आप लोगों को विस्तार पूर्वक बताई जाएगी इस आर्टिकल को पढ़कर आप एक प्रकार का आईडिया ले सकते हैं तो आप लोगों से निवेदन है कि आप लोग हमारी इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े-

3 KW Solar Ka Kimat 2024 कितनी है? – Overview

3KW Solar प्रणाली को को लगवाने में पैनल के साथ-साथ कुछ अन्य Component भी होते हैं जो इस प्रकार के हैं:-

13KW Inverter
23KW Mounting Structure
3ACDB & DCDB Box
43KW Solar Panel
5Battery
6Wire and Connector
7Installation Charge
8Earthing Kit

इन्हे भी पढ़ें:- सबसे छोटा सोलर पैनल कौन सा है?

मैं आप लोगों को इन सभी Component जो 3KW Solar प्रणाली के साथ लगाए जाते हैं उनके खर्च के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आप लोगों को बारी-बारी से प्रदान करूंगा:-

1.3 KW Inverter का मूल्य

3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाएंगे तो इसमें आपको 3 किलो वाट का इनवर्टर भी लगाना होगा यदि आप लोग 3 किलोवाट इनवर्टर खरीदने जाएंगे तो ऑफ ग्रिड सिस्टम के लिए लगभग 40000 से लेकर 45000 रुपए तक का खर्च हो सकता है  यह इनवर्टर अधिकतम पावर प्वाइंट ट्रैकर होता है एवं ऑन ग्रिड सिस्टम के लिए लगभग ₹35000 का खर्च हो सकता है

अगर आपको चाहेंगे तो सस्ते दामों में भी इनवर्टर को खरीद सकते हैं इन इनवर्टर के क्षमता कम होगी जिस कारण आप अपने घर के सारे उपकरण को नहीं चला पाएंगे

2.3 KW Mounting Structure

जैसे कि हम लोग को पता है कि जब हम लोग अपने छत के ऊपर एक बार सोलर पैनल लगवा लेते हैं तो कई वर्षों तक हुआ वहीं पड़ा होता है और धूप पानी का सामना करते रहता है जब भी आप लोग अपना सोलर पैनल लगवाएं अच्छे ढांचे का उपयोग करें इसलिए जिस  ढांचे का उपयोग सोलर पैनल लगवाने का समय किया जाता है वह जी आई का एंगल होता है इसकी खासियत यह है कि यह बरसात और धूप में जल्दी सड़ता गलता नहीं है |

इसकी खर्च के बारे में बात करें तो लगभग 10000 से लेकर ₹12000 तक हो सकता है |

इन्हे भी पढ़ें:-पतंजलि सोलर पैनल की रेट क्या है?

3.ACDB & DCDB Box

अगर आप लोग सोलर पैनल के लिए एक अच्छा ACDB & DCDB Box लेने के लिए मार्केट जाते हैं तो इन दोनों का कुल कीमत 8 से लेकर ₹10000 तक हो सकता है |

4.3 KW Solar Panel

3 किलोवाट सोलर सिस्टम  प्रणाली में 3 किलो वाट का सोलर पैनल लगाया जाता है, वर्तमान समय 2024 में भारत के बाजार में 1 किलो वाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का कीमत ₹25000 से लेकर ₹30000 होता है और मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का कीमत ₹30000 से लेकर ₹32000 तक होता है यहां पर मैं आप लोगों को अच्छी कंपनियों की कीमतों को बताया हूं इस प्रकार आप 3 किलो वाट सोलर पैनल का खर्च खुद निकल सकते हैं |

इन्हे भी पढ़ें:- लुमिनस सोलर पैनल प्राइस लिस्ट 2024

5.Battery का मूल्य

3 किलोवाट सोलर सिस्टम प्रणाली के लिए चार बैटरी की आवश्यकता पड़ती है जो 150ah का होता है इसकी बैटरी की मूल्य के बारे में बात करें तो इसकी एक-एक बैटरी की कीमत 15000 से लेकर 16000 रुपए तक होती है, जो आप लोगों को 5 साल की वारंटी के साथ मिलेगी |

जब आप लोग बैटरी खरीदने के लिए बाजार जाएंगे तो आप लोगों को एक बात की ध्यान रखनी होगी सोलर सिस्टम प्रणाली के लिए सोलर बैटरी ही खरीदे नॉर्मल बैटरी ना खरीदे | इस प्रकार इसकी चार बैटरी की कीमत 64000 रुपया हुआ यह कीमत समय के साथ काम ज्यादा होते रहते हैं |

6.Wire and Connector

3 किलोवाट सोलर सिस्टम प्रणाली के लिए जो तार की जरूरत होती है वह 6sq.mm dc तार होती है यह तार कुछ सोलर पैनल कंपनियां फ्री में प्रदान करती है  लेकिन तार की खर्चा आपके घर के ऊपर निर्भर करता है अगर आपका सोलर पैनल छत पर है और इनवर्टर घर पर और इन दोनों के बीच की दूरी काफी ज्यादा है इस स्थिति में आपको Wire खरीदने पड़ेंगे इसलिए हम लोग खा सकते हैं कि तार जितना खरीदेंगे उतना रुपया खर्च होगा | इसके अलावा इसमें कनेक्टर का उपयोग होता है इसके लिए MC4 Connector का इस्तेमाल होता है जिसकी कीमत ₹200 से लेकर ₹300 होता है |

7.Installation Charge

3 किलोवाट सोलर पैनल प्रणाली को इंस्टॉल करने के लिए एक एक्सपर्ट टीम की जरूरत होती है क्योंकि इसे हम लोग स्वयं इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं |

3 किलो वाट सोलर पैनल प्रणाली को जो टीम इंस्टॉल करने के लिए आएगी वह आपसे 6000 पैसे लेकर ₹8000 तक का चार्ज कर सकती है योर टीम आपके सोलर पैनल प्रणाली को पूरी तरह से चालू करके जाएगी |

इन्हे भी पढ़ें:- वारी सौर पैनल रेट लिस्ट 2024

8.Earthing Kit

3 किलो वाट सोलर पैनल प्रणाली   के लिए तीन अर्थिंग किट की जरूरत होती है एक तो हमारे घर में पहले से उपलब्ध होता है और दो अर्थिंग कि हमें खरीदने पड़ेंगे इसकी कीमत लगभग ₹4000 के आसपास होगी अर्थिंग किट के साथ लाइटिंग अरेस्टर मेरी जरूरत पड़ती है जिसकी कीमत लगभग ₹ ₹1500 करीब होती है

कुल खर्च | Total Expenditure

इस प्रकार एक 3 किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम प्रणाली को इंस्टॉल से लेकर बिजली चालू होने तक का कुल खर्च 190000 से लेकर 210000 रुपए के आसपास हो सकता है |

आप अगर चाहेंगे तो इसके चार बैटरी की जगह तीन बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसे में आपके पास एक बैटरी का कीमत का पैसा बच जाएगा लेकिन पावर बैकअप कम हो जाएगा |

अगर आप लोग ऑन ग्रिड सिस्टम को लगाते हैं जो बिना बैटरी का उपलब्ध होता है तो इसमें आप लोगों को 3 किलोवाट सोलर सिस्टम का खर्च लगभग 160000 से लेकर 170000 रुपया के करीब हो सकते हैं |

इन्हे भी पढ़ें:-UTL सोलर पैनल प्राइस लिस्ट 2024

3KW Solar Plant के द्वारा के कितनी बिजली बनाता है?

अगर आप लोग अपने घरों में 3KW Solar Plant लगाना चाहते हैं तो यह जानकारी होना काफी आवश्यक है कि 3KW Solar Panel के द्वारा कितनी यूनिट बिजली उत्पन्न होती है अगर आप लोगों को इसकी जानकारी नहीं है तो मैं आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से इसकी जानकारी प्रदान करता हूं अगर आप लोगों के घरों में महीने का 200 से लेकर 300 यूनिट बिजली का खपत है तो मैं आप लोगों को सलाह दूंगा की आप लोग अपने घरों में 3KW Solar Panel सिस्टम प्रणाली को अपने घरों में लगा सकते हैं क्योंकि यह पैनल आपके घरों के दैनिक जीवन के लिए प्रतिदिन 12 यूनिट बिजली प्रदान करती है  इस हिसाब से हम लोग देखेंगे तो महीने का 360 यूनिट बिजली यह  पैनल प्रदान करती है इस पैनल के द्वारा जो बिजली निर्माण होती है यह मौसम, पैनल का लोकेशन ,पैनल का क्वालिटी ,पर निर्भर करता है  इसी कारण 3KW Solar Panel के द्वारा निर्माण बिजली यूनिट में उतार-चढाव होते रहते हैं |

3KW सोलर पैनल सिस्टम प्रणाली का लाभ

 3 किलो वाट सोलर पैनल प्रणाली का उपयोग करने से कई प्रकार का लाभ प्राप्त होते हैं यह लाभ निम्न प्रकार के हैं:-

  • 3 किलोवाट सोलर पैनल प्रणाली का उपयोग करने से बिजली के बिल से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि यह सोलर पैनल प्रणाली सूर्य के प्रकाश से बिजली उत्पन्न करता है जिससे हम लोगों को पारंपरिक बिजली से  छुटकारा मिल जाता है | जो कि हम लोगों के पास महीने महीने बिजली का बिल आता है और उसे हम लोगों को भुगतान करना पड़ता है |
  • सोलर पैनल प्रणाली का उपयोग करने से पर्यावरण स्वच्छ होता है इसका इस्तेमाल करने से पर्यावरण में किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं फैलता है |
  • सोलर पैनल प्रणाली को एक बार इंस्टॉल कर लेंगे तो  हम लोग कई वर्षों तक इस लाभ प्राप्त कर सकते हैं अर्थात बिजली प्राप्त कर सकते हैं इस तरह यह एक दीर्घकालीन निवेश है इसमें आप लोग एक बार पैसा लगाकर इंस्टॉल कर लेंगे तो कम से कम 25 वर्ष तक इसके द्वारा  उत्पन्न बिजली का का लाभ ले सकते हैं |
  • सोलर पैनल प्रणाली को आप लोग जब उपयोग करेंगे तो इसका रखरखाव खर्चा बहुत कम है  क्योंकि सोलर पैनल प्रणाली काफी मजबूत होती है |

निष्कर्ष

आप  हमारे इस आर्टिकल में है 3 KW Solar ka Kimat 2024 भारत में कितना है संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है

आशा करता हूं कि आप हमारे इस आर्टिकल में हैं 3 KW Solar ka Kimat 2024 भारत में कितना है संबंधित जानकारी जो  इस आर्टिकल में लिखा हूं या आप लोगों को काफी पसंद आएगा ऐसे में आप हमारी इस आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्न को पूछ सकते हैं और मैं आपके प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगा

FAQ’s: 3 KW Solar ka Kimat 2024

Q. 3 किलो वाट सोलर पैनल सिस्टम प्रणाली का कीमत कितना होगा?

Ans .3 किलो वाट सोलर पैनल प्रणाली का कीमत  की बात कर तो अगर आप ऑफ ग्रिड सिस्टम सोलर पैनल प्रणाली में लगाएंगे तो इसकी कीमत 190000 से लेकर 210000 रुपए तक हो सकता है और आप अगर ऑन ग्रिड सिस्टम सोलर पैनल प्रणाली में लगाएंगे तो 160000 से लेकर 170000 रुपए तक कीमत हो सकता है |

Q. 3KW Inverter का मूल्य कितना होता है?

A.3 किलोवाट इन्वर्टर का मूल्य ऑफ ग्रिड सिस्टम के लिए लगभग 40000 से लेकर 45000 रुपए तक का खर्च हो सकता है  एवं ऑन ग्रिड सिस्टम के लिए लगभग ₹35000 का खर्च हो सकता है |

Leave a Comment